हवाई जहाज का फ्यूल क्यों बन गया तस्करी का सोना? करोड़ों के खेल का चौंकाने वाला

3 hours ago

Last Updated:December 16, 2025, 15:51 IST

Aviation Turbine Fuel Smuggling: अहमदाबाद में ATF चोरी का मामला सिर्फ 780 लीटर ईंधन तक सीमित नहीं है. जिस एविएशन टर्बाइन फ्यूल से हवाई जहाज उड़ते हैं, वही ईंधन ऊंची कीमत और इंडस्ट्रियल डिमांड के चलते तस्करों का पसंदीदा बन गया है. सप्लाई चेन की कमजोरियां इस काले कारोबार को बढ़ावा दे रही हैं. आइए इस खबर में पढ़ते हैं इसके बारे में डिटेल में.

हवाई जहाज का फ्यूल क्यों बन गया तस्करी का सोना? करोड़ों के खेल का चौंकाने वालाअहमदाबाद में ATF चोरी का मामला सिर्फ 780 लीटर ईंधन तक सीमित नहीं है. (फोटो Shutterstock)

नई दिल्ली: हवाई जहाज को उड़ाने के लिए एक स्पेशल फ्यूल की जरूरत होती है. इस स्पेशल फ्यूल को एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) कहते हैं. इस ATF की चोरी का बड़ा मामला सामने आया है. अहमदाबाद के मेघाणीनगर स्थित कार्गो डिपो के पीछे खड़े एक टैंकर से ATF की चोरी भले छोटा लगे, लेकिन इसकी परतें खोलें तो एक गहरी और ऑर्गेनाइज साजिश की झलक मिलती है. Zone-4 लोकल क्राइम ब्रांच ने सोमवार शाम दो आरोपियों को रंगेहाथों पकड़कर 780 लीटर ATF बरामद किया. इसकी कीमत करीब 60 हजार रुपए बताई जा रही है.

यह कोई आम ईंधन नहीं है. यही ATF वह फ्यूल है जिसकी बदौलत हवाई जहाज हजारों फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरते हैं. लेकिन सवाल यह है कि इतना संवेदनशील और नियंत्रित ईंधन तस्करों के निशाने पर क्यों रहता है? अहमदाबाद का यह मामला दरअसल देशभर में फैले ATF चोरी और ब्लैक मार्केट नेटवर्क की एक कड़ी भर है.

ATF क्या है और क्यों है इतना कीमती?

ATF यानी एविएशन टर्बाइन फ्यूल एक अत्यधिक शुद्ध केरोसिन-आधारित ईंधन है, जिसे खास तौर पर जेट इंजन के लिए तैयार किया जाता है. इसकी गुणवत्ता और स्थिरता बेहद अहम होती है. क्योंकि इसमें थोड़ी सी गड़बड़ी भी विमान सुरक्षा को खतरे में डाल सकती है. भारत में एयरलाइंस को ATF करीब 90 से 110 रुपए प्रति लीटर की थोक दर पर मिलता है. यही ऊंची कीमत इसे तस्करों के लिए ‘हाई-वैल्यू टारगेट’ बना देती है.

ATF की तस्करी क्यों होती है?

ATF की चोरी और तस्करी के पीछे सबसे बड़ा कारण मुनाफा है. इसकी रासायनिक संरचना मिनरल टर्पेंटाइन ऑयल (MTO) से काफी मिलती-जुलती है. इसका इस्तेमाल पेंट, इंक और केमिकल इंडस्ट्री में होता है. चोरी का ATF जब MTO या इंडस्ट्रियल सॉल्वेंट के नाम पर बेचा जाता है, तो कीमत अचानक गिरकर 30 से 50 रुपए प्रति लीटर रह जाती है. यानी एक ही ईंधन पर दोगुने से ज्यादा का अंतर. और यही अंतर तस्करों की कमाई बनता है.

चोरी कैसे होती है? सप्लाई चेन की कमजोर कड़ी

ATF की तस्करी अकसर एयरपोर्ट तक पहुंचने वाली सप्लाई चेन से ही होती है. अहमदाबाद मामले में भी आरोपी टैंकर के पिछले हिस्से में पाइप डालकर फ्यूल निकालते पाए गए.

एयरपोर्ट जाने वाले टैंकरों से ईंधन की सिफोनिंग. डुप्लीकेट चाबियों से टैंकर खोलना. नकली डिप रॉड से डिलीवरी माप में हेराफेरी. GPS ट्रैकिंग में छेड़छाड़. खाली जगहों पर खड़े टैंकर सबसे आसान टारगेट.

एक-एक टैंकर से रोजाना हजारों लीटर ATF निकाला जा सकता है. इससे महीनेभर में करोड़ों का नुकसान होता है.

इंडस्ट्री में डिमांड कैसे बढ़ाती है तस्करी?

पेंट, इंक और केमिकल फैक्ट्रियों को बड़ी मात्रा में सॉल्वेंट चाहिए होता है. जब उन्हें सस्ता विकल्प मिलता है, तो चोरी का ATF आसानी से खप जाता है. पुराने मामलों में इसे डीजल या केरोसिन में मिलाकर ट्रैक्टर और जनरेटर के लिए भी बेचा गया है.

अहमदाबाद केस क्या इशारा करता है?

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी मेघाणीनगर के ही रहने वाले हैं. लोडिंग रिक्शा, प्लास्टिक कंटेनर और पाइप की बरामदगी बताती है कि यह कोई अचानक किया गया अपराध नहीं, बल्कि पहले से तय तरीका था. जांच अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या ये लोग किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा हैं.

पहले सामने आ चुके हैं बड़े मामले (नंबरिंग)

दिल्ली (2025): 72,000 लीटर ATF बरामद, 3 साल से चल रहा रैकेट. मासिक नुकसान: करीब 1.62 करोड़ रुपए. अन्य शहर: मथुरा, अहमदाबाद जैसे औद्योगिक और एयरपोर्ट हब. पैटर्न: सप्लाई चेन से चोरी और इंडस्ट्रियल यूज में खपत.

ATF की तस्करी सिर्फ चोरी नहीं बल्कि एविएशन सुरक्षा, सरकारी राजस्व और औद्योगिक ईमानदारी से जुड़ा गंभीर मुद्दा है. जब तक सप्लाई चेन की निगरानी और जवाबदेही सख्त नहीं होगी, तब तक जिस ईंधन से विमान उड़ते हैं वही तस्करों के धंधे को उड़ान देता रहेगा.

About the Author

Sumit Kumar

सुमित कुमार News18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. वे पिछले 3 साल से यहां सेंट्रल डेस्क टीम से जुड़े हुए हैं. उनके पास जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री है. News18 हिंदी में काम करने से पहले, उन्ह...और पढ़ें

First Published :

December 16, 2025, 15:51 IST

homenation

हवाई जहाज का फ्यूल क्यों बन गया तस्करी का सोना? करोड़ों के खेल का चौंकाने वाला

Read Full Article at Source