Last Updated:December 16, 2025, 09:30 IST
Online Bride Cyber Crime News: लुटेरी दुल्हन की कहानियां तो आपने बहुत सुनी होगी, पर दुल्हन के नाम दोस्त को ठगने का मामला आपने नहीं सुना होगा. वो भी एक तो नहीं कई दोस्तों को चूना लगाया. मामला गुजरात के सबरकांडा जिले का है. यहां पर एक दोस्त ने ही कई जिगरी दोस्तों ठग लिया.
लड़की बनकर कई दोस्तों के साथ की साबइर ठगी.अहमदाबाद. लुटेरी दुल्हन की कहानियां तो आपने बहुत सुनी होगी, पर दुल्हन के नाम दोस्त को ठगने का मामला आपने नहीं सुना होगा. वो भी एक तो नहीं कई दोस्तों को चूना लगाया. मामला गुजरात के सबरकांडा जिले का है. यहां पर एक दोस्त ने ही कई जिगरी दोस्तों को शादी करवाने का झांसा देकर ऑनलाइन लड़कियों से दोस्ती कराई, पर स्वयं बात करता रहा. फिर सभी साइबर ठगी का शिकार बनाया है. मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गुजरात के साबरकांठा जिले दोस्ती का इस्तेमाल करके अपने ही सिंगल दोस्तों को ऑनलाइन दुल्हन का झांसा देकर ठग लिया. यह साइबर ठगी का अपने आप में अनोखा मामला है. आरोपी अंकुश पटेल खुद अविवाहित है. कुछ साल पहले वह एक लड़की से प्यार करता था और शादी करना चाहता था. घर खरीदने और शादी के लिए उसने काफी पैसे खर्च किए, लेकिन रिश्ता टूट गया और कर्ज में डूब गया. इसे निराशा से परेशान होकर उसने अपने दोस्तो को ठगने की साजिश रची. उसे पता था कि उसके कई दोस्त सालों से शादी की तलाश में हैं.
क्या है मामला
एक 35 साल के व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत की कि उसका दोस्त अंकुश ने उसे व्हाट्सएप पर ‘किंजल पटेल’ नाम की लड़की से मिलवाया. किंजल ने अपनी फोटो भेजीं और बातचीत आगे बढ़ी. लड़की ने बताया कि उसका परिवार शादी के लिए राजी हो गया है. धीरे-धीरे किंजल ने व्यक्तिगत और परिवार की जरूरतों के नाम पर पैसे मांगने शुरू कर दिया. शादी का भरोसा देकर पीड़ित ने दो साल में करीब 5 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए. खास बात यह रही कि लड़की बार-बार मिलने से बचती रही. स्वास्थ्य और अन्य समस्याओं का बहाना बनाती.
कितने लोगों को ठगा गया
एक दिन पीड़ित ने बैंक ट्रांजेक्शन चेक किए तो पता चला कि पैसे उसके दोस्त अंकुश के पिता के अकाउंट में गए हैं. उसने को पकड़ा तो उसने कबूल कर लिया कि वह खुद किंजल बनकर चैट कर रहा था. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अंकुश ने ऐसे ही कम से कम 10 दोस्तों को ठगा है. वह फेक महिला प्रोफाइल बनाकर सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स पर शादी का लालच देता था.
किसने की शिकायत
हर पीड़ित से 1 से 4 लाख रुपए तक ठगे गए. आर्थिक तंगी से जूझ रहे अंकुश ने ये पैसे अपने कर्ज चुकाने में लगाए. सामना होने पर अंकुश ने एक पीड़ित को 1 लाख रुपए किश्तों में लौटाए, लेकिन बाकी 4 लाख नहीं दिए. अन्य पीड़ितों ने भी पैसे नहीं लौटने की शिकायत की. मुख्य पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन पर संपर्क किया और बाद में साबरकांठा साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
क्या दर्ज हुआ है मामला
पुलिस ने ठगी और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है. डिजिटल सबूत, बैंक ट्रांजेक्शन और सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच चल रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जब और पीड़ित सामने आएंगे और कुल ठगी की रकम का पता चलेगा. यह मामला साइबर ठगी का नया तरीका दिखाता है, जहां दोस्ती का भरोसा ही हथियार बना. पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि ऑनलाइन रिश्तों में सावधानी बरतें और पैसे भेजने से पहले अच्छी तरह जांच करें.
About the Author
Sharad Pandeyविशेष संवाददाता
करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज...और पढ़ें
Location :
Ahmadabad,Ahmadabad,Gujarat
First Published :
December 16, 2025, 09:30 IST

7 hours ago
