Last Updated:December 22, 2025, 12:37 IST
English premier league: मॉर्गन रोजर्स के दो गोल से एस्टल विला ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1 से हराया, ईपीएल में तीसरे स्थान पर पहुंचा, आर्सेनल से तीन अंक पीछे है. यूनाइटेड सातवें स्थान पर.
मॉर्गन रोजर्समैनचेस्टर: मॉर्गन रोजर्स के दो गोल की मदद से एस्टल विला ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1 से हराकर खुद को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के खिताब की दौड़ में बनाए रखा.
एस्टन विला की यह सभी प्रतियोगिताओं में लगातार दसवीं जीत है. वह ईपीएल की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है और शीर्ष पर काबिज आर्सेनल से केवल तीन अंक पीछे है.
रोजर्स ने अपना पहला गोल 45वें और दूसरा गोल 57वें मिनट में किया. यूनाइटेड के लिए एकमात्र गोल मैथियस कुन्हा ने किया. इस तरह से एस्टन विला का शानदार प्रदर्शन जारी रहा, उसने लीग में अपने पिछले 12 मैचों में से 11 में जीत हासिल की.
यह हार यूनाइटेड के लिए एक और झटका है. वह अपने पिछले आठ मैचों में से केवल दो में जीत हासिल कर पाया है और वह तालिका में सातवें स्थान पर है.
About the Author
अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 22, 2025, 12:37 IST

1 hour ago
