Last Updated:December 22, 2025, 13:28 IST
Goa Zilla Panchayat Election Results 2025 LIVE Updates: गोवा में जिला पंचायत चुनाव 2025 के लिए वोटों की गिनती जारी है. यहां बीजेपी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए. वहीं कांग्रेस और र...और पढ़ें

गोवा में जिला पंचायत चुनाव 2025 के लिए वोटों की गिनती जारी है.
Goa Zilla Panchayat Election Results 2025 LIVE Updates: गोवा में जिला पंचायत चुनाव 2025 के लिए वोटों की गिनती जारी है और शुरुआती रुझान सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पक्ष में दिख रहे हैं. बीजेपी ने यहां 5 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस और रिवोल्यूशनरी गोअंस पार्टी को एक-एक सीट पर जीत मिली है.
राज्य की कुल 50 सीटों के लिए हुए इस चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) सहित कई दलों के कुल 226 उम्मीदवार मैदान में थे. इन चुनावों के नतीजों को 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक समीकरण तय करने वाला माना जा रहा है.
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, गोवा में इस बार 70.81 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. लगभग आठ लाख मतदाताओं में से बड़ी संख्या में लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान राज्यभर के 1,284 बूथों पर कराया गया.
December 22, 202513:23 IST
Goa Zilla Panchayat Election Results LIVE Updates: कांग्रेस ने जीती कोला जिला पंचायत सीट, कैलंगुट में भी बढ़त
गोवा जिला पंचायत चुनाव रिजल्ट: कांग्रेस उम्मीदवार सुमित्रा पागी ने गोवा में कोला जिला पंचायत सीट जीत ली है. वहीं नॉर्थ गोवा जिले की कैलंगुट जिला पंचायत सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार कारमेलिना फर्नांडिस आगे चल रही हैं. दूसरी तरफ साउथ गोवा जिले की राइया जिला पंचायत सीट पर गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) की उम्मीदवार इनासीना पिंटो आगे चल रही हैं.
December 22, 202512:56 IST
Goa Zilla Panchayat Election Results LIVE Updates: कांग्रेस-RGP ने जीती एक-एक सीट, AAP का नहीं खुला खाता
गोवा में जिला पंचायत चुनाव के लिए वोटों की गिनती जोरों पर है. शुरुआती नतीजों में कांग्रेस ने एक सीट जीतकर खाता खोला है, जबकि क्षेत्रीय दल रिवोल्यूशनरी गोअंस पार्टी (RGP) ने भी एक सीट पर सफलता हासिल की है. आम आदमी पार्टी (AAP), गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) और निर्दलीय उम्मीदवार अभी तक कोई सीट नहीं जीत पाए हैं.
इस चुनाव में भाजपा ने 40, कांग्रेस ने 36, AAP ने 42 और GFP ने 9 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. कुल 226 उम्मीदवारों में 62 निर्दलीय थे. हालांकि AAP यहां अब तक खाता भी नहीं खोल पाई है.
December 22, 202512:30 IST
Goa Zilla Panchayat Election Results LIVE Updates: गोवा जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी का दबदबा, 5 सीटों पर मिली जीत
उसगांव-गंजेम सीट से भाजपा की समीक्षा नाइक ने बड़ी जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस की मनीषा उसगांवकर को 2,932 वोटों से हराया. वहीं संक्वाले जिला पंचायत में भाजपा के सुनील गावस 4,476 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार वसंत नाइक 2,491 वोटों के साथ पीछे हैं. शेल्डेम सीट से भाजपा के शिधार्थ देसाई ने जीत हासिल की. उनके खिलाफ आप के जेम्स मैक्सी फर्नांडिस, निर्दलीय जॉन मार्शल लुइस बारेट्टो, रामानंद आनंद नाइक और कांग्रेस के रोसारियो मारियानो फर्नांडिस मैदान में थे.
वहीं लातंबरसेम सीट से भाजपा के पद्माकर अर्जुन मलिक ने जीत दर्ज की. यह सीट उत्तर गोवा की हाई वोटिंग वाली क्षेत्रों में से एक थी. इसके अलावा भाजपा के नमदेव बाबल चारी ने होंडा सीट जीती, जबकि दावोरलिम में कांग्रेस के फ्लोरियानो फर्नांडिस ने जीत हासिल की. रिवोना में गोवा फॉरवर्ड पार्टी की साहिदन्या संतोष गावकर आगे चल रही हैं.
December 22, 202512:15 IST
Goa Zilla Panchayat Election Results LIVE Updates: गोवा के लिए कितने अहम ये जिला पंचायत चुनाव
गोवा के ये जिला पंचायत चुनाव राज्य की राजनीति में महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. जिला पंचायतें स्थानीय विकास, पंचायती राज और ग्रामीण योजनाओं के लिए अहम हैं. बीजेपी सत्ता में होने के कारण विकास कार्यों को भुनाने की कोशिश कर रही है, जबकि कांग्रेस-जीएफपी गठबंधन और आप राज्य सरकार की कमियों को मुद्दा बना रहे हैं. एमजीपी जैसे क्षेत्रीय दल भी अपनी जगह बनाने की कोशिश में हैं. निर्दलीय उम्मीदवारों की अच्छी-खासी संख्या से कई सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला.
Location :
Panaji,North Goa,Goa
First Published :
December 22, 2025, 12:12 IST

2 hours ago
