in Hindi LIVE: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है जो राजधानी में ट्रैफिक नियमों का मजाक बना रहा था. पुलिस ने इस सिंडिकेट के मास्टरमाइंड रिंकू राणा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग कमर्शियल गाड़ियों को ‘नो एंट्री’ के दौरान भी दिल्ली में घुसने का फर्जी पास बेचता था. पुलिस की छापेमारी में आरोपियों के पास से 31 लाख रुपये कैश और करोड़ों रुपये की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं. इसके अलावा 500 से ज्यादा फर्जी स्टिकर भी बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक रिंकू राणा का नेटवर्क बहुत शातिर तरीके से काम कर रहा था. वह गाड़ी मालिकों को एक खास तरह का स्टिकर या ‘मार्का’ बेचता था. इसके बदले हर महीने 2000 से 5000 रुपये वसूले जाते थे. यह स्टिकर लगाने के बाद ड्राइवरों को भरोसा दिलाया जाता था कि ट्रैफिक पुलिस उनका चालान नहीं काटेगी. जांच में पता चला कि यह पूरा खेल सोशल मीडिया के जरिए चल रहा था. सोनू शर्मा नाम का आरोपी व्हाट्सएप ग्रुप्स को मैनेज करता था. इन ग्रुप्स पर ड्राइवरों को बताया जाता था कि पुलिस की चेकिंग कहां चल रही है और कहां से निकलना सुरक्षित है.
उधर, कर्नाटक में कांग्रेस विधायक एच.ए. इकबाल हुसैन ने दावा किया है कि डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार 6 जनवरी को मुख्यमंत्री बन जाएंगे. रामनगर से विधायक हुसैन ने कहा कि सिद्धारमैया को अब कुर्सी खाली करनी चाहिए और शिवकुमार को मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि 99 फीसदी चांस है कि 6 जनवरी को बदलाव हो जाएगा. जब उनसे 6 जनवरी की अहमियत पूछी गई तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता. यह बस एक नंबर है और हर कोई इसी तारीख की बात कर रहा है. 6 या 9 जनवरी को यह बड़ा बदलाव हो सकता है. हुसैन लंबे समय से शिवकुमार को सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं.
December 13, 202516:00 IST
एसबीआई ने घटाईं ब्याज दरें, अगले हफ्ते से होंगी लागू
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने लोन से लेकर फिक्स्ड डिपॉजिट्स (एफडी) पर ब्याज दरों को घटा दिया है. नई दरें सोमवार से लागू होंगी. एसबीआई की ओर से यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जब इस महीने की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रेपो रेट को 25 आधार अंक 5.50 प्रतिशत से घटाकर 5.25 प्रतिशत कर दिया है. एसबीआई की ओर से मर्जिन कास्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (एमसीएलआर) को 5 आधार अंक या 0.05 प्रतिशत कम किया गया है. यह वह दर होती है, जिस आधार पर बैंक लोन की ब्याज दर तय करते हैं. इसके कम होने का असर सभी प्रकार के लोन की ब्याज दरों पर पड़ता है.
एसबीआई ने ओवरनाइट और एक महीने की एमसीएलआर दर को 7.90 प्रतिशत से घटाकर 7.85 प्रतिशत कर दिया है. तीन महीने के एमसीएलआर को 8.30 प्रतिशत से घटाकर 8.25 प्रतिशत कर दिया है. छह महीने के एमसीएलआर को 8.65 प्रतिशत से घटाकर 8.60 प्रतिशत कर दिया है. वहीं, बैंक ने एक और दो वर्षों के एमसीएलआर की दर को 8.75 प्रतिशत से घटाकर 8.70 प्रतिशत कर दिया गया है. वहीं, तीन वर्षों के लिए एमसीएलआर की दरों को 8.85 प्रतिशत से घटाकर 8.80 प्रतिशत कर दिया गया है.
December 13, 202515:10 IST
ब्रेकिंग न्यूज़ लाइव: मेसी इवेंट मामले में FIR दर्ज
कोलकाता: मेसी के कोलकाता इवेंट में हुई गड़बड़ी पर ADG(कानून-व्यवस्था) जावेद शमीम ने कहा, ‘अब हालात सामान्य हैं. दूसरा हिस्सा जांच का है; FIR दर्ज कर ली गई है, और मुख्य आयोजक को गिरफ्तार कर लिया गया है… मैं आपको बता रहा हूं, वे (आयोजक) वादा कर रहे हैं कि वे (फैंस को टिकट का पैसा) वापस करेंगे. हम देखेंगे कि यह कैसे किया जा सकता है.’
