LIVE: 'क्या कोई घुसपैठिया मिला?' बंगाल में SIR की पहली ड्राफ्ट लिस्ट पर टीएमसी

3 hours ago

Last Updated:December 17, 2025, 11:59 IST

Parliament Winter Session Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र में जी राम जी बिल पर विपक्ष का विरोध जारी है. आज भी लोकसभा और राज्यसभा में हंगामे के आसार हैं. कांग्रेस ने रणनीति बैठक बुलाई है. उधर कई मंत्री दस्ता...और पढ़ें

 'गोडसे के भक्तों को गांधी बर्दाश्त नहीं' जी राम जी बिल पर बोले सपा सांसद

Parliament Winter Session LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली है. (फाइल फोटो/PTI)

Sansad LIVE Updates: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 13वां दिन है. लोकसभा और राज्यसभा दोनों की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी, जहां दोनों सदनों में जी राम जी बिल को लेकर भारी हंगामे के आसार हैं. दरअसल सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में तीन अहम विधेयक पेश किए गए, जिनमें जी राम जी बिल, द रिपीलिंग एंड अमेंडमेंट बिल और सबक बीमा सबकी रक्षा (बीमा कानूनों में संशोधन) बिल 2025 शामिल हैं. मनरेगा का नाम बदलकर जी राम जी बिल किए जाने के प्रस्ताव को लेकर विपक्ष ने तीखा विरोध जताया. इस मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने सदन के भीतर और बाहर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.

December 17, 202511:59 IST

Sansad Live Updates: क्या कोई