IAS की तैयारी करें या IIT-IIM से पढ़ाई? अंकुर वारिकू ने बताई फायदे वाली बात

2 weeks ago

Last Updated:December 01, 2025, 11:48 IST

IAS vs IIT/IIM: अक्सर युवा सरकारी नौकरी और आईआईटी/आईआईएम की डिग्री के बीच कंफ्यूज्ड रहते हैं. उन्हें समझ नहीं आता है कि सरकारी नौकरी की तैयारी में वक्त इन्वेस्ट करें या बीटेक/एमबीए की डिग्री लें. जानिए इस मामले में अंकुर वारिकू का क्या कहना है.

IAS की तैयारी करें या IIT-IIM से पढ़ाई? अंकुर वारिकू ने बताई फायदे वाली बातGovt Job vs IITIIM: सरकारी नौकरी और प्राइवेट जॉब के अपने-अपने फायदे-नुकसान हैं

नई दिल्ली (IAS vs IIT/IIM). भारत में सफलता का पैमाना सदियों से 2 ही रास्तों से मापा जाता रहा है: आप सर्वोच्च सरकारी अधिकारी (IAS) बनें या टॉप तकनीकी/प्रबंधन संस्थान (IIT/IIM) से पढ़कर निजी क्षेत्र में बड़ा नाम कमाएं. इन दोनों रास्तों पर चलने वाले युवाओं के सामने अक्सर यह सवाल आता है कि लंबी दौड़ में कौन सा करियर बेहतर है. इसी पेचीदा सवाल पर मशहूर उद्यमी और मोटिवेशनल स्पीकर अंकुर वारिकू ने एक तुलना पेश की है. इसने युवाओं और उनके अभिभावकों के बीच बड़ी बहस को जन्म दे दिया है.

अंकुर वारिकू की यह तुलना केवल सैलरी तक सीमित नहीं है. यह करियर की रफ्तार, मिड-करियर में मिलने वाले रुतबे, वर्क स्ट्रेस और 60 साल की उम्र के बाद के जीवन की सुरक्षा जैसे पहलुओं पर भी रोशनी डालती है. यह तुलना सोचने के लिए प्रेरित कर रही है कि लोगों के लिए वास्तविक वित्तीय सुरक्षा, काम का संतोष और लॉन्ग टर्म स्टेबिलिटी का क्या अर्थ है. सोशल मीडिया पर चल रही यह बहस बताती है कि सिर्फ पैसा कमाना ही लक्ष्य नहीं है, बल्कि जीवन की क्वॉलिटी और 60 के बाद की आजादी भी मायने रखती है.

शुरुआती सैलरी बनाम ग्रोथ की रफ्तार

अंकुर वारिकू ने अपने एनालिसिस की शुरुआत दोनों करियर (सरकारी नौकरी और आईआईटी/आईआईएम की डिग्री के बाद प्राइवेट जॉब) की शुरुआती सैलरी से की. उन्होंने बताया कि एक आईएएस अधिकारी की शुरुआत में मूल सैलरी लगभग ₹7.2 लाख सालाना होती है. वहीं, IIT/IIM ग्रेजुएट अक्सर ₹12 लाख से ₹28 लाख सालाना के पैकेज पर शुरुआत करते हैं.

View this post on Instagram

शुरुआती 5 साल में बदलाव

आईएएस अफसर और आईआईटी/आईआईएम ग्रेजुएट के करियर में शुरुआती 5 साल में ही बड़ा फर्क देखने को मिल जाता है.

कॉर्पोरेट की तेज ग्रोथ: IIT/IIM प्रोफेशनल ग्रोथ, तेजी से इंक्रीमेंट और इंडस्ट्री की मांग के कारण पहले 5 सालों में ही ₹50 लाख तक का पैकेज छू लेते हैं. आईएएस की अथॉरिटी का लाभ: आईएएस अधिकारी का वेतन इसी अवधि में धीरे-धीरे ₹12 से ₹15 लाख तक बढ़ता है. लेकिन आईएएस अफसर इस घाटे को रुतबे और अथॉरिटी से पूरा करता है. 5 से 10 साल के अंदर आईएएस अधिकारी आमतौर पर जिला कलेक्टर जैसे पद पर पहुंच जाता है. वहां उसे निवास, सिक्योरिटी, स्टाफ और प्रशासनिक कंट्रोल मिलता है.

मिड करियर में तनाव का स्तर कितना होता है?

अंकुर वारिकू के अनुसार, 10 से 15 साल के करियर में आईएएस अफसर संयुक्त सचिव (Joint Secretary) जैसे बड़े पद पर पहुंच जाता है, जहां उसकी मूल सैलरी लगभग ₹1.5 लाख रुपये होती है. साथ ही उसका प्रभाव और पहुंच बहुत व्यापक होती है. इसके विपरीत, इस अवधि तक IIT/IIM प्रोफेशनल अक्सर उच्च-दबाव वाली भूमिकाओं में Burnout का अनुभव करने लगते हैं. उनका वेतन बढ़ रहा होता है लेकिन लक्ष्य, डेडलाइन और काम के लंबे घंटे उनकी हेल्थ को प्रभावित करने लगते हैं.

60 की उम्र के बाद कैसी होती है जिंदगी?

सरकारी नौकरी और प्राइवेट जॉब की तुलना का सबसे बड़ा हिस्सा सेवानिवृत्ति (Retirement) के बाद आता है. आईएएस अफसर जीवन भर सुरक्षा और पेंशन का लाभ उठाते हैं, जिससे 60 के बाद की वित्तीय चिंताएं लगभग खत्म हो जाती हैं. वहीं, कॉर्पोरेट जगत के प्रोफेशनल्स को अक्सर नौकरी छूटने, बाजार की अनिश्चितता और तनाव से भरी लाइफस्टाइल के कारण रिटायरमेंट के बाद भी उच्च स्तर की वित्तीय योजना की जरूरत होती है. दोनों करियर ऑप्शन में यह बड़ा अंतर है.

लक्ष्य और संतुष्टि ही असली जीत है

अंकुर वारिकू की इस तुलना से समझ सकते हैं कि दोनों रास्ते अपनी जगह पर शक्तिशाली और आकर्षक हैं, लेकिन उनके फायदे-नुकसान अलग हैं. आईएएस की नौकरी शक्ति, व्यापक प्रभाव और रिटायरमेंट सिक्योरिटी प्रदान करती है, जबकि IIT/IIM की डिग्री तुरंत उच्च वेतन और करियर में ग्रोथ दिलवा सकती है. फाइनल चुनाव इस बात पर निर्भर करता है कि कोई व्यक्ति समाज पर प्रभाव डालना चाहता है या निजी संपत्ति पर फोकस करना चाहता है और वह अपने जीवन में कितना स्ट्रेस सहने के लिए तैयार है.

About the Author

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

First Published :

December 01, 2025, 11:48 IST

homecareer

IAS की तैयारी करें या IIT-IIM से पढ़ाई? अंकुर वारिकू ने बताई फायदे वाली बात

Read Full Article at Source