ठंड और कोहरे के बीच एक नई आफत, IMD का अलर्ट, कोहरे से कश्मीर टू बिहार हाहाकार

2 hours ago

Aaj Ka Mausam: पूरा उत्तर भारत सर्दी की चपेट में है. पंजाब से लेकर बिहार-झारखंड तक कोहरे से हाहाकार मचा हुआ है. दिल्ली कड़ाके की सर्दी के साथ-साथ स्मॉग और धुंध की मार झेल रही है, तो एक्यूआई भी अलग चोट दे रहा है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में पंजाब से लेकर दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 3 से 5 डिग्री तक पारा गिरने की संभावना जताई है. वहीं, शीत दिवस की स्थिति की बात करें तो मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है. वहीं, उत्तर प्रदेश में भीषण शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है. वहीं, मौसम विभाग ने कोहरे से अभी राहत नहीं मिलने की संभावना जताई है.

मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों में शीत लहर, घने कोहरे और बारिश-बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. जम्मू-कश्मीर-लद्दाख में 23 और 27-28 दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जबकि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 22-28 दिसंबर को छिटपुट बारिश और बर्फबारी हो सकती है. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 27-28 दिसंबर को गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका है. वहीं, उत्तर-पश्चिमी हिस्से में 2 पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली में ठंड और भी बढ़ने की संभावना है.

घना से बहुत घना कोहरा का रेड और ऑरेंज अलर्ट

रेड अलर्ट (Very Dense Fog)

उत्तर प्रदेश में आगरा, बरेली, गौतम बुद्ध नगर, गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी के लिए कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली: सेंट्रल, ईस्ट, न्यू दिल्ली, नॉर्थ, नॉर्थ ईस्ट, नॉर्थ वेस्ट, शाहदरा, साउथ, साउथ ईस्ट, साउथ वेस्ट, वेस्ट दिल्ली में कोहरे का रेड अलर्ट है.

ऑरेंज अलर्ट (Dense Fog)

बिहार: अरवल, औरंगाबाद, बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गया, गोपालगंज, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पटना, रोहतास, समस्तीपुर, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान, वैशाली, पश्चिम चंपारण उत्तर प्रदेश: अलीगढ़, बदायूं, बलिया, बाराबंकी, बुलंदशहर, चंदौली, देवरिया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गाजियाबाद, गोंडा, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, कन्नौज, कासगंज, कुशीनगर, महाराजगंज, मैनपुरी, मथुरा, मिर्जापुर, पीलीभीत, रामपुर, संत कबीर नगर, भदोही, शाहजहांपुर, शामली, सीतापुर, उन्नाव. हरियाणा: भिवानी, फतेहाबाद, हिसार, जींद, सिरसा. पंजाब: अमृतसर, बठिंडा, फरीदकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर, गुरदासपुर, कपूरथला, मोगा, मुक्तसर, तरनतारन.

बहुत घना कोहरा (50 मीटर से कम विज़िबिलिटी) से लेकर घना कोहरा (50–199 मीटर विज़िबिलिटी) की संभावना

पारा और भी गिरेगा

मौसम ने बताया कि न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला अगले दो से तीन दिनों तक जारी रह सकता है. उत्तर-पश्चिम भारत यानी कि दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अगले 3 दिनों तक 3-5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट की संभावना है. उसके बाद 4 दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. पूर्वी भारत में भी अगले 2 दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है, मगर अगले 5 दिनों में हड्डी कंपाने वाली ठंड पड़ेगी. मध्य भारत में 24 घंटे स्थिर, फिर 2 डिग्री गिरावट. महाराष्ट्र में अगले 2 दिनों में 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है. वहीं, देश के बाकी हिस्सों में 7 दिनों तक कोई बड़ा बदलाव नहीं.

कोहरे और शीत दिवस की चेतावनी

मौसम विभाग ने घने कोहरे और शीत दिवस की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में 27 दिसंबर तक, उत्तर प्रदेश में 23-28 दिसंबर तक, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में 24-27 दिसंबर तक बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है. पश्चिम हिमालय क्षेत्र में 22-27 दिसंबर, बिहार-ओडिशा में 22-27 दिसंबर, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तर मध्य प्रदेश में 23 दिसंबर तक, पूर्वोत्तर भारत में 22-25 दिसंबर तक घना कोहरा रहेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22 दिसंबर को कोल्ड डे टू सीवियर कोल्ड डे, पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और झारखंड में 22 दिसंबर को कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. बिहार में 22-26 दिसंबर तक कोल्ड डे की आशंका है.

कड़ाके की ठंड के बीच आग तापते लोग.

शीत दिवस क्या होता है?

शीत दिवस (Cold Day) वह स्थिति है जब किसी इलाके में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से काफी कम रहता है और साथ में ठंडी हवाएं या कोहरा हो. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मैदानी इलाकों में शीत दिवस तब घोषित किया जाता है जब अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस से 6.4 डिग्री कम हो. अगर अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री या इससे ज्यादा कम हो तो इसे ‘सीवियर कोल्ड डे’ कहा जाता है.

पटना में ठंड-कोहरे का डबल अटैक

पटना सहित बिहार के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ेगी. सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है. न्यूनतम तापमान में गिरावट के चलते रातें ज्यादा सर्द रहेंगी. दिन के समय धूप निकलने से कुछ राहत मिलेगी, अगले दो दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है.

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी जारी

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में एक मजबूत और एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार बर्फबारी देखने को मिल रही है. मैदानी इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई, जबकि गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में भी पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी रह सकता है। मैदानों मे ठंडी हवाएं चलने के आसार हैं. इसकी वजह से मैदानी हिस्सों में कड़ाके की ठंड और भी बढ़ने की संभावना है, जबकि पहाड़ों में साल के अंत में सैलानियों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है.

Read Full Article at Source