ट्रंप की ग्रीनलैंड पर हरी झंडी, जल्द कर सकते हैं कब्जा, नियुक्त किया विशेष दूत

1 hour ago

World News In Hindi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर अपना कब्जा स्थापित करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हाल ही में  डेनमार्क के अधिकार क्षेत्र में स्थित रिसोर्सेज से भरपूर इस देश में उनकी नजर को लेकर यूरोपीय संघ की चिंता दूर हो गई थी, लेकिन अब ट्रंप ने लुइसियाना के गवर्नर जेफ लैंड्री को ग्रीनलैंड को विशेष दूत नियुक्त किया है, जिससे आर्कटिक क्षेत्र को अमेरिकी कंट्रोल में लाने का लंबे समय से चला आ रहा प्रयास अब एक्टिव हो चुका है. 

लुइसियाना के गवर्नर को बनाया डिप्लोमैट 

व्हाइट हाउस ने कहा कि लैंड्री एक स्वैच्छिक पद पर रहेंगे और उन्हें ग्रीनलैंड में अमेरिकी हितों को आगे बढ़ाने और द्वीप के भविष्य के बारे में हितधारकों से बातचीत करने का काम सौंपा जाएगा, हालांकि लैंड्री के पास आर्कटिक मामलों में कोई ऑफीशियल डिप्लोमैटिक बैकग्राउंड नहीं है और ग्रीनलैंड का प्रशासन करने वाले डेनमार्क से उनके कोई संबंध भी नहीं हैं, फिर भी उनका चुनाव पारंपरिक राजनयिक योग्यताओं के बदले राजनीतिक निष्ठा और विषय-वस्तु के प्रति झुकाव को दर्शाता है. 

ये भी पढ़ें- रूसी हथियार भेदेगा अंतिरक्ष का किला, एलन मस्क को टक्कर देगा पुतिन का ये एंटी सेटेलाइट वेपन; यूक्रेन को कैसे पहुंचेगा नुकसान? 

Add Zee News as a Preferred Source

ग्रीनलैंड चाहते हैं ट्रंप 

बता दें कि लैंड्री ने कई मौकों पर ट्रंप की ग्रीनलैंड को हासिल करने की इच्छा का समर्थन किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से इस विचार का समर्थन करते हुए लिखा है कि ट्रंप बिल्कुल सही हैं और  ग्रीनलैंड को अमेरिका में शामिल होना चाहिए. अपनी नियुक्ति के बाद उन्होंने दोहराया कि उनका पहला लक्षय ग्रीनलैंड को अमेरिका का हिस्सा बनाना है, जो इस प्रोजेक्ट के प्रति उनकी स्पष्ट वैचारिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है. 

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में एक और युवा नेता पर चली गोलियां, अटैक के दौरान मौजूद थी 'मिस्ट्री वुमन', क्या है हमले से कनेक्शन?

क्या है ग्रीनलैंड में खास

बता दें कि ग्रीनलैंड में तेल, नेचुरल गैस और दुर्लभ खनिजों के महत्वपूर्ण भंडार होने की संभावना है, जिनका अभी तक इस्तेमाल नहीं हुआ है. ये भंडार उन्नत विनिर्माण और डिफेंस टेक्नोलॉजी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. अमेरिका के सबसे बड़े ऊर्जा उत्पादक राज्यों में से एक लुइसियाना के गवर्नर के रूप में, लैंड्री ने अपतटीय ड्रिलिंग, पाइपलाइन विकास और पेट्रोकेमिकल सेक्टर की देखरेख की है और यहां तक कि सुदूर भारत को भी एनर्जी सप्लाई की है.   

Read Full Article at Source