Last Updated:December 20, 2025, 23:00 IST
केरल पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. (सांकेतिक तस्वीर)पलक्कड़/वालयार. केरल के पलक्कड़ जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां वालयार के पास भीड़ ने चोरी के शक में एक प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक सिर्फ नौकरी की तलाश में केरल आया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना ने एक बार फिर 2018 के मधु लिंचिंग केस की यादें ताजा कर दी हैं, जिससे पूरा राज्य सदमे में है.
मृतक की पहचान छत्तीसगढ़ के रहने वाले राम नारायण के रूप में हुई है. घटना अट्टापल्लम इलाके की है. वहां स्थानीय निवासियों के एक समूह ने राम नारायण पर चोरी का आरोप लगाया. इसके बाद भीड़ ने कानून अपने हाथ में ले लिया. लोगों ने उसे घेर लिया और बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. पिटाई इतनी बर्बर थी कि राम नारायण वहीं गिर पड़ा.
खून की उल्टियां और मौत
चश्मदीदों के मुताबिक, पिटाई के बाद राम नारायण की हालत बिगड़ गई. वह जमीन पर गिर गया और उसे खून की उल्टियां होने लगीं. इसके बाद स्थानीय लोग और पुलिस उसे आनन-फानन में पलक्कड़ जिला अस्पताल ले गए. वहां इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई. सबसे दुखद बात यह है कि तलाशी लेने पर उसके पास से कोई भी चोरी का सामान नहीं मिला. वह बेकसूर था.
पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा
पुलिस ने राम नारायण के शव का पोस्टमार्टम कराया है. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे. उसे बहुत बुरी तरह पीटा गया था, जिससे उसकी मौत हुई. पुलिस ने शुरुआत में 10 लोगों को हिरासत में लिया था. जांच के बाद 5 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम अनंतन, अनु, सी प्रसाद, सी मुरली और के बिबिन हैं.
मधु हत्याकांड की यादें ताजा
इस घटना ने केरल के लोगों को 2018 की उस काली रात की याद दिला दी है. तब पलक्कड़ के ही अट्टापदी में एक आदिवासी युवक मधु की भीड़ ने हत्या कर दी थी. उस पर भी चावल चुराने का आरोप लगाया गया था. राम नारायण की हत्या ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या भीड़ का इंसाफ कानून से बड़ा हो गया है?
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
Location :
Palakkad,Kerala
First Published :
December 20, 2025, 22:57 IST

10 hours ago
