तमिलनाडु में होने वाला है कुछ बड़ा? वोटर लिस्ट से 98 लाख नाम हटाए गए

4 hours ago

Last Updated:December 19, 2025, 18:52 IST

तमिलनाडु में होने वाला है कुछ बड़ा? वोटर लिस्ट से 98 लाख नाम हटाए गएतमिलनाडु एसआईआर: करीब 98 लाख मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में नहीं हैं. (फाइल फोटो)

चेन्नई. तमिलनाडु की मुख्य चुनाव अधिकारी अर्चना पटनायक ने शुक्रवार को कहा कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के बाद राज्य की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अब 5,43,76,755 वोटर शामिल हैं, जिनमें 2.66 करोड़ महिलाएं और 2.77 करोड़ पुरुष हैं. उन्होंने कहा कि SIR से पहले, चुनाव वाले राज्य में लगभग 6.41 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर थे, और इस प्रक्रिया के कारण वोटर लिस्ट से 97,37,832 नाम हटा दिए गए. पटनायक के अनुसार, हटाए गए नामों में 26.94 लाख ऐसे वोटर शामिल थे जिनकी मौत हो गई थी, 66.44 लाख ऐसे वोटर जो स्थायी रूप से कहीं और चले गए थे या माइग्रेट हो गए थे, और 3,39,278 डुप्लीकेट एंट्री थीं जहां व्यक्तियों को एक से ज़्यादा जगहों पर रजिस्टर्ड पाया गया था.

उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों को माइग्रेटेड के तौर पर मार्क किया गया था, उनमें से 66,44,881 लोग पूरे राज्य में किए गए घर-घर जाकर वेरिफिकेशन के तीन राउंड के बाद अपने रजिस्टर्ड पते पर नहीं पाए गए. डीएमके शासित राज्य में SIR मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के कड़े विरोध के बीच किया गया, जिनकी पार्टी ने दक्षिणी राज्य में बड़े रोल-रिवीजन एक्सरसाइज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी.

सीएम स्टालिन ने चुनाव आयोग के मतदाता सूची सैनिटाइजेशन एक्सरसाइज की आलोचना करते हुए कहा था, “इस लोकतंत्र विरोधी कदम को रोकने के लिए, हमने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई और SIR की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया. चुनाव से कुछ महीने पहले ही चुनाव आयोग का मतदाता सूची का पूरा रिवीजन करने का फैसला वैध मतदाताओं को हटाने की एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है.”

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

Location :

Chennai,Tamil Nadu

First Published :

December 19, 2025, 18:47 IST

homenation

तमिलनाडु में होने वाला है कुछ बड़ा? वोटर लिस्ट से 98 लाख नाम हटाए गए

Read Full Article at Source