आनंद विहार से भुवनेश्‍वर, पुरी जाने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी, देखें लिस्‍ट

3 hours ago

Last Updated:December 16, 2025, 14:39 IST

इंटरलाकिंग के काम के चलते दिल्ली से ओडिशा की ओर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इसमें आनंद विहार टर्मिनल और पुरी के बीच चलने वाली ट्रेनें सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. भारतीय रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए पहले से योजना बनानी चाहिए.

आनंद विहार से भुवनेश्‍वर, पुरी जाने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी, देखें लिस्‍ट21 दिसंबर से बदलेगा ट्रेनों का शेड्यूल.

नई दिल्ली. इंटरलाकिंग के काम के चलते दिल्ली से ओडिशा की ओर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इसमें आनंद विहार टर्मिनल और पुरी के बीच चलने वाली ट्रेनें सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. भारतीय रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए पहले से योजना बनानी चाहिए. भारतीय रेलवे ने इनका शेड्यूल जारी कर दिया है.

उत्‍तर रेलवे के प्रयागराज डिवीजन गाड़ी संख्या 12876 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस को 21 और 23 दिसंबर को आनंद विहार से 180 मिनट (3 घंटे) देरी से चलाया जाएगा.  वहीं 26 दिसंबर को यह ट्रेन 90 मिनट देरी से रवाना होगी.  इसी रूट की वापसी ट्रेन गाड़ी संख्या 12815 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 24 दिसंबर 2025 को पुरी से 300 मिनट (5 घंटे) देरी से चलेगी.

राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें भी प्रभावित हैं. गाड़ी संख्या 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 22 दिसंबर को भुवनेश्वर से 240 मिनट (4 घंटे) देरी से रवाना होगी. गाड़ी संख्या 22812 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 22 दिसंबर को नई दिल्ली से 60 मिनट देरी से चलेगी. गाड़ी संख्या 22811 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 24 दिसंबर को 240 मिनट और 28 दिसंबर को 120 मिनट देरी से भुवनेश्वर से रवाना होगी. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जरूर चेक करें. जिससे परेशानी से बचें.

ट्रेन में कोचों की संख्‍या बढ़ाई गयी

त्योहारों और छुट्टियों में बढ़ते यात्री भार को देखते हुए शकूरबस्ती-जैसलमेर-शकूरबस्ती रेलसेवा में अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं. गाड़ी संख्या 12249/12250 में शकूरबस्ती से 17 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक और जैसलमेर से 18 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक एक थर्ड एसी और दो स्लीपर क्लास कोच अस्थाई रूप से बढ़ाए जा रहे हैं. इससे यात्रियों को सीट मिलने में आसानी होगी और वेटिंग की समस्या कम होगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि यह व्यवस्था यात्रियों की सुविधा के लिए की गई है, जो यात्री इन ट्रेनों से सफर कर रहे हैं कि उनको असानी से सीट मिलेगी. उन्‍हें वेटिंग में सफर नहीं करना पड़ेगा. जरूरत पड़ने पर ट्रेनों संख्‍या और बढ़ाई जा सकती है.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

December 16, 2025, 14:39 IST

homebusiness

आनंद विहार से भुवनेश्‍वर, पुरी जाने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी, देखें लिस्‍ट

Read Full Article at Source