Last Updated:December 16, 2025, 10:27 IST
Himachal News: भारतीय टीम की कुल 6 खिलाड़ियों में से 3 खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश से थीं, होनहार छात्राओं ने चीन में शानदार प्रदर्शन किया, चीन से स्वदेश लौटने पर इन बेटियों का शिमला में भव्य स्वागत किया गया. तीनों खिलाड़ी शिमला जिले की रहने वाली हैं.
हिमाचल की 3 बेटियों ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर नाम किया रोशन, चीन में आयोजित अंडर-15 वर्ल्ड वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कियाशिमला. हिमाचल की 3 बेटियों ने एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. चीन में 9 से 13 दिसंबर तक आयोजित अंडर-15 वर्ल्ड वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भारत की ओर से खेलने वाली 6 सदस्यीय टीम में हिमाचल की 3 बेटियों ने हिस्सा लिया. टीम भले ही कोई पदक नहीं जीत पाई लेकिन इन तीनों ने अपने दमदार प्रदर्शन से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. सबसे खास बात तो ये है कि भारतीय टीम की 6 में से 3 खिलाड़ी हिमाचल की थीं.
दरअसल, शिमला जिला के जुब्बल के धार गांव की रहने वाली ख्याति धांटा, शिमला जिला के कोटखाई के पुड़ग गांव की प्रीति और सिरमौर जिले के राजगढ़ क्षेत्र की रिया ने इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.
चीन से स्वदेश लौटने पर सोमवार को शिमला स्थित स्कूल शिक्षा निदेशालय में इन तीनों छात्राओं के सम्मान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली मौजूद रहे. आशीष कोहली ने छात्राओं का स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. ये तीनों खिलाड़ी प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के ठाकुर रामलाल स्पोर्ट्स हॉस्टल, जुब्बल की छात्राएं हैं.
माता पिता रहे हैं खिलाड़ी
ख्याति धांटा ने News 18 से कहा कि वॉलीबॉल खेलने की प्रेरणा पिता और बुआ से मिली. ख्याति के पिता नेशनल और बुआ अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी रही हैं. उन्होंने कहा कि कोच ने खेल को सुधारने में बहुत मदद की, अब देश के लिए आगे खेलते रहना ही सपना है. प्रीति ने कहा कि उनके पिता ने हमेशा उन्हें खेलों के लिए प्रोत्साहित किया. उनके पिता बचपन से ही उन्हें अपने साथ खिलाते थे. रिया ने बताया कि उनके पिता भी खिलाड़ी रहे हैं और मां वॉलीबॉल के साथ खो-खो की खिलाड़ी रही हैं. उन्होंने कहा कि माता-पिता के सहयोग से इस मुकाम तक पहुंची हैं.
कड़ी मेहनत और लगन से ही सफलता मिलती है
तीनों खिलाड़ियों ने एक सुर में कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से ही सफलता मिलती है. साथ ही युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की. इस अवसर पर स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने कहा कि हिमाचल प्रदेश खेलों के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है, प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों की डाइट मनी 120 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये कर दी है. पिछले वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल के खिलाड़ियों ने 33 पदक जीते और इस वर्ष 40 से अधिक पदक जीतने का लक्ष्य रखा गया है. कोहली ने कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम हैं, खेलों से छात्र नशे और नकारात्मक प्रवृत्तियों से दूर रहते हैं और अनुशासन व सकारात्मक जीवन की ओर बढ़ते हैं.
एसडीपीओ संतोष चौहान को भी सम्मानित किया गया
निदेशक ने इस उपलब्धि के लिए स्पोर्ट्स हॉस्टल के संचालक बलवंत झोटा, समस्त हॉस्टल स्टाफ और सभी शारीरिक शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश खेलों के क्षेत्र में निरंतर सशक्त रूप से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने और खेल अधोसंरचना को आधुनिक, वैज्ञानिक और प्रोफेशनल स्वरूप देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है. इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में सेवाएं देने वाले एसडीपीओ संतोष चौहान को भी सम्मानित किया गया.
About the Author
Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K...और पढ़ें
Location :
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
December 16, 2025, 10:27 IST

6 hours ago
