Last Updated:December 20, 2025, 06:17 IST
आरोपी पायलट और घायल यात्री. फोटो- वायरल वीडियो ग्रैब.Delhi Airport News: दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर शुक्रवार को एक बड़ा विवाद सामने आया, जहां ऑफ-ड्यूटी एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट ने परिवार संग छुट्टी पर जा रहे एक यात्री के साथ मारपीट की. इस घटना के बाद एयरलाइन ने पायलट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. पीड़ित यात्री अनिकेत देवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी आपबीती साझा की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में चेहरे पर खून लगी तस्वीर और हमलावर पायलट की फोटो भी शेयर की. देवान ने बताया कि वे अपनी पत्नी, चार महीने के शिशु और सात साल की बेटी के साथ यात्रा कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि शिशू के स्टॉलर में होने के कारण एयरपोर्ट स्टाफ ने उन्हें स्टाफ वाली सिक्योरिटी चेक लेन का इस्तेमाल करने की अनुमति दी थी. देवान के अनुसार कुछ स्टाफ सदस्य उनकी लाइन के आगे कटिंग कर रहे थे. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो ऑफ-ड्यूटी कैप्टन विरेंद्र सेजवाल ने उनसे कहा कि क्या वे अनपढ़ हैं. आपको बोर्ड पर लिखा स्टाफ एंट्री का बोर्ड नहीं दिख रहा है.
इसके बाद कहासुनी शुरू हो गई फिर दोनों के बीच मारपीट होने लगी. देवान का आरोप है कि कैप्टन सेजवाल ने उन्हें मुक्का मारा, जिससे उनके चेहरे से खून बहने लगा. सबसे दुखद पहलू यह है कि यह घटना उनकी सात साल की बेटी के सामने हुई, जिसके कारण बच्ची अब भी ट्रॉमा में है और डरी हुई है. देवान ने पोस्ट में लिखा कि मेरी बेटी आज भी डरी-सहमी हुई है. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने घटना पर आधिकारिक बयान जारी किया है. एयरलाइन ने कहा कि वे दिल्ली एयरपोर्ट पर अपने एक कर्मचारी की हरकत से अवगत है. यह कर्मचारी दूसरी एयरलाइन की फ्लाइट में यात्री के रूप में यात्रा कर रहा था और एक अन्य यात्री से उसका विवाद हो गया.
बयान में कहा गया है कि हम इस तरह के व्यवहार की कड़ी निंदा करते हैं. संबंधित कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से आधिकारिक ड्यूटी से हटा दिया गया है और जांच पूरी होने तक निलंबित रखा गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
सूत्रों के मुताबिक घटना टर्मिनल-1 के सिक्योरिटी क्षेत्र के पास हुई. हमलावर पायलट बाद में इंडिगो की बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट में सवार हो गया. देवान ने अपनी पोस्ट में एक और गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि घटना के बाद उन पर दबाव डाला गया कि वे एक पत्र लिखें जिसमें कहा जाए कि वे इस मामले को आगे नहीं बढ़ाएंगे. उनके अनुसार या तो यह पत्र लिखो या फ्लाइट मिस करो और 1.2 लाख रुपये की छुट्टी बुकिंग बर्बाद करो. उन्होंने दिल्ली पुलिस से सवाल किया कि क्या वे वापस आने के बाद शिकायत दर्ज नहीं करा सकते? क्या दो दिन में सीसीटीवी फुटेज गायब हो जाएगी?
About the Author
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
First Published :
December 20, 2025, 06:17 IST

1 hour ago
