Last Updated:December 23, 2025, 12:51 IST
Darbhanga Minor Girl Exploitation Case : दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र से सामने आया यह मामला न सिर्फ कानून, बल्कि समाज और आस्था से जुड़े संस्थानों पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है. मंदिर से जुड़े कथावाचक और महंत पर कुकांड करने के गंभीर आरोप लगे हैं जिसके बाद महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
दरभंगा के श्री राम जानकी मंदिर में कथावाचक श्रवण दास और महंत मौनी बाबा पर नाबालिग के शोषण का मामला दर्ज, पुलिस जांच जारी है.दरभंगा. पचाढ़ी छावनी के बलभद्रपुर स्थित श्री राम जानकी मंदिर से जुड़े कथावाचक श्रवण दास महाराज उर्फ श्रवण ठाकुर और मंदिर के महंत राम उदित दास उर्फ मौनी बाबा के खिलाफ नाबालिग लड़की के शोषण का मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता की मां के अनुसार, कथावाचक ने शादी का झांसा देकर करीब एक साल तक नाबालिग से दुष्कर्म किया. गर्भ ठहरने पर दो बार दवा देकर गर्भपात कराया गया, जिससे बच्ची की हालत गंभीर हो गई. इलाज के बाद जब सच्चाई सामने आई तो कथित तौर पर बंद कमरे में जबरन शादी कर मामले को दबाने की कोशिश की गई.
पूरा कांड समझिये
लहेरियासराय थाना क्षेत्र के श्री राम जानकी मंदिर, पचाढ़ी छावनी, बलभद्रपुर से जुड़े एक गंभीर मामले में महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. कथावाचक श्रवण दास महाराज उर्फ श्रवण ठाकुर और मंदिर के महंत राम उदित दास उर्फ मौनी बाबा के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है. पीड़िता की मां ने महिला थाना में दिए आवेदन में कहा है कि कथावाचक श्रवण दास ने उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा दिया और लगभग एक वर्ष तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. गर्भवती होने पर दो बार दवा खिलाकर गर्भपात कराया गया, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और लड़की की तबीयत गंभीर हो गई. बाद में परिजनों ने अस्पताल में इलाज कराया, जहां वह ठीक हुई.
कथावाचक पर गंभीर आरोप, महंत भी घिरे
बताया गया है कि कथावाचक ने पीड़िता के घर में ही किराए का कमरा ले रखा था.घर में कोई नहीं होने पर वह नाबालिग के साथ दुष्कर्म करता था. पीड़िता की मां का आरोप है कि जब इस घटना की जानकारी महंत मौनी बाबा को दी गई तो उन्होंने बालिग होने पर शादी कराने का आश्वासन दिया. इस बीच, बंद कमरे में कथावाचक श्रवण दास और नाबालिग लड़की की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. आरोप है कि 29 नवंबर 2024 को मौनी बाबा ने अपने भतीजे कथावाचक श्रवण दास की शादी बंद कमरे में करवा दी और परिजनों पर मामला दर्ज नहीं करने का दबाव बनाया.
बंद कमरे में शादी का वीडियो वायरल
आवेदन में यह भी आरोप है कि कथावाचक ने अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता की मां के अनुसार, 8–10 लोगों के साथ आकर धमकाया गया और केस न करने को कहा गया. SDPO सदर, राजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है.
नाबालिग शोषण केस में दो बड़े नाम आरोपी
इस पूरे प्रकरण ने धार्मिक आस्था की आड़ में होने वाले अपराधों को एक बार फिर उजागर कर दिया है. पुलिस जांच शुरू हो चुकी है और अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. अब देखना यह है कि कानून इस मामले में कितनी तेजी और सख्ती से आगे बढ़ता है, ताकि पीड़िता को न्याय मिले और ऐसे मामलों में समाज को एक स्पष्ट संदेश जाए.
About the Author
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
Location :
Darbhanga,Bihar
First Published :
December 23, 2025, 12:48 IST

1 hour ago
