'मेस्सी से माफी मांगती हूं' कोलकाता में फुटबॉल फैंस के बवाल पर CM ममता नाराज

2 hours ago

Last Updated:December 13, 2025, 13:56 IST

Mamata Banerjee on Lionel Messi : कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में लियोनल मेस्सी के फैंस की भारी भीड़ और अव्यवस्था को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरी नाराज़गी और दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर इस पूरे घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी.

'मेस्सी से माफी मांगती हूं' कोलकाता में फुटबॉल फैंस के बवाल पर CM ममता नाराज

अर्जेंटीना के फुटबॉल लीजेंड लियोनल मेस्सी का भारत दौरा शुरू होते ही विवादों में घिर गया. कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ के पहले दिन का कार्यक्रम पूरी तरह से अफरा-तफरी में बदल गया. हजारों फैंस 4 हजार से 12 हजार रुपये तक के टिकट खरीदकर मेस्सी की एक झलक पाने आए थे. हालांकि अपने स्टार को न देख पाने से गुस्से में उबल पड़े. मेस्सी सिर्फ 10-15 मिनट ही स्टेडियम में रुके और जल्दी निकल गए. उनके जाते ही फैंस ने बोतलें फेंकनी शुरू कर दी. उन्होंने वहां लगाई कुर्सियां तोड़ दी, बैरिकेड्स गिराते हुए मैदान में कूद गए और आयोजकों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

लियोनल मेस्सी के फैंस की इस भारी भीड़ और अव्यवस्था को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरी नाराज़गी और दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इस पूरे घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी.

सीएम ममता ने क्या कहा?

ममता बनर्जी ने कहा कि वह खुद हजारों खेल प्रेमियों और फुटबॉल प्रशंसकों के साथ साल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं, जहां सभी अपने पसंदीदा फुटबॉलर लियोनल मेस्सी की एक झलक पाने को उत्साहित थे. लेकिन कार्यक्रम के दौरान जिस तरह की अव्यवस्था और कुप्रबंधन देखने को मिला, उससे वह बेहद आहत और स्तब्ध हैं.

मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में लियोनल मेस्सी के साथ-साथ सभी खेल प्रेमियों और उनके प्रशंसकों से दिल से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि यह घटना राज्य सरकार और आयोजन से जुड़े सभी लोगों के लिए शर्मनाक है और ऐसी स्थिति दोबारा नहीं होनी चाहिए.

जांच कमेटी का ऐलान

घटना की गंभीरता को देखते हुए ममता बनर्जी ने एक उच्चस्तरीय जांच समिति के गठन का भी ऐलान किया है. यह समिति रिटायर्ड जज जस्टिस आशिम कुमार रे की अध्यक्षता में बनाई गई है. समिति में राज्य के मुख्य सचिव के अलावा गृह और पहाड़ी मामलों के विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को सदस्य बनाया गया है.

यह जांच समिति पूरे मामले की विस्तार से जांच करेगी, यह तय करेगी कि अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार कौन था और भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि जिम्मेदारी तय की जाएगी और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

About the Author

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

December 13, 2025, 13:31 IST

homewest-bengal

'मेस्सी से माफी मांगती हूं' कोलकाता में फुटबॉल फैंस के बवाल पर CM ममता नाराज

Read Full Article at Source