शेख हसीना को बांग्लादेश भेजना चाहिए या नहीं? शशि थरूर ने दे दी अपनी राय

2 hours ago

Last Updated:December 25, 2025, 10:01 IST

Shashi Tharoor on Sheikh Hasina: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शेख हसीना को भारत में शरण देने को मानवीय कदम बताया है. उन्होंने कहा है कि शेख हसीना हमारी मेहमान हैं. सरकार कानूनी चीजों का अध्ययन कर इस बारे में उचित फैसला लेगी. लेकिन, इतना तय है कि हसीना हमारी मित्र हैं और उनका ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है.

शेख हसीना को बांग्लादेश भेजना चाहिए या नहीं? शशि थरूर ने दे दी अपनी रायकांग्रेस सांंसद शशि थरूर ने शेख हसीना को भारत में शरण को मेहमाननवाजी बताया है.

Shashi Tharoor on Sheikh Hasina: बांग्लादेश में जारी उपद्रव के बीच कांग्रेस के सीनियर नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने कहा है कि शेख हसीना को शरण देना मानवीय भावना से उठाया गया कदम है. बांग्लादेश की यूनुस सरकार लगातार भारत से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग कर रही है. इस बीच शशि थरूर का यह बयान एक तरह से यूसुफ और उनकी कट्टरपंथी सरकार को भारत का जवाब है. थरूर ने शेख हसीना को भारत में आश्रय देने को सही मानवीय भावना से प्रेरित कदम बताया है.

एक ऐसे व्यक्ति को वापस नहीं भेजा जा सकता जो कई वर्षों से भारत का अच्छा मित्र रहा हो. बहुत कम लोग ही कानूनी मुद्दों, संधि, संधि के दायित्वों और संधि में मौजूद अपवादों को समझते हैं. मैं इसे सरकार पर छोड़ देना चाहिए. वह उचित विचार-विमर्श कर फैसला लेगी. लेकिन मुझे लगता है कि हम एक अच्छे मित्र के प्रति मेहमाननवाजी दिखा रहे हैं ऐसे में उन्हें सुरक्षित रहने देना चाहिए. सरकार इन सभी मामलों का विस्तार से अध्ययन कर सही फैसला लेगी.

शशि थरूर ने घुसपैठ के मसले को भी उठाया

एक्स पर लगातार कई पोस्ट में शशि थरूर ने घुसपैठ के मसले को भी उठाया. उन्होंने अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए सीमाओं पर बेहतर नियंत्रण की वकालत की. थरूर का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद शेख हसीना भारत में शरण लिए हुए हैं. कांग्रेस नेता ने स्पष्ट किया कि भारत की यह मेहमाननवाजी एक पुराने मित्र देश की पूर्व नेता के प्रति मानवीय दृष्टिकोण का प्रतीक है. उन्होंने संधि संबंधी जटिल कानूनी पहलुओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन मामलों का फैसला सरकार को विस्तृत जांच के बाद ही करना चाहिए. थरूर ने किसी भी जल्दबाजी में निर्णय लेने के बजाय धैर्य और कानूनी प्रक्रिया का पालन करने पर जोर दिया.

दूसरे मुद्दे पर बोलते हुए थरूर ने अवैध प्रवास और सीमा सुरक्षा पर कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने कहा कि अगर अवैध अप्रवासी हमारे देश में आ रहे हैं, तो क्या यह हमारी विफलता नहीं है? क्या हमें अपनी सीमाओं को बेहतर तरीके से नियंत्रित नहीं करना चाहिए? वास्तव में, अगर कोई व्यक्ति अवैध रूप से देश में है या वीजा की अवधि से अधिक रह रहा है, तो सरकार को उन्हें निर्वासित करने का अधिकार है.

About the Author

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

First Published :

December 25, 2025, 09:55 IST

homenation

शेख हसीना को बांग्लादेश भेजना चाहिए या नहीं? शशि थरूर ने दे दी अपनी राय

Read Full Article at Source