न्यूज 18 इंडिया की रिपोर्ट्स के बाद अरावली की पहाड़ियों में अवैध खनन पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. संवाददाता भवानी की रिपोर्ट्स के बाद पुलिस ने अवैध खनन रोकने के लिए रास्ते ब्लॉक कर दिए हैं और मौके पर तैनात होकर हर संभव प्रयास कर रही है. हालांकि खनन माफिया भाग गए हैं, लेकिन पुलिस ने आगे अवैध खनन रोकने के लिए रास्ते बंद कर दिए हैं.शासन ने बैरिकेड तैयार किए हैं ताकि खनन माफिया अंदर न जा सकें. पुलिस की इंटेलिजेंस टीम भी तैनात की गई है. प्रशासन की इस मुस्तैदी से गांव वालों को उम्मीद है कि अवैध खनन पर रोक लगेगी और उन्हें धमकियों से राहत मिलेगी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

2 hours ago

