साबरमती के बाद तिहाड़, अनमोल की एंट्री से फिर बढ़ी जेल में गैंगवार की आहट

2 hours ago

Last Updated:December 13, 2025, 13:43 IST

Anmol Bishnoi Tihar News: तिहाड़ जेल वही जगह है, जहां कभी लॉरेंस बिश्नोई को 'सुरक्षित ठिकाना' माना जाता था. इसी जेल में रहते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश को अंजाम दिया था. मूसेवाला की हत्या की खबर भी पंजाब से फोन कर तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस को दी गई थी. अब एक बार फिर बिश्नोई गैंग का नाम तिहाड़ से जुड़ गया है, क्योंकि अनमोल बिश्नोई को यहां शिफ्ट किया गया है.

साबरमती के बाद तिहाड़, अनमोल की एंट्री से फिर बढ़ी जेल में गैंगवार की आहटदेश का कुख्यात गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई तिहाड़, जबकि उसका बड़ा भाई लॉरेंस साबरमती जेल में बंद है.

देश का कुख्यात गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई अब तिहाड़ सेंट्रल जेल में बंद है. वहीं उसका बड़ा भाई और गैंग का सरगना लॉरेंस बिश्नोई पिछले तीन साल से गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. अनमोल के तिहाड़ पहुंचते ही एक बार फिर देश की सबसे हाई-सिक्योरिटी जेल सुर्खियों में आ गई है और गैंगवार की आशंका को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

तिहाड़ जेल वही जगह है, जहां कभी लॉरेंस बिश्नोई को ‘सुरक्षित ठिकाना’ माना जाता था. इसी जेल में रहते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश को अंजाम दिया था. मूसेवाला की हत्या की खबर भी पंजाब से फोन कर तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस को दी गई थी. अब एक बार फिर बिश्नोई गैंग का नाम तिहाड़ से जुड़ गया है, क्योंकि अनमोल बिश्नोई को यहां शिफ्ट किया गया है.

अनमोल बिश्नोई को लेकर गृह मंत्रालय का क्या आदेश?

दरअसल, गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को सुरक्षा कारणों से अनमोल बिश्नोई को लेकर एक अहम आदेश जारी किया. भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), 2023 की धारा 303 के तहत यह आदेश दिया गया है कि अगले एक साल तक किसी भी राज्य की पुलिस या जांच एजेंसी अनमोल बिश्नोई को तिहाड़ जेल से बाहर फिजिकल कस्टडी में नहीं ले जा सकेगी. अगर किसी एजेंसी को पूछताछ करनी है, तो उसे तिहाड़ जेल के भीतर ही करनी होगी.

धारा 303 सरकार को यह अधिकार देती है कि वह किसी कैदी की सुरक्षा को देखते हुए उसकी जेल से बाहर आवाजाही या ट्रांसफर पर रोक लगा सके. इससे पहले यही आदेश लॉरेंस बिश्नोई के मामले में भी लागू किया गया था. लॉरेंस पिछले तीन साल से साबरमती जेल में बंद है और इस दौरान वह किसी भी राज्य की पुलिस कस्टडी में बाहर नहीं गया.

अनमोल बिश्नोई को किससे जान का खतरा?

अनमोल बिश्नोई ने पटियाला हाउस कोर्ट में दावा किया था कि उसे पाकिस्तान के गैंगस्टर और आतंकी शहजाद भट्टी से जान का खतरा है. इसी खतरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने अनमोल को हाई-सिक्योरिटी में रखने का फैसला किया है.

सूत्रों के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई के तिहाड़ पहुंचने के बाद जेल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. तिहाड़ जेल में पहले से ही कई बड़े और विरोधी गैंग्स के सदस्य बंद हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि अनमोल बिश्नोई इन गैंग्स के निशाने पर हो सकता है.

लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई के कई दुश्मन गैंग सक्रिय हैं, जिनमें नीरज बबानिया, बंबीहा गैंग, हिमांशु भाऊ गैंग, कौशल गैंग, जग्गू भगवानपुरिया गैंग और गोल्डी बराड़-रोहित गोदारा गैंग शामिल हैं. हाल के महीनों में गोल्डी बरार और रोहित गोदारा सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बिश्नोई गैंग को खुली धमकियां दे चुके हैं. जवाब में लॉरेंस गैंग की ओर से भी ऑडियो संदेश सामने आए हैं.

बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड जैसे मामलों के बाद बिश्नोई गैंग के भीतर भी दरार आई है. इसी साल की शुरुआत में लॉरेंस बिश्नोई और उसके करीबी गोल्डी बरार अलग हो गए थे, जिसके बाद दोनों गुट एक-दूसरे के दुश्मन बन गए. अब तक इनके बीच कई गैंगवार हो चुके हैं.

हाल ही में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी जीशान अख्तर ने विदेश से वीडियो जारी कर लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई को जान से मारने की धमकी दी थी. बताया जाता है कि जीशान पहले बिश्नोई गैंग से जुड़ा था, लेकिन अब वह गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग के साथ है. इसके अलावा पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी भी अनमोल और लॉरेंस को खुलेआम धमकियां दे चुका है, जबकि कभी वह लॉरेंस का करीबी माना जाता था.

गौरतलब है कि तिहाड़ जेल में पहले भी गैंगवार की घटनाएं हो चुकी हैं. साल 2023 में तिहाड़ के अंदर हुए गैंगवार में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया और प्रिंस तेवतिया की हत्या कर दी गई थी, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. अब अनमोल बिश्नोई के तिहाड़ पहुंचने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. सवाल यह है कि क्या तिहाड़ जेल से ही बिश्नोई गैंग की नई रणनीति तैयार होगी, या फिर दुश्मन गैंग्स के बीच टकराव की आंच जेल के अंदर तक पहुंचेगी. आने वाले दिन तिहाड़ जेल और सुरक्षा एजेंसियों के लिए बेहद अहम माने जा रहे हैं.

About the Author

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 13, 2025, 13:43 IST

homecrime

साबरमती के बाद तिहाड़, अनमोल की एंट्री से फिर बढ़ी जेल में गैंगवार की आहट

Read Full Article at Source