आईपीएल नीलामी में खूब बरसा पैसा! देसी-विदेशी खिलाड़ियों पर कितना लगेगा टैक्स

2 hours ago

Last Updated:December 16, 2025, 20:54 IST

Tax on Ipl Fee : इनकम टैक्‍स कानून के तहत चाहे देसी खिलाड़ी हों या विदेशी, सभी इनकम टैक्‍स देना पड़ता है. आईपीएल से हुई मोटी कमाई पर भी टैक्‍स और टीडीएस का भुगतान करने के बाद ही खिलाड़ी के खाते में रकम जाती है.

आईपीएल नीलामी में खूब बरसा पैसा! देसी-विदेशी खिलाड़ियों पर कितना लगेगा टैक्सआईपीएल में देसी और विदेशी खिलाड़‍ियों पर टैक्‍स की गणना अलग-अलग होती है.

IPL Auction : साल 2026 में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज 16 दिसंबर को पूरी हो गई. आज के ऑक्‍शन में कोलकाता नाइड राइडर्स यानी केकेआर ने ऑस्‍ट्रलियाई खिलाड़ी कैमरन ग्रीन को सबसे महंगी बोली लगाकर खरीदा और उन्‍हें 25.20 करोड़ रुपये का ऑफर दिया. ग्रीन अब सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन चुके हैं. पिछले साल लखनऊ सुपर जायंट ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदकर इतिहास ही रच दिया था. इतनी मोटी कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ियों को असल में कितना पैसा मिलता है और उन्‍हें कितने रुपये का टैक्‍स चुकाना पड़ता है.

आईपीएल खिलाड़ियों पर नीलामी में मिलने वाली मोटी रकम पूरी की पूरी उनके खाते में नहीं जाती, बल्कि आपकी सैलरी की तरह ही टैक्‍स काटकर मिलती है. इसके अलावा उनकी कमाई पर स्‍लैब के हिसाब से इनकम टैक्‍स भी चुकाना पड़ता है. इस तरह, आईपीएल खिलाड़ियों की वास्‍तविक कमाई उन्‍हें मिलने वाली रकम से कहीं कम हो जाती है. एक बात और जाननी चाहिए कि इनकम टैक्‍स का नियम देसी और विदेशी खिलाड़ियों पर अलग-अलग लागू होता है.

किस कैटेगरी में आती है कमाई
सबसे पहले तो आपको यह बताते हैं कि खिलाड़ियों की कमाई जिसमें बीसीसीआई की ओर से मिलने वाली सैलरी और आईपीएल का ऑक्‍शन प्राइस शामिल होता है, उसे प्रोफेशनल इनकम माना जाता है. जाहिर है कि इस रकम को भुगतान करने से पहले बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी टीडीएस काटते हैं, जो 10 फीसदी होता है. इसका मतलब है कि अगर ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये ऑफर किए गए थे, तो फ्रेंचाइजी उन्‍हें 10 फीसदी यानी 2.70 करोड़ रुपये टीडीएस काटकर ही भुगतान की होगी.

भारतीय खिलाडि़यों पर कैसे लागू होगा नियम
आपको जानकर हैरानी होगी कि मैच फीस या आईपीएल नीलामी रकम पर 10 फीसदी टीडीएस काटने का प्रावधान सिर्फ भारतीय खिलाडि़यों पर लागू होता है. इनकम टैक्‍स कानून की धारा 194J के तहत उनकी कमाई पर 10 फीसदी टीडीएस पहले ही काट लिया जाता है. हालांकि, फाइनल टैक्‍स की गणना खिलाड़ी की सालाना इनकम और उनके स्‍लैब के हिसाब से लगाया जाता है. इस कमाई में आईपीएल की फीस और विज्ञापनों से होने वाली कमाई भी शामिल रहती है.

कैसे होती है टैक्‍स की गणना
नए टैक्‍स रिजीम में ही देखें तो 24 लाख रुपये से ज्‍यादा की कमाई पर 30 फीसदी टैक्‍स लगता है और इसी स्‍लैब में ज्‍यादातर खिलाड़ी आते हैं. हाई इनकम पर 10 से 37 फीसदी तक सरचार्ज भी लगाया जाता है. इस तरह आईपीएल खिलाडि़यों पर प्रभावी टैक्‍स 38.42 फीसदी हो जाता है. अगर ऋषभ पंत को मिले 27 करोड़ पर ही टैक्‍स की गणना करें तो पहले उन्‍होंने 2.70 करोड़ रुपये टीडीएस दिया. अब 23.30 करोड़ पर 38.42 फीसदी का टैक्‍स यानी करीब 8.95 करोड़ रुपये. अब इनकम टैक्‍स और टीडीएस को मिला दें तो कुल टैक्‍स हो जाएगा करीब 11.70 करोड़ रुपये.

About the Author

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 16, 2025, 20:36 IST

homebusiness

आईपीएल नीलामी में खूब बरसा पैसा! देसी-विदेशी खिलाड़ियों पर कितना लगेगा टैक्स

Read Full Article at Source