बीच सीरीज में शराब का हुआ जमकर इस्तेमाल, पकड़े गए इंग्लैंड के खिलाड़ी

1 hour ago

Last Updated:December 23, 2025, 15:52 IST

इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम के प्रबंध निदेशक रॉब की ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला के दौरे में समुद्र तट पर स्थित एक रिसॉर्ट में छुट्टियां मनाने के दौरान जमकर शराब का सेवन किया जिसका असर उनके प्रदर्शन पर पड़ा जिसकी जांच की जाएगी.

बीच सीरीज में शराब का हुआ जमकर इस्तेमाल, पकड़े गए इंग्लैंड के खिलाड़ीएशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर लगा जरूरत से ज्यादा शराब पीने का आरोप

नई दिल्ली. इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम के प्रबंध निदेशक रॉब की ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला के दौरे में समुद्र तट पर स्थित एक रिसॉर्ट में छुट्टियां मनाने के दौरान शराब के अत्यधिक सेवन की खबरें सामने आने के बाद वह इंग्लैंड टीम की शराब पीने की लत जांच करेंगे. इंग्लैंड का वर्तमान श्रृंखला में अभी तक प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और उसे तीनों टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा जिससे आस्ट्रेलिया ने एशेज को अपने पास बरकरार रखा.

इंग्लैंड पिछले 18 मैच से ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है. उसने ऑस्ट्रेलिया में अपनी आखिरी श्रृंखला 2010-11 में जीती थी. इंग्लैंड जब श्रृंखला में 0-2 से पीछे चल रहा था तब उसकी टीम ने दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच मिले ब्रेक के दौरान ब्रिस्बेन के उत्तर में स्थित शहर नूसा में एक रिसॉर्ट में चार रात बिताई थी यह हालांकि उसके कार्यक्रम का हिस्सा था.

शराब के चक्कर में हारी इंग्लैंड!

रॉब की ने कहा कि उन्हें इस ब्रेक से कोई समस्या नहीं है, लेकिन अगर उन्हें अत्यधिक भोग-विलास के सबूत मिलते हैं तो वह इसकी जांच करेंगे. उन्होंने कहा, अगर ऐसी बातें सामने आती हैं कि हमारे खिलाड़ियों ने अत्यधिक शराब पी, तो निश्चित रूप से हम इसकी जांच करेंगे क्योंकि  यह अस्वीकार्य है.  रॉब की ने कहा, किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन करने की मैं किसी भी स्तर पर उम्मीद नहीं कर सकता हूं और वहां जो कुछ हुआ अगर मैं उसकी जांच नहीं करता हूं तो यह गलती होगी लेकिन अब तक मैंने जो कुछ भी सुना है, उससे यही लगता है कि उनका व्यवहार बहुत अच्छा था.

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास यह पता लगाने के पर्याप्त तरीके हैं कि वास्तव में क्या हुआ था अब तक मैंने जो कुछ भी सुना है, उससे यही पता चलता है कि वे बैठे, दोपहर का भोजन किया, रात का खाना खाया, देर रात को बाहर नहीं गए, वगैरह-वगैरह उन्होंने थोड़ी-बहुत शराब भी पी मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है अगर बात इससे आगे बढ़ती है तो फिर जहां तक मेरा सवाल है यह एक मुद्दा बन जाएगा.

न्यूजीलैंड के खिलाफ भी आया था मामला 

रॉब की ने यह भी कहा कि उन्होंने पहले उन रिपोर्टों की जांच की थी जिनमें कहा गया था कि एशेज से पहले न्यूजीलैंड में एक मैच से पहले वाली रात को खिलाड़ियों को शराब पीते हुए देखा गया था.इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान हैरी ब्रूक और जैकब बेथेल का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर साझा किया गया था, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इसे एक नवंबर को तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले वेलिंगटन में बनाया गया था. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगा कि यह औपचारिक चेतावनी देने लायक था. मुझे लगता है कि यह अनौपचारिक चेतावनी देने लायक था. मुझे खिलाड़ियों का रात के खाने में एक गिलास वाइन पीने से कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन इससे कुछ भी ज्यादा हास्यास्पद होगा.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 23, 2025, 15:52 IST

homecricket

बीच सीरीज में शराब का हुआ जमकर इस्तेमाल, पकड़े गए इंग्लैंड के खिलाड़ी

Read Full Article at Source