क्या लूथरा ब्रदर्स के साथ होगा 'थर्ड डिग्री' वाला सलूक? एक्शन में गोवा पुलिस

3 hours ago

Last Updated:December 16, 2025, 16:06 IST

Luthra Brothers Arrest: गोवा पुलिस ने नाइट क्लब अग्निकांड के मुख्य आरोपी सौरभ और गौरव लूथरा को नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है. 6 दिसंबर को गोवा नाइटक्लब हादसे के बाद लूथरा ब्रदर्स भारत से भागकर थाईलैंड पहुंच गए थे. लूथरा ब्रदर्स को भारत लाने में सीबीआई और विदेश मंत्रालय ने अहम भूमिका अदा की. इंटरपोल की ब्लू कॉर्नर नोटिस के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने दोनों का पासपोर्ट रद्द कर दिया था. बीते 10 दिनों से लूथरा ब्रदर्स ने गोवा पुलिस के साथ-साथ भारतीय जांच एजेंसियों को खूब छकाया. क्या अब भारत में लूथरा ब्रदर्स के साथ 'थर्ड डिग्री' वाला सलूक किया जाएगा? क्या होता है पुलिस का थर्ड डिग्री वाला फॉर्मूला और क्या लूथरा ब्रदर्स पर यह फॉर्मूला आजमाया जाएगा?

क्या लूथरा ब्रदर्स के साथ होगा 'थर्ड डिग्री' वाला सलूक? एक्शन में गोवा पुलिसलूथरा ब्रदर्स को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Luthra Brothers Arrest: गोवा हादसे का आरोपी लूथरा ब्रदर्स भारत पहुंच गया है. नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटनेशनल एयरपोर्ट पर पैर रखते ही गोवा पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. अब गोवा पुलिस सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा से थाईलैंड भागने से लेकर ठहरने और पनाह देने वाले एक-एक आदमी का इतिहास खंगालेगी. गोवा नाइट क्लब अग्निकांड के मुख्य आरोपी और क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा से पूछताछ शुरू हो गई है. भारतीय जांच एजेंसियां और विदेश मंत्रालय की कूटनीति और कानूनी प्रयास के बाद दोनों भाई शिकंजे में आए. अब गोवा पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती इन दोनों से गोवा नाइट क्लब हादसे की सच्चाई बाहर निकलवाना है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि लूथरा ब्रदर्स ने जिस तरह से गोवा पुलिस को छकाया, क्या दोनों भाइयों के साथ ‘थर्ड डिग्री’ वाला सलूक तो नहीं होने वाला है? गोवा पुलिस लूथरा ब्रदर्स से एक-एक मौत का हिसाब कैसे लेगी?

पुलिस के जानकार बताते हैं कि लूथरा ब्रदर्स से पूछताछ के लिए गोवा पुलिस सख्त और व्यवस्थित तरीके का इस्तेमाल करेगी. हादसे के बाद भागने की योजना और इसमें मदद करने वाले लोग, पैसों का स्रोत और थाईलैंड में छिपने की जगहें पूछताछ के दौरान गोवा पुलिस फोकस करेगी. गोवा पुलिस पूरे नेटवर्क और साजिश को उजागर करने के लिए घटनास्थल पर दोनों भाइयों को लेकर जा सकती है. क्लब के अवैध निर्माण, अग्निशमन नियमों की अनदेखी और रिश्वतखोरी भी पूछताछ के केंद्र में रहेगा.

लूथरा ब्रदर्स के साथ भारत में क्या सलूक होगा?

गोवा पुलिस लूथरा ब्रदर्स के साथ पूछताछ में क्लब के पीछे के असली मालिकों और काले धन को ट्रैक करेगी. इसके साथ ही अग्निकांड के दौरान क्लब का अंदरूनी हाल, सुरक्षा इंतजामों की कमी और कर्मचारियों के बयान से लूथरा ब्रदर्स को बताया जाएगा. इसके साथ ही आपराधिक लापरवाही और मौतों के लिए सीधी जिम्मेदारी तय करना भी गोवा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होने वाली है. गोवा पुलिस लूथरा बंधुओं को उनके कर्मचारियों, अन्य आरोपियों और जब्त दस्तावेजों के साथ आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी.