December 13, 202515:06 IST
अंडर-19 एशिया कप: श्रीलंका के सामने नहीं टिकी नेपाल, 8 विकेट से हारी
अंडर-19 एशिया कप में नेपाल क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका ने लो स्कोरिंग रहे इस मैच में एकतरफा जीत दर्ज की. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. सेठमिका सेनेविरत्ने की घातक गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने नेपाल को महज 28.5 ओवर में 82 रन पर समेट दिया. किब्रिन श्रेष्ठ 18 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. 9 बल्लेबाज दो अंकों में नहीं पहुंच सके. नेपाल का स्कोर और भी कम होता, अगर श्रीलंका की तरफ से अतिरिक्त के रूप में 19 रन खर्च नहीं किए गए होते. (IANS)
December 13, 202514:57 IST
कोलकाता मेसी इवेंट: फैंस ने स्टेडियम में की तोड़फोड़, ममता बनर्जी ने मांगी माफी
दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी अपने तीन दिवसीय भारत दौरे के पहले चरण में शनिवार को कोलकाता पहुंचे. साल्ट लेक स्टेडियम में उनका कार्यक्रम था. मेसी की झलक पाने के लिए स्टेडियम में हजारों फैंस ने घंटों इंतजार किया. मेसी 10 मिनट के लिए स्टेडियम में पहुंचे थे. स्टेडियम में मौजूद फैंस उन्हें देख नहीं पाए और उनके जाने के बाद भारी बवाल किया और स्टेडियम में तोड़फोड़ की. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कार्यक्रम के दौरान हुए कुप्रबंधन के लिए फैंस से माफी मांगी है. ममता बनर्जी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “आज साल्ट लेक स्टेडियम में जो कुप्रबंधन हुआ, उससे मैं बहुत परेशान और हैरान हूं. मैं हजारों खेल प्रेमियों और फैंस के साथ इवेंट में शामिल होने के लिए स्टेडियम जा रही थी. फैंस अपने पसंदीदा फुटबॉलर लियोनेल मेसी की एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हुए थे. मैं इस खराब घटना के लिए लियोनेल मेसी के साथ-साथ उनके फैंस और सभी खेल प्रेमियों से दिल से माफी मांगती हूं.”
December 13, 202513:56 IST
LIVE: राहुल गांधी लिखकर बताएं कि भारत उनके लिए क्या मायने रखता है: भाजपा सांसद विवेक ठाकुर
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें भारत के बारे में समझ नहीं है. अच्छा होगा कि वे भारत के बारे में एक लेख लिखें, जिससे हम लोग भारत के प्रति राहुल गांधी के नजरिए को समझ पाएं. भाजपा सांसद का यह बयान उस वक्त आया है जब वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में एक विशाल रैली करने जा रही है. इस रैली में इंडी अलायंस में शामिल राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की संभावना जताई गई है.
December 13, 202513:51 IST
LIVE: भारतीय सैन्य अकादमी में 157वीं पासिंग आउट परेड, 559 कैडेट्स बने सेना के अधिकारी
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के ऐतिहासिक ड्रिल स्क्वायर में शनिवार को 157वीं पासिंग आउट परेड का भव्य और भावनात्मक आयोजन किया गया. गौरव, परंपरा और सैन्य अनुशासन से ओत-प्रोत इस समारोह में देश-विदेश के 559 अधिकारी कैडेट्स को भारतीय सेना में कमीशन प्रदान किया गया. इस अवसर पर थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने परेड की समीक्षा की और नवनियुक्त अधिकारियों को राष्ट्र सेवा के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. यह परेड अकादमी के आदर्श वाक्य ‘वीरता और विवेक’ का जीवंत उदाहरण बनी. कठोर प्रशिक्षण, अनुशासन और अदम्य साहस से गुजरकर निकले युवा अधिकारियों ने कदमताल के साथ यह संदेश दिया कि वे देश की रक्षा के लिए हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं.
