Last Updated:December 21, 2025, 12:23 IST
दुनिया में तीन ऐसे बेहद खतरनाक स्थान हैं, जहां से आज तक कोई जिंदा वापस लौटकर नहीं आता है. ये तीन खतरनाक जगहों में एस जगह तो भारत में भी मौजूद है. यहां इंसानों का आना पूरी तरह वर्जित है. इनमें से एक अमेरिका में है, दूसरा भारत में और तीसरी जगह तो विषैले सांपों से भरी हुई है. आइए जानते हैं इन स्थानों के बारे में...

हाल ही में अमेरिका द्वारा कई देशों पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंध ने वैश्विक बहस छेड़ दी है. साथ ही, उन क्षेत्रों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जहां लोगों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित है. दुनिया चाहे कितनी भी बड़ी हो या कितने भी देश हों, कुछ जगहों पर जाना आज भी जान जोखिम में डालने जैसा है. वहां अगर आप जाते हैं तो इसकी कोई गारंटी नहीं है कि आप जिंदा वापस लौटकर आ जाएं. दुनिया में तीन ऐसे बेहद खतरनाक स्थान हैं, इनमें से एक अमेरिका में, दूसरा भारत में और तीसरा स्थान विषैले सांपों से भरा हुआ है. आइए जानते हैं इन तीन खतरनाक स्थानों के बारे में...

एरिया 51 (क्षेत्र 51) - संयुक्त राज्य अमेरिका के नेवादा राज्य में स्थित यह क्षेत्र दुनिया के सबसे गुप्त क्षेत्रों में से एक माना जाता है. आधिकारिक तौर पर यह एक सैन्य अड्डा है, लेकिन हमेशा से यह अफवाह फैली रही है कि यहां एलियंस रहते हैं. स्थानीय लोगों ने बार-बार इस क्षेत्र में यूएफओ (अमेरिकी विमान) देखने का दावा किया है. हालांकि, अमेरिकी सरकार इन आरोपों को नकारती है और कहती है कि राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से यह क्षेत्र आम जनता के लिए बंद है. बिना अनुमति के इस क्षेत्र में प्रवेश करने पर गंभीर कार्रवाई की जाएगी.

स्नेक आइलैंड - ब्राजील के तट पर स्थित स्नेक आइलैंड को दुनिया का सबसे खतरनाक द्वीप माना जाता है. यहां बड़ी संख्या में बेहद जहरीले सांप पाए जाते हैं. इस द्वीप पर मौजूद कुछ सांपों के जहर की एक बूंद भी जानलेवा हो सकती है. यही कारण है कि सरकार ने द्वीप पर मानव प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा रखा है. हालांकि, कुछ लोग अवैध रूप से प्रवेश करते हैं और सांपों और उनके जहर की तस्करी करते हैं.
Add News18 as
Preferred Source on Google

नॉर्थ सेंटिनल द्वीप - भारत के अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में स्थित यह द्वीप भी पूरी तरह से मानव-निरोधित है. 2001 की जनगणना के अनुसार, यहां केवल लगभग 40 आदिवासी लोग रहते हैं. इस जनजाति के लोग बाहरी लोगों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते. जो भी वहां जाता है, उसे तुरंत मार दिया जाता है. अतीत में, जब एक व्यक्ति ने धर्म का प्रचार करने के लिए इस द्वीप पर जाने का प्रयास किया, तो वहां के आदिवासियों ने उसे मार डाला. इसी कारण भारत सरकार ने इस द्वीप पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

1 hour ago
