Last Updated:December 21, 2025, 13:29 IST
Air India News: सर्दियों का मौसम आते ही रेल-रोड के साथ ही एयर ट्रैफिक भी चमरमरा गई है. घने कोहरे की वजह से दर्जनों विमान निर्धारित समय से देरी से टेकऑफ कर रहे हैं तो दर्जनों अन्य फ्लाइट्स को रद्द तक करना पड़ा है. अब फ्लाइट की सेवा बाधित होने का एक अलग मामला सामने आया है.
Air India News: मुंबई से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट पिछले 24 घंटे से भी ज्यादा समय से कोलकाता एयरपोर्ट पर मौजूद है. (फाइल फोटो/Reuters)Air India News: मौसम की मार कुछ ऐसी पड़ी है कि नॉर्थ और ईस्ट इंडिया के एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले सैकड़ों की संख्या में फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं. दर्जनों विमान लेट हैं तो दर्जनों अन्य को रद्द करना पड़ा है. एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी बेहद कम होने की वजह से विमानों के ऑपरेशन पर व्यापक प्रभाव पड़ा है. इस बीच, एक और खबर सामने आई है. एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 179 ने 20 दिसंबर 2025 को मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 से सैन फ्रांसिस्को के लिए उड़ान भरी थी. बीच रास्ते में विमान में सवार एक पैसेंजर की तबीयत अचानक से खराब हो गई. पायलट को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने विमान को कोलकाता की तरफ मोड़ दिया और फ्लाइट की आपात लैंडिंग कराई. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. बताया जा रहा कि एयर इंडिया का यह विमान पिछले 24 घंटे से भी ज्यादा समय से कोलकाता एयरपोर्ट पर ही खड़ा है. यह फ्लाइट कब टेकऑफ करेगी किसी को कुछ नहीं पता.
About the Author
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
December 21, 2025, 13:29 IST
कोलकाता में 24 घंटे से फंसा है एयर इंडिया का विमान, क्या है वजह?

1 hour ago
