कोर्ट में हाथ जोड़ते नजर आए लूथरा ब्रदर्स, क्या कसेगा कानूनी शिकंजा

3 hours ago

Last Updated:December 16, 2025, 20:11 IST

Goa Night Club Fire News: गोवा नाइटक्लब अग्निकांड के मुख्य आरोपी सौरभ और गौरव लूथरा को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में एंट्री करते समय दोनों भाई हाथ जोड़कर माफी मांगते दिखे. हादसे में 25 लोगों की मौत हुई थी. अब सवाल है कि क्या कानून उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा.

कोर्ट में हाथ जोड़ते नजर आए लूथरा ब्रदर्स, क्या कसेगा कानूनी शिकंजागोवा नाइटक्लब अग्निकांड के आरोपी लूथरा ब्रदर्स पटियाला हाउस कोर्ट में पेश.

Goa Night Club Fire News: दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में गोवा नाइटक्लब अग्निकांड के मुख्य आरोपी सौरभ और गौरव लूथरा को पेश किया गया. कोर्ट परिसर में दाखिल होते समय लूथरा ब्रदर्स हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए. थरा बंधुओं को शाम 7:08 बजे पटियाला हाउस कोर्ट लाया गया है. उसे कोर्ट नंबर 18 में जज ट्विंकल चावला के समक्ष पेश किया गया. कोर्ट ने लूथरा बंधुओं की 2 दिन की ट्रांजिट रिमांड मंजूर कर दी. उनका यह दृश्य कैमरों में कैद हुआ और देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गया. सवाल यह है कि क्या यह माफी 25 लोगों की मौत के दर्द को कम कर सकती है?

6 दिसंबर को गोवा के एक नाइटक्लब में हुए भीषण अग्निकांड के बाद फरार हुए लूथरा ब्रदर्स को ट्रांजिट रिमांड के लिए दिल्ली पुलिस पटियाला हाउस कोर्ट लेकर पहुंची. हादसे के बाद देशभर में उठे सवालों और जांच एजेंसियों की सख्ती के बीच अब सबकी नजर इस बात पर है कि अदालत में आगे क्या रुख अपनाया जाएगा और कानूनी शिकंजा कितना कसता है.

क्या है गोवा नाइटक्लब अग्निकांड का मामला?

गोवा के उत्तरी हिस्से में अरपोरा गांव स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में 6 दिसंबर 2025 की रात करीब 11:45 बजे एक बॉलीवुड डांस पार्टी के दौरान अचानक आग लग गई. इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए.

जांच में सामने आया कि इंडोर फायरवर्क्स के कारण क्लब की छत में लगी लकड़ी की बीम्स में आग भड़की, जो कुछ ही मिनटों में पूरे क्लब में फैल गई. अधिकांश मौतें दम घुटने से हुईं, क्योंकि बेसमेंट में फंसे लोगों को बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिल पाया.

दोनों भाइयों पर गैर-इरादतन हत्या और लापरवाही के गंभीर आरोप हैं.

कैसे सामने आईं सुरक्षा की गंभीर खामियां?

जांच एजेंसियों के मुताबिक, क्लब के कंस्ट्रक्शन में कई गंभीर कमियां थीं. एंट्री और एग्जिट रास्ते बेहद संकरे थे. इमरजेंसी एग्जिट की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी. फायर सेफ्टी नियमों का उल्लंघन हुआ.

बेसमेंट में फंसे 21 स्टाफ मेंबर्स, जो ज्यादातर माइग्रेंट वर्कर्स थे, और चार पर्यटकों की जान चली गई. इन खामियों ने हादसे को और भयावह बना दिया.

लूथरा ब्रदर्स कौन हैं?

सौरभ और गौरव लूथरा बिर्च नाइट क्लब के मालिक हैं. घटना के बाद दोनों भाई अचानक गायब हो गए थे. जांच में सामने आया कि वे हादसे के तुरंत बाद थाईलैंड भाग गए. लूथरा ब्रदर्स, उनके बिजनेस पार्टनर, मैनेजर और कुछ कर्मचारी दिल्ली के रहने वाले हैं. इसी वजह से गोवा पुलिस के साथ-साथ दिल्ली पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है और दिल्ली में भी एक केस दर्ज किया गया है.

कैसे हुई थाईलैंड से गिरफ्तारी?

सूत्रों के अनुसार 9 दिसंबर को थाई अधिकारियों को जानकारी मिली कि जिन भाइयों को भारतीय एजेंसियां तलाश रही हैं, वे फुकेट में छिपे हुए हैं. भारतीय एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद थाई पुलिस ने होटलों पर निगरानी शुरू कर दी. 11 दिसंबर को जब दोनों भाई होटल से बाहर खाना खाने निकले, तो थाई इमिग्रेशन और पुलिस अधिकारियों ने उनकी पहचान और यात्रा से जुड़े दस्तावेज वेरिफाई किए और उन्हें हिरासत में ले लिया.

आग लगते समय ही बुक कर लिए थे टिकट?

जांच एजेंसियों के मुताबिक सौरभ और गौरव लूथरा ने थाईलैंड के लिए फ्लाइट टिकट उसी वक्त बुक किए थे, जब गोवा में फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने और लोगों को बचाने में जुटी थीं. अधिकारियों ने बताया कि दोनों ने 6 दिसंबर की रात 1:17 बजे ऑनलाइन ट्रैवल वेबसाइट पर लॉग इन किया था और सुबह 5:30 बजे इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली से फुकेट रवाना हो गए.

इंटरपोल और भारत वापसी

गोवा पुलिस ने विदेश मंत्रालय और CBI के जरिए इंटरपोल से मदद मांगी थी. इसके बाद लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया. थाईलैंड में हिरासत के बाद उन्हें भारत डिपोर्ट किया गया और दिल्ली पुलिस ने उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया.

क्या कसेगा अब कानूनी शिकंजा?

दोनों भाइयों पर गैर-इरादतन हत्या और लापरवाही के गंभीर आरोप हैं. अदालत में उनकी पेशी के बाद यह साफ हो जाएगा कि जांच किस दिशा में आगे बढ़ती है और जिम्मेदारी तय करने में कानून कितना सख्त रुख अपनाता है.

About the Author

Sumit Kumar

सुमित कुमार News18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. वे पिछले 3 साल से यहां सेंट्रल डेस्क टीम से जुड़े हुए हैं. उनके पास जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री है. News18 हिंदी में काम करने से पहले, उन्ह...और पढ़ें

First Published :

December 16, 2025, 19:47 IST

homenation

कोर्ट में हाथ जोड़ते नजर आए लूथरा ब्रदर्स, क्या कसेगा कानूनी शिकंजा

Read Full Article at Source