December 13, 202513:49 IST
LIVE: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला IAF का रिटायर्ड अफसर अरेस्ट
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि वह ऐसे इंसान थे, जिनकी सादगी ने हमें प्रेरित किया, उनकी ईमानदारी ने हमें जमीन से जोड़े रखा और उनका विजन आज भी हमें रास्ता दिखा रहा है. सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि आज मनोहर पर्रिकर की जयंती है और इस मौके पर मैं गोवा के लोगों और सरकार की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं. मुझे गर्व है कि लोग आज भी उनके शुरू किए गए कामों को याद करते हैं. हमने उनके कार्यकाल में शुरू की गई सभी योजनाओं को पूरा कर लिया है. पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर की जयंती पर उनके बेटे उत्पल पर्रिकर ने कहा कि मैं अपने दिल की भावनाओं और उनसे मिली सीख के बारे में सोचता हूं. उनकी छवि मेरे जीवन में प्यार का स्रोत रही है.
December 13, 202513:25 IST
LIVE: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला IAF का रिटायर्ड अफसर अरेस्ट
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: पाकिस्तान के जासूसी का खेल सामने आया है. असम पुलिस ने तेजपुर में एक सेवानिवृत्त भारतीय वायुसेना अधिकारी को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से संपर्क रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान कुलेंद्र शर्मा के रूप में हुई है, जो तेजपुर के पाटिया इलाके का रहने वाला है. वह भारतीय वायुसेना का सेवानिवृत्त अधिकारी है.
December 13, 202512:37 IST
LIVE: एनसीपी (अजित पवार गुट) ने की मौलाना मदनी की तारीफ, बोले- मुस्लिमों के साथ ज्यादती हो रही
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पार्टी एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता सैयद जलालुद्दीन ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी के ‘जिहाद’ वाले बयान पर प्रशंसा की है. एनसीपी (अजित पवार गुट) अल्पसंख्यक सेल के प्रमुख सैयद जलालुद्दीन ने कहा कि मौलाना ने बार-बार समुदाय की भावनाओं और दर्द को सामने रखा है. महमूद मदनी के ‘जिहाद’ वाले बयान पर पिछले दिनों राजनीतिक विवाद के बावजूद सैयद जलालुद्दीन ने कहा, ‘मैं मौलाना के बयान से पूरी तरह सहमत हूं. मौलाना ने बार-बार समुदाय की भावनाओं और दर्द को सामने रखा है और हम इसकी सराहना करते हैं. उन्होंने जो कहा है वह बिल्कुल सही है.’
December 13, 202510:27 IST
LIVE: दिल्ली में स्कूल फीस नियंत्रण कानून लागू - आशीष सूद
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने शुक्रवार को घोषणा की कि दिल्ली स्कूल शिक्षा (शुल्क निर्धारण एवं विनियमन में पारदर्शिता) अधिनियम–2025 और इससे संबंधित नियम अब तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं. शिक्षा विभाग अधिनियम व नियमों में निर्धारित सभी प्रक्रियाओं जैसे स्कूलों से फीस प्रस्तावों की जांच, अनुमतियां, रिपोर्टिंग और निगरानी को लागू करना शुरू करेगा. सूद ने कहा कि पिछली सरकारों ने इस महत्वपूर्ण मुद्दे को 27 वर्षों तक नज़रअंदाज़ किया, जबकि वर्तमान सरकार ने कुछ ही दिनों में यह ऐतिहासिक सुधार लागू कर दिया. उनके अनुसार, इतने कम समय में एक मजबूत और पारदर्शी कानून लागू करना दिल्ली प्रशासन की दक्षता और सुशासन का प्रमाण है.
December 13, 202510:26 IST
LIVE: मुंबई में 2024 में आवारा कुत्तों के काटने के 1.28 लाख मामले सामने आए: सरकार
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुंबई में वर्ष 2024 के दौरान कुत्तों के काटने के 1.28 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं, जिससे आम लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए संबंधित अधिकारियों ने आवारा कुत्तों की आबादी को नियंत्रित करने के लिए बंध्याकरण और टीकाकरण जैसे उपाय शुरू किए हैं. शिंदे ने यह जानकारी शुक्रवार को राज्य विधान परिषद में सदस्यों सुनील शिंदे, वसंत खंडेलवाल, संदीप जोशी और अन्य के सवालों के लिखित जवाब में दी. इन विधायकों ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अंतर्गत आने वाले इलाकों में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और नागपुर में भी इसी तरह की समस्या पर चिंता जताई थी. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि नागपुर में वर्ष 2024 में कुत्तों के काटने के 9,400 से अधिक मामले सामने आए.

2 hours ago
