क्‍या आप भी ट्रेन में साड़ी का पल्‍ला गिरा गंदे इशारे करने वालों से परेशान हैं

2 hours ago

Last Updated:December 19, 2025, 21:25 IST

ट्रेन में सफर के दौरान क्‍या आपको भी किन्‍नर परेशान करते हैं, गंदे इशारे करके या साड़ी का पल्‍ला गिराकर पैसों की मांग करते हैं. अगर ऐसा है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. भारतीय रेलवे ने इनसे बचने का आसान तरीका बताया है.

क्‍या आप भी ट्रेन में साड़ी का पल्‍ला गिरा गंदे इशारे करने वालों से परेशान हैंरेलवे ने जबरन पैसे मांगने वाले किन्‍नरों पर कार्रवाई की.

नई दिल्‍ली. ट्रेन में सफर के दौरान क्‍या आपको भी किन्‍नर परेशान करते हैं, गंदे इशारे करके या साड़ी का पल्‍ला गिराकर पैसों की मांग करते हैं. अगर ऐसा है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. भारतीय रेलवे ने इनसे बचने का आसान तरीका बताया है. ट्रेन में ऐसा होने पर आप रेलवे सुरक्षा बल या रेल सहायता नंबर 139 पर तुरंत शिकायत करें. आपकी तुरंत मदद की जाएगी. उत्‍तर मध्‍य रेलवे के झांसी डिवीजन में रेलवे ने ऐसे ही किन्‍नरों के खिलाफ कार्रवाई की है.

झांसी डिवीलन में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ट्रेनों और स्‍टेशनों में लगातार निगरानी की जा रही है. इसी क्रम में 19 रिसंबर यानी गुरुवार को सुबह 9.13 बजे मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष झांसी से सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 12944 उद्योगकर्मी सुपरफास्‍ट में किन्नरों द्वारा यात्रियों को परेशान कर अवैध रूप से पैसे मांगे जा रहे हैं.

सूचना के आधार पर गाड़ी के समय 9:14 बजे स्टेशन पुखरायां आने पर सहायक उप निरीक्षक रामकिशोर, सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार और हमराह स्टाफ द्वारा गाड़ी को अटेंड कर जांच की गई. पूरी गाड़ी की जांच के दौरान गाड़ी में कोई किन्नर मौजूदर नहीं पाया गया. फिर निर्धारित ठहराव गाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया. इसके बाद स्‍टेशन की जांच शुरू की गयी, रेलवे यार्ड पुखरायां में तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें कानपुर एंड रेलवे यार्ड लाइन के किनारे दो किन्नर बैठे हुए पाए गए. पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे कानपुर से उद्योगकर्मी सुपरफास्‍ट गाड़ी में चढ़े थे तथा यात्रियों से पैसे मांग रहे थे और पुखरायां आने से पूर्व चलती गाड़ी से उतरकर वहां छुपकर बैठ गए थे.

इस आधार पर दोनों किन्नरों को चौकी लाकर उनके विरुद्ध रेलवे अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है. रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा, अवैध वसूली अथवा संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल रेलवे सुरक्षा बल या रेल सहायता नंबर 139 पर दें, ताकि तुरंत प्रभावी कार्रवाई की जाए.

Location :

Jhansi,Jhansi,Uttar Pradesh

First Published :

December 19, 2025, 21:25 IST

homebusiness

क्‍या आप भी ट्रेन में साड़ी का पल्‍ला गिरा गंदे इशारे करने वालों से परेशान हैं

Read Full Article at Source