Last Updated:December 16, 2025, 05:59 IST
CM Rekha Gupta AQI: दिल्ली में फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जैसे ही मंच पर पहुंचीं, तो स्टेडियम के एक हिस्से से अचानक 'AQI, AQI' के नारे गूंजने लगे. यह नजारा देखते ही देखते सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया.
लियोनेल मेसी के साथ जैसे ही सीएम रेखा गुप्ता मंच पर आईं, स्टेडियम के एक हिस्से से अचानक 'AQI, AQI' के नारे गूंजने लगे. दिल्ली की जहरीली हवा को लेकर आम लोगों का गुस्सा एक बार फिर फूटता दिखा. राजधानी में खतरनाक स्तर तक पहुंच चुके वायु प्रदूषण के बीच सोमवार को अरुण जेटली स्टेडियम में उस वक्त असहज स्थिति बन गई, जब फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी के स्वागत के लिए मंच पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पहुंचीं. जैसे ही सीएम गुप्ता मंच पर आईं, लोगों का गुस्सा हाई हो गया और स्टेडियम डियम के एक हिस्से से अचानक ‘AQI, AQI’ के नारे गूंजने लगे. यह नजारा देखते ही देखते सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया.
आम आदमी पार्टी ने इस मौके को तुरंत लपकते हुए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल से कहा गया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दुनिया के सामने एक बार फिर दिल्ली और देश की फजीहत करवाई. पोस्ट में लिखा गया कि जैसे ही सीएम मेसी से मिलने मंच पर पहुंचीं, दिल्ली वालों ने ‘AQI, AQI’ के नारे लगाकर प्रदूषण पर अपना गुस्सा जाहिर कर दिया. कांग्रेस ने भी इस घटना को लेकर तंज कसते हुए लिखा, ‘AQI-AQI, रेखा गुप्ता हाय-हाय’, और आरोप लगाया कि जनता ‘वोट चोरों’ को मुंह पर जवाब दे रही है.
• AQI-AQI
• रेखा गुप्ता हाय-हाय
दिल्ली के स्टेडियम में जैसे ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पहुंची, दिल्ली वाले ये नारे लगाने लगे।
वहीं आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मेसी के आने पर लोग ‘AQI, AQI’ बोल रहे थे, कुछ लोग यह भी कह रहे थे कि ‘ये क्यों आईं, रेखा गुप्ता क्यों आईं?’ उनका तंज था कि अब दिल्ली खुद बोलने लगी है- AQI और ‘ये क्यों आईं.’
Shame
अंतरराष्ट्रीय बेइज़्ज़ती 🙈
रेखा गुप्ता को देखते ही स्टेडियम में प्रदूषण से परेशान दिल्ली के लोग चीखे- AQI AQI AQI
वैसे प्रदूषण की भयावह स्थिति का असर अब अस्पतालों में साफ दिखने लगा है. सिर गंगाराम अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट पीडियाट्रिशियन डॉ. धीरन गुप्ता ने बताया कि इस बार बच्चों में सांस से जुड़ी बीमारियों के मामले बेहद गंभीर हैं और भर्ती की जरूरत पड़ रही है. उनके मुताबिक बच्चों में श्वसन रोगों के मामलों में करीब 90 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई है. उन्होंने कहा कि एयर प्यूरीफायर बच्चों के लिए व्यावहारिक समाधान नहीं हैं, क्योंकि बच्चे घर में एक कमरे तक सीमित नहीं रहते. उन्होंने लोगों को सुबह-सुबह बाहर निकलने से बचने और जरूरत पड़ने पर N95 मास्क पहनने की सलाह दी.
उधर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी स्थिति पर गंभीर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि यह बेहद चिंताजनक विषय है और दिल्ली सरकार व केंद्र सरकार को इसे संवेदनशील तरीके से लेना चाहिए. केजरीवाल का आरोप था कि राजधानी में लोग इतने ज्यादा प्रदूषण में जी रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा.
हालांकि केंद्र सरकार की ओर से भी प्रदूषण रोकथाम को लेकर गतिविधियां तेज हुई हैं. जब दिल्ली-एनसीआर गैस चैंबर बना हुआ है, उसी बीच केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने गाजियाबाद और नोएडा के एक्शन प्लान की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक की. यह एनसीआर के शहर-विशेष एक्शन प्लान की समीक्षा के लिए शुरू की गई बैठकों की श्रृंखला की पहली बैठक थी, जिसमें प्रदूषण पर लगाम लगाने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई.
कुल मिलाकर, एक ओर स्टेडियम में ‘AQI, AQI’ के नारे राजधानी के गुस्से की गूंज बने, तो दूसरी ओर अस्पतालों में बढ़ते मरीज और सियासी बयानबाजी यह दिखा रही है कि दिल्ली की जहरीली हवा अब सिर्फ पर्यावरण का मुद्दा नहीं रही, बल्कि यह जनता के जीवन, स्वास्थ्य और राजनीति… तीनों का सबसे बड़ा सवाल बन चुकी है.
About the Author
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 16, 2025, 05:59 IST

6 hours ago
