हिंदू बहुल सीट पर BJP ने मुस्लिम को उतारा, मुमताज ने कांग्रेस को हरा चौंकाया

1 hour ago

Last Updated:December 13, 2025, 14:35 IST

Kerala Local Body Election Result: केरल के 1,199 स्थानीय निकायों के लिए हुए चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. केरल राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के आंकड़ों से पता चलता है कि एलडीएफ की तुलना में यूडीएफ अधिकतर ग्राम एवं ब्लॉक पंचायतों, नगरपालिकाओं और निगमों में आगे है. इस बीच कन्ननकुलंगरा वार्ड से भाजपा ने सबको चौंका दिया है. यहां से भाजपा ने मुस्लिम कैंडिडेट मुमताज को टिकट दिया था. उसने कांग्रेस को हरा दिया.

हिंदू बहुल सीट पर BJP ने मुस्लिम को उतारा, मुमताज ने कांग्रेस को हरा चौंकायाकेरल: त्रिशूर में भाजपा की बड़ी जीत, मुस्लिम महिला उम्मीदवार ने कांग्रेस को हराकर चौंकाया

Kerala Election Results: केरल लोकल बॉडी इलेक्शन में कई उठा-पटक देखने को मिल रहे हैं. केरल निकाय चुनाव में भाजपा ने मुस्लिम उम्मीदवार से कांग्रेस को हरवाकर बड़ा उलटफेर कर दिया है. जी हां, केरल में स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों के बीच कन्ननकुलंगरा वार्ड से भाजपा को चौंकाने वाली जीत मिली है. यह हिंदू बहुल वार्ड है. इस वार्ड में भारतीय जनता पार्टी की मुस्लिम उम्मीदवार मुमताज ने चुनाव जीतकर कांग्रेस से यह सीट छीन ली है. इस जीत को त्रिशूर नगर निगम में भाजपा की रणनीतिक बढ़त और नए सामाजिक समीकरणों के संकेत के रूप में देखा जा रहा है.

कन्ननकुलंगरा हिंदू बहुल वार्ड माना जाता है. ऐसे में यहां से भाजपा की मुस्लिम उम्मीदवार की जीत ने राजनीतिक हलकों में खास चर्चा पैदा कर दी है. खास बात यह भी रही कि इस चुनाव में त्रिशूर में भाजपा की ओर से मुमताज ही एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार थीं.

भाजपा की कट्टर वर्कर
मुमताज पिछले आठ वर्षों से भाजपा से जुड़ी हुई हैं. वह और उनका परिवार लंबे समय से पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक रहे हैं. बीते दो वर्षों के दौरान उन्हें पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा में भी जिम्मेदारी दी गई थी, जिसमें उनका कार्यक्षेत्र चेन्नई आधारित रहा.

कौन हैं भाजपा की मुममता?
पेशे से उद्यमी मुमताज त्रिशूर में एक पेट ग्रूमिंग शॉप चलाती हैं. उन्होंने अपनी जीत को अपने शहर की सेवा करने का अवसर बताया है. इससे पहले मुमताज ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास की सोच और दृष्टि ने उन्हें भाजपा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया था.

भाजपा की एक्टिव मेंबर हैं मुमताज
भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में मुमताज ने पार्टी के कई अभियानों और चुनाव प्रचार में भाग लिया है. अभिनेता से राजनेता बने सुरेश गोपी के नेतृत्व में हुए चुनाव अभियानों में भी वह सक्रिय रही हैं. कन्ननकुलंगरा वार्ड में मुमताज ने कांग्रेस उम्मीदवार सिंधु चक्कोलायिल को हराया.

महिलाओं ने किया कमाल
इस वर्ष त्रिशूर नगर निगम चुनावों में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी भी चर्चा में रही. कुल 28 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में थीं, जिससे स्थानीय राजनीति में महिलाओं की मजबूत मौजूदगी का संकेत मिला.

मुमताज ने क्या कहा?
उम्मीदवार चुने जाने के बाद मुमताज ने कहा था, ‘मैं पिछले आठ वर्षों से पार्टी के लिए काम कर रही हूं. पार्टी ने मुझ पर भरोसा किया क्योंकि उसे लगा कि मैं लोगों तक पहुंच सकती हूं. चाहे मेरा व्यवसाय हो या निजी जीवन, मैं समाज से सक्रिय रूप से जुड़ी रहती हूं.’

कब होगा शपथ ग्रहण
केरल में दो चरण में हुए 1,199 स्थानीय निकायों के चुनाव के लिए मतों की गिनती सुबह आठ बजे जारी है. पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई और फिर ईवीएम के जरिए डाले गए मतों की गिनती शुरू हुई. मतगणना 244 केंद्रों और 14 जिलाधिकारी कार्यालयों में जारी है. तिरुवनंतपुरम, पलक्कड़ और वडाकारा सहित कुछ मतगणना केंद्रों पर बूथ एजेंट और उम्मीदवारों को प्रवेश देने को लेकर कुछ समस्याएं सामने आईं. इन नतीजों से केरल में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतक दलों और गठबंधनों के प्रचार अभियान की दिशा तय होगी. चुने गए पंचायत सदस्यों और नगर पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे होगा.

About the Author

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

First Published :

December 13, 2025, 14:35 IST

homenation

हिंदू बहुल सीट पर BJP ने मुस्लिम को उतारा, मुमताज ने कांग्रेस को हरा चौंकाया

Read Full Article at Source