पंजाब से चला था ट्रक, हरियाणा में फेल हो गई सारी प्लानिंग

2 hours ago

Last Updated:December 23, 2025, 12:34 IST

Haryana Illegal Liquor: हरियाणा के सोनीपत में आबकारी विभाग और क्राइम ब्रांच 1 ने मुरथल से ट्रक में छुपाई गई 1090 पेटियां रॉयल स्टैग और इंपिरियल ब्लू शराब बरामद की, चालक दीपक गिरफ्तार हुआ. अहम बात है कि ये शराब बिहार और झारखंड में सप्लाई होनी थी.

पंजाब से चला था ट्रक, हरियाणा में फेल हो गई सारी प्लानिंगशराब तस्करों ने अब बिहार और झारखंड में शराब तस्करी का नया पैंतरा अपनाया है.

सोनीपत. देश के जिन राज्यों में शराब पर पाबंदी है वहां पर शराब तस्कर शराब तस्करी के नए नए तरीकों से शराब तस्करी कर रहे हैं. एक ऐसा ही शराब तस्करी के तरीके को सोनीपत आबकारी विभाग और क्राइम ब्रांच 1 की टीम ने ध्वस्त किया है. पंजाब से राजस्थान नंबर एक ट्रक में चावलों के कट्टे के नीचे शराब छुपाकर बिहार और झारखंड में सप्लाई की जानी थी. लेकिन दोनों विभागों ने इसे सोनीपत के मुरथल से बरामद किया है.

दरअसल, शराब तस्करों ने अब बिहार और झारखंड में शराब तस्करी का नया पैंतरा अपनाया है. शराब तस्कर शराब की पत्तियां के ऊपर चावल के कट्टे रखकर पंजाब से बिहार और झारखंड या शराब सप्लाई करने निकले थे, लेकिन सोनीपत क्राइम ब्रांच और आबकारी विभाग ने इस ट्रक को मुरथल थाना क्षेत्र से पकड़ा है.

इस ट्रक में लगभग 1090 शराब की पेटियां थी, जोकि पंजाब में बिक्री हो सकती थी, लेकिन मोटा मुनाफा कमाने के लिए शराब तस्कर इसे बिहार और झारखंड भेज रहे थे.  क्राइम ब्रांच वन की टीम ने सोनीपत के गांव खेवड़ा का रहने वाला ट्रक चालक दीपक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है कि इस शराब तस्करी का सरगना कौन है.

क्राइम ब्रांच वन की टीम ने सोनीपत के गांव खेवड़ा का रहने वाला ट्रक चालक दीपक को गिरफ्तार कर लिया है.

आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि कल हमें सूचना मिली थी कि पंजाब से भरकर एक ट्रक बिहार और झारखंड की तरफ जा रहा है और यह सोनीपत से गुजर रहा है. सूचना पर हमने इस ट्रक को रुकवाया तो इसमें 1090 पेटियां रॉयल स्टैग और इंपिरियल ब्लू की बरामद हुई है. पंजाब से चलकर यह ट्रक झारखंड और बिहार जा रहा था. इसके चालक दीपक निवासी गांव खेवडा को भी गिरफ्तार किया गया है और क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले में दीपक से पूछताछ कर रही है.

About the Author

Vinod Kumar Katwal

Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K...और पढ़ें

Location :

Sonipat,Sonipat,Haryana

First Published :

December 23, 2025, 12:19 IST

homeharyana

पंजाब से चला था ट्रक, हरियाणा में फेल हो गई सारी प्लानिंग

Read Full Article at Source