BJP को 2 दिन में मिली डबल खुशखबरी, हर जगह विपक्ष धुआं-धुआं, जानिए कैसे

2 hours ago

Last Updated:December 23, 2025, 10:17 IST

Goa Zilla Panchayat Election Result: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के बाद अब गोवा से भी भाजपा को खुशखबरी मिली है. गोवा पंचायत चुनाव में भाजपा-एमजीपी गठबंधन ने बड़ी जीत दर्ज की है. पीएम मोदी और प्रमोद सावंत ने गोवा के मतदाताओं को धन्यवाद दिया. गोवा पंचायत चुनाव में भी विपक्ष कमजोर रहा है.

BJP को 2 दिन में मिली डबल खुशखबरी, हर जगह विपक्ष धुआं-धुआं, जानिए कैसेगोवा में जिला पंचायत चुनाव 2025 में भाजपा ने बाजी मारी है.

बिहार चुनाव के बाद भी भाजपा को लगातार खुशखबरी मिल रही है. महाराष्ट्र हो या गोवा, महज दो दिनों की भीतर दोनों जगह भाजपा को खुशखबरी मिली है. जी हां, महाराष्ट्र निकाय चुनाव के बाद अब गोवा पंचायत चुनाव में भी भाजपा ने जीत का परचम लहरा दिया है. महाराष्ट्र लोकल बॉडी इलेक्शन में सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बनने के अगले ही दिन भाजपा ने गोवा पंचायत चुनाव में जीत का झंडा गाड़ दिया. गोवा जिला पंचायत चुनावों के नतीजे सोमवार को घोषित किए गए. इन नतीजों में भारतीय जनता पार्टी-महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (भाजपा-एमजीपी) गठबंधन को ज्यादातर सीट पर जीत मिली है. दिलचस्प है कि दोनों जगह भाजपा की आंधी में विपक्ष धुआं-धुआं हो गया.

दरअसल, गोवा पंचायत चुनाव के लिए बीस दिसंबर को मतदान हुआ था. राज्य की 50 जिला परिषद सीट में से इन भाजपा गठबंधन को 30 से अधिक सीट पर जीत हासिल हुई, जबकि कांग्रेस ने 10 सीट, आम आदमी पार्टी और रिवोल्यूश्नरी गोअन्स पार्टी को एक-एक सीट पर जीत मिली. चार निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी रहे. भाजपा गठबंधन की सीटों के आगे-पीछे भी कांग्रेस नहीं दिखी. इस जीत के बाद पीएम मोदी ने गोवा के मतदाताओं को धन्यवाद दिया.

महाराष्ट्र निकाय चुनाव में क्या हुआ?
महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने रविवार को 288 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव में शानदार जीत हासिल करते हुए इन स्थानीय निकायों में अध्यक्ष के 207 पदों पर कब्जा जमा लिया. विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) 44 सीट ही हासिल कर सकी.

क्या रहा रिजल्ट?
राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने रात में अंतिम आंकड़े साझा किए. एसईसी के अनुसार, भाजपा ने नगर निगम अध्यक्ष के 117 पद जीते, शिवसेना ने 53 और राकांपा ने 37 पद जीते. वहीं, एमवीए के घटक दल कांग्रेस को 28, राकांपा (एसपी) को सात और शिवसेना (उबाठा) ने अध्यक्ष के नौ पदों पर जीत दर्ज की. राज्य निवार्चन आयोग के अनुसार, पंजीकृत अन्य पार्टियों ने चार सीट हासिल की, गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत दलों ने नगर अध्यक्ष के 28 पदों पर जीत दर्ज की. पांच सीट निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गई.

पीएम मोदी ने क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘गोवा सुशासन का प्रतीक है. गोवा प्रगतिशील राजनीति का प्रतीक है. जिला पंचायत चुनावों में भाजपा-एमजीपी (राजग) परिवार को इतना मजबूत समर्थन देने के लिए मैं गोवा के अपने सभी बहनों और भाइयों को धन्यवाद देता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘इससे गोवा के विकास के हमारे प्रयासों को और अधिक बल मिलेगा. हम इस खूबसूरत राज्य के लोगों के सपनों और आकांक्षाओं को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारे मेहनती राजग कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर पर सराहनीय काम किया है, जिसके कारण यह परिणाम प्राप्त हुआ है.’ इससे पहले, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में राज्य के लोगों को भाजपा पर भरोसा जताने और पार्टी को शानदार जीत दिलाने के लिए धन्यवाद दिया़

About the Author

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

First Published :

December 23, 2025, 10:17 IST

homenation

BJP को 2 दिन में मिली डबल खुशखबरी, हर जगह विपक्ष धुआं-धुआं, जानिए कैसे

Read Full Article at Source