Last Updated:December 22, 2025, 08:24 IST
Ranchi Police News : रांची में पुलिस की एक सकारात्मक पहल ने दर्जनों लोगों के चेहरों पर खोई हुई मुस्कान लौटा दी. ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत रांची पुलिस ने महीनों और वर्षों से गुम मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंपा. यह पहल न सिर्फ तकनीकी दक्षता (Technical Proficiency) का उदाहरण है, बल्कि आम लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा भी मजबूत करती है.
रांची पुलिस ऑपरेशन मुस्कान से जगन्नाथपुर में 50 गुम मोबाइल बरामद.रांची. अपना खोया हुआ और चोरी गया मोबाइल पाकर लोगों की खुशी देखते ही बन रही थी. लोग पुलिस की तारीफों के पुल बांध रहे थे और अपनी मु्स्कान से रांची पुलिस पर पूरा भरोसा होने का विश्वास व्यक्त कर रहे थे. ऐसा इसलिए क्योंकि इनमें से कई लोगों ने अपने गुम मोबाइल की वापसी की उम्मीद तक छोड़ दी थी. मगर अब जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से गुम हुए मोबाइल फोन रांची पुलिस ने बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिए हैं. इस मौके पर सिटी एसपी सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. किसी का फोन एक साल पहले तो किसी का दो साल पहले खो गया था, लेकिन पुलिस की तकनीकी जांच और सतत प्रयासों ने यह संभव कर दिखाया.
बरामद कर बांटे गए ये मोबाइल जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से गुम हुए थे. रांची पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत करीब 50 मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे हैं. पुलिस की पहल से आई मुस्कान रांची में पुलिस के इस कदम से लोगों के चेहरे पर मुस्कान आई है, क्योंकि गुम हुए मोबाइलों को उनके मालिकों को वापस किया गया है. यह कदम पुलिस द्वारा उठाया गया है. लोगों का कहना है कि उनके गुम हुए मोबाइल का वापस मिलना किसी आश्चर्य से कम नहीं है, क्योंकि उन्होंने इसे लेकर अपनी उम्मीद छोड़ दी थी. किसी का एक साल पहले तो किसी का दो साल पहले मोबाइल गुम हुआ था.
मोबाइल वापसी की कहानियां
दरअसल, आज के डिजिटल युग में मोबाइल सिर्फ एक उपकरण नहीं, बल्कि व्यक्ति की निजी और जरूरी जानकारियों का भंडार होता है. ऐसे में मोबाइल की वापसी किसी बड़ी राहत से कम नहीं.मामले की जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि किस तरह उनका मोबाइल गुम हुआ था और किस तरह उन्हें मोबाइल मिला. एक हर्षा नामक युवती ने बताया कि उसके 4 मोबाइल गुम हुए थे लेकिन पहली बार कोई मोबाइल उन्हें वापस मिला है.
रांचीके सिटी एसपी पारस राणा के नेतृत्व में रांची पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से गुम हुए 50 मोबाइल बरामद कर मालिकों को लौटाए, लोगों में खुशी और भरोसा बढ़ा.
सिटी एसपी का बयान
रांचीके सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग इलाकों से गुम हुए करीब 50 मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत मोबाइल की बरामदगी की है. तकनीकी विश्लेषण के आधार पर मोबाइल की लोकेशन की जानकारी लेने के बाद पुलिस की अलग-अलग टीमों को इसे बरामद करने की जिम्मेदारी दी गई थी. उन्होंने बताया कि पूरी तरह जांच-पड़ताल और गुम हुए मोबाइल धारक से उपलब्ध कराए गए कागजात और तकनीकी जांच के बाद मोबाइल लोगों को दिया गया है.
मोबाइल की महत्वपूर्ण भूमिका
वर्तमान समय में मोबाइल हर किसी के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसमें कई दस्तावेज और कई पर्सनल जानकारियां होती हैं. ऐसे में अगर मोबाइल गुम हो जाए तो चेहरे की मुस्कान गायब होना स्वाभाविक है. पुलिस की इस पहल से पूरे रांची में लोगों को राहत मिली है.‘ऑपरेशन मुस्कान’ के जरिए रांची पुलिस ने यह साबित कर दिया कि तकनीक और ईमानदार प्रयास से आम लोगों की परेशानियों का समाधान संभव है. इस पहल ने न केवल गुम मोबाइल लौटाए, बल्कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास की डोर को भी और मजबूत किया.
About the Author
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
Location :
Ranchi,Jharkhand
First Published :
December 22, 2025, 08:24 IST

2 hours ago