लूथरा ब्रदर्स पर थर्ड डिग्री वाला फॉर्मूला भी आजमाया जाएगा?

गोवा पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है कि वह आरोपियों के झूठ को पकड़कर अपराध कबूल करवा पाती है कि नहीं. कानूनी जानकारों के मुताबिक अगर लूथरा ब्रदर्स पूछताछ में सहयोग नहीं करते हैं तो पुलिस कोर्ट से पॉलीग्राफ या नार्को एनालिसिस टेस्ट की इजाजत मांग सकती है. हालांकि, यह परीक्षण आरोपियों की सहमति के बिना नहीं किया जा सकता है.

गोवा पुलिस के पूछताछ में क्या-क्या सवाल होंगे?

गोवा पुलिस लूथरा बंधुओं से एक-एक करके उन तमाम लोगों की मौत का हिसाब मांगेगी, जो अग्निकांड में मारे गए थे. क्लब में अग्निशमन के पर्याप्त उपकरण क्यों नहीं थे? क्या उन्होंने जानबूझकर लापरवाही की? क्लब की क्षमता से ज्यादा लोग क्यों थे? क्या इससे अधिक मुनाफा कमाने का इरादा था? क्लब का कितना हिस्सा अवैध रूप से बनाया गया था, जिसके कारण आपातकालीन निकास बंद हो गए? लूथरा बंधुओं का अंडरवर्ल्ड से क्या कनेक्शन है और क्या उन्होंने किसी तरह के गैंगस्टर का पैसा क्लब में लगाया था? क्योंकि बिल्डर अमित गुप्ता, जिसकी दो साल पहले बुराड़ी में हत्या कर दी गई थी, उसका भाई अजय गुप्ता भी इस क्लब का पार्टनर है औऱ वह पहले ही गिरफ्तार हो चुका है.

गोवा नाइट क्लब हादसे में कितने लोगों की जान गईं?

गौरतलब है कि गोवा में लूथरा ब्रदर्स के क्लब में छह दिसंबर को आग लगने की घटना ने पूरे देश को हिला द‍िया था. इस घटना में 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. यह घटना रात लगभग 12 बजे के आस-पास हुई थी. गोवा के अरपोरा स्थित मशहूर नाइटक्लब Birch by Romeo Lane में भयावह अग्निकांड से पूरा देश स्तब्ध था. जब आग लगी थी तो उस समय इस क्लब में 100 से ज्यादा लोग मौज-मस्ती कर रहे थे. गोवा पुलिस की शुरुआती जांच में डांस फ्लोर के पास कुछ इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी और आग लगाने वाली जैसी चीजें फैल गईं, जिसके बाद आग लग गई.

अब गोवा पुलिस लूथा ब्रदर्स के साथ ‘थर्ड डिग्री’ वाला सलूक तो नहीं, लेकिन कड़ाई से पूछताछ जरूर करेगी. ‘थर्ड डिग्री’ का मतलब होता है कि पुलिस द्वारा उपयोग की जाने वाली शारीरिक क्रूरता और पूछताछ के दौरान पुलिस अधिकारी द्वारा दुर्व्यवहार, मनोवैज्ञानिक दबाव, नींद की कमी यानी सोने नहीं देना जैसा दुर्व्यवहार शामिल होता है. हांलाकि, किसी भी गिरफ्तार व्यक्ति या हिरासत में लिए शख्स को शारीरिक या मनोवैज्ञानिक तरीकों से किसी बात को कबूल करवाना, यातना देना, बंदी के साथ हिंसा और जबरदस्ती करना मानवाधिकारों और कानूनी सिद्धांतों का उल्लंघन माना गया है. क्योंकि लूथरा ब्रदर्स गोवा नाइटक्लब Birch by Romeo Lane के मालिक हैं, इसलिए उनके साथ पूछताछ कर गोवा पुलिस सच्चाई का पता लगाएगी.

About the Author

रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

December 16, 2025, 16:06 IST

homecrime

क्या लूथरा ब्रदर्स के साथ होगा 'थर्ड डिग्री' वाला सलूक? एक्शन में गोवा पुलिस

Read Full Article at Source