हाथियों के हमले में 4 की जान गई! सेल्फी लेते CCL गार्ड को कुचल डाला, खौफ

1 hour ago

Last Updated:December 17, 2025, 20:52 IST

Ramgarh Elephant Attack News: झारखंड के रामगढ़ वन प्रमंडल में हाथियों की झुंड ने चार लोगों की जान ले ली है. मरने वालों में कुजु क्षेत्र में हाथियों के हमले से सावित्री देवी, सानिया देवी, अमूल्य महतो और अमित राजभर शामिल हैं. वहीं इस घटना में दो लोग घायल है. वन विभाग के मुताबिक कुल 42 हाथी कई भागों में बंटे हुए हैं. अबतक 20 घर तबाह हुए हैं. विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम किया है.

हाथियों के हमले में 4 की जान गई! सेल्फी लेते CCL गार्ड को कुचल डाला, खौफमृतक सीसीएल का सुरक्षा गार्ड अमित रजवार(फाइल फोटो)

जावेद खान/रामगढ़ः झारखंड के रामगढ़ वन प्रमंडल के कुजु वन क्षेत्र में हाथियों ने एक ही दिन में कुल चार लोगों की पटक पटक कर जान ले ली है. यह घटना मंगलवार दोपहर से देर रात्रि तक घटित हुई है. मरने वालों में दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. एक घटना उस समय हुई जब सीसीएल का सुरक्षा गार्ड अमित रजवार हाथियों के बिल्कुल पास जाकर उसका वीडियो और सेल्फी लेने लगा. गुस्साए हाथी ने दौड़ाया. इसी क्रम में अमित गिर पड़े और हाथी ने उसे सूंड से उठाकर पटक-पटक कर उसकी जान ले ली.

मरने वालों में दो महिलाएं भी, 20  घर को किया तहस नहस

देर रात्रि को रामगढ़ से घाटों लौट रहे बाइक सवार अमूल महतो की जान हाथियों के झुंड़ ने बीच सड़क पर ले ली. इस दौरान हाथियों ने आरा चार नंबर में दो महिलाओं को भी कुचलकर मार डाला और 20 घरों को तहस-नहस करते हुए खेत में लगे आलू की फसल को भी खा गए. हाथियों ने घरों को पूरे तरीके से तोड़ दिया. खिड़की दरवाजे समेत ऊपर लगे सीट भी क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों के हमले से आक्रोशित ग्रामीणों ने रामगढ़-घाटो और बोकारो मार्ग को 4 घंटे से अधिक समय तक जाम कर दिया. बाद में वन विभाग के अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को 25-25 हजार रुपए नगद मुआवजा देकर और आश्वासन देकर जाम हटवाया.

42 हाथी कई भागों में बटे हुए, चार क्विक रिस्पांस टीम लगी हुई

रामगढ़ वन प्रमंडल के डीएफओ नीतीश कुमार ने बताया कि हाथियों को भगाने के लिए हजारीबाग जिले से दो अतिरिक्त रिस्पांस टीम को बुलाया जा रहा है. कुल चार क्विक रिस्पांस टीम हाथियों को क्षेत्र से खदेड़ने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुल 42 हाथी कई भागों में बटे हुए हैं. पास के जंगलों में ही विचरण कर रहे हैं. ऐसे में हाथियों के पास जाना खतरनाक हो सकता है. उन्होंने लोगों से हाथियों से दूरी बनाकर रखने की अपील की है. साथ ही हाथियों के देखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करने की अपील की है. रामगढ़ वन प्रमंडल में ऐसा पहली बार हुआ है कि हाथियों ने एक साथ चार लोगों की एक दिन में ही जान ले ली है.

चार की मौत, कई घायल

मरने वालों में सावित्री देवी, सानिया देवी, अमूल्य महतो और अमित राजभर शामिल हैं. जबकि दो अन्य लोग घायल हैं.

About the Author

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें

Location :

Ramgarh Cantonment,Ramgarh,Jharkhand

First Published :

December 17, 2025, 20:52 IST

homejharkhand

हाथियों के हमले में 4 की जान गई! सेल्फी लेते CCL गार्ड को कुचल डाला, खौफ

Read Full Article at Source