Last Updated:November 12, 2025, 16:10 IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 नवंबर को लाल किला के निकट हुए विस्फोट में घायल लोगों से बुधवार को एलएनजेपी अस्पताल में मुलाकात की. उन्होंने 'एक्स' पर खुद इसकी जानकारी दी.

पीएम मोदी ने लिखा, "दिल्ली में हुए बम विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने एलएनजेपी अस्पताल गया. सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं." पीएम मोदी ने यहां तक कहा कि इस धमाके की साज़िश रचने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा!

एलएनजेपी अस्पताल में तथा इसके आसपास भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अधिकारियों ने बताया कि भूटान से वापस आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए सीधे एलएनजेपी अस्पताल गये.

अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी ने घायलों से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने बताया कि अस्पताल के अधिकारियों और डॉक्टरों ने उन्हें घायलों के बारे में जानकारी दी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

1 month ago
