Last Updated:December 16, 2025, 17:57 IST
Noida Airport Link Expressway : नोएडा एयरपोर्ट को अब गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने की तैयारी है, जिसके बाद मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़ से जुड़ाव होना आसान हो जाएगा. इस एक्सप्रेसवे के लिए जमीन का अधिग्रहण करने की तैयारी भी पूरी हो चुकी है.
जेवर एयरपोर्ट से गंगा एक्सप्रेसवे तक लिंक रोड़ बनाने का प्रस्ताव है. नई दिल्ली. गौतमबुद्ध नगर के जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आसपास के जिलों से जोड़ने की भी तैयारियां चल रही हैं. अब इसे गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने की योजना बन चुकी है, जिससे मेरठ-हापुड़, बुलंदरशहर और संभल से एयरपोर्ट तक पहुंचना आसान हो जाएगा. इसके लिए 74 किलोमीटर से भी लंबा लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा. इस एक्सप्रेसवे को पूरा करने के लिए कई गांवों की जमीन भी खरीदी जाएगी. फिलहाल इसका सर्वे पूरा हो चुका है और जमीन खरीदने की प्रक्रिया भी जनवरी से शुरू हो जाएगी.
यूपी एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने नोएडा एयरपोर्ट को मेरठ से निकलने वाले गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने की तैयारी कर ली है. इसके लिए यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के 16 गांवों की 740 एकड़ जमीन को खरीदा जाएगा, जिसका सर्वे भी पूरा हो चुका है. 74.3 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए जमीन खरीदने की प्रक्रिया जनवरी से शुरू हो जाएगी और इस पर करीब 1,200 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
कहां से कहां तक जाएगा लिंक एक्सप्रेसवे
यह लिंक एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक जाने वाले गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा, जिसका 44.3 किलोमीटर हिस्सा बुलंदरशहर के सियाना क्षेत्र से शुरू होगा और 24.8 किलोमीटर हिस्सा यमुना एक्सप्रेसवे के सेक्टर 21 फिल्म सिटी के पास जुड़ेगा. इससे गंगाएक्सप्रेसवे के आसपास के तमाम जिलों हापुड़, बुलंदशहर और संभल से भी नोएडा एयरपोर्ट तक आना आसान हो जाएगा. इन जिलों के लोगों के लिए एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी और भी अच्छी हो जाएगी.
9 किलोमीटर की एलिवेटेड रोड
74 किलोमीटर के इस लिंक एक्सप्रेसवे का करीब 20 किलोमीटर हिस्सा यीडा क्षेत्र में है, जिसका 9 किलोमीटर का हिस्सा एलिवेटेड होगा और दोनों किनारों पर सर्विस रोड बनाई जाएगी, जिससे आसपास के लोगों की आवाजाही में सुविधा होगी. फिलहाल प्राधिकरण इसके लिए जमीन खरीदकर यूपीडा को सौंपने की तैयारी कर रहा है, क्योंकि यूपीडा ही इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा करेगा. इसके तैयार होने के बाद एयरपोर्ट के आसपास के जिलों को फायदा होगा.
56 गांव की जमीन पर बनेगा एक्सप्रेसवे
नोएडा एयरपोर्ट के इस लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण करीब 56 गांवों की जमीन पर किया जाएगा. इसमें गौतमबुद्धनगर जिले के 8 और बुलंदशहर जिले के 48 गांव शामिल हैं. इसमें से खुर्जा तहसील के 14 गांव शामिल हैं, जबकि बाकी बुलंदशहर, सियाना और शिकारपुर तहसील के होंगे. जमीन अधिग्रहण पूरा करने के बाद इस प्रोजेक्ट पर 4,000 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा.
About the Author
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 16, 2025, 17:57 IST

3 hours ago
