Last Updated:December 16, 2025, 19:29 IST
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम आदमी की सुविधा को बढ़ाते हुए ट्रैफिक चालान के भुगतान (Challan Payment) को और आसान कर दिया है. अब लोग घर बैठे ही Google Pay, PhonePe से चालान भर सकेंगे. इस पहल के लागू होने के बाद अब किसी भी UPI आधारित ऐप के माध्यम से आसानी से चालान भर सकेंगे. यह कदम Cashless भुगतान को बढ़ावा देने और पारदर्शिता को मजबूत करने के लिए उठाया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ एक MoU पर हस्ताक्षर किए हैं. जानिए इसके लागू होने के बाद आम आदमी कैसे चालान भर सकेगा?
अब घर बैठे ही भरें चालाननई दिल्ली. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस भी अब डिजिटल इंडिया की ओर कदम बढ़ा दिया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का सभी तरह का ट्रैफिक चालान अब यूपीआई यानी UPI ऐप पर होगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों की सुविधा को सुगम, आसान और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत कर दी है. अब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक चालान भुगतान प्रणाली को भारत बिल भुगतान प्रणाली (Bharat Bill Payment System- BBPS) के साथ जोड़ने की घोषणा की है. यह ऐतिहासिक निर्णय सभी BBPS सक्षम यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) प्लेटफार्मों पर चालान भुगतान को सुलभ बनाएगा.
क्या है नई पहल का मकसद?
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का यह कदम नकद रहित लेनदेन, भुगतान में पारदर्शिता और कुशल ट्रैफिक प्रशासन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. अब इससे आम लोगों को जिसका दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने चालान कर दिया है, उनको भुगतान में आसानी होगी. उनको अब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ऑफिस या थानों का चक्कर काटना नहीं पड़ेगा. वह अब घर बैठे ही ट्रैफिक चालान का भुगतान कर सकेंगे.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के चालान घर से ही भरें
अब यात्री किसी भी प्रमुख UPI एप्लीकेशन जैसे Google Pay, PhonePe आदि के जरिए अपने चालान का भुगतान सुरक्षित, सहज और तेज तरीके से कर पाएंगे. माना जा रहा है कि इससे रोज मर्मा भुगतानों की मात्रा बढ़ेगी, भुगतान का तेजी से निपटान होगा और खुद उपस्थित होकर यानी भौतिक भुगतान के तरीकों पर निर्भरता कम होगी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक मुख्यालय) सत्य वीर कटारा ने MoU पर हस्ताक्षर किए. अगले कुछ दिनों में अब औपचारिकताएं पूरी होने के बाद BBPS प्लेटफॉर्म के साथ यह सेवा शुरू कर दिया जाएगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का यह कदम केंद्र सरकार के ‘डिजिटल इंडिया’ विजन के अनुरूप है. यह तकनीक आधारित समाधानों के माध्यम से जनसेवा वितरण में सुधार लाने की पुलिस की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है.
About the Author
रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 16, 2025, 19:29 IST

2 hours ago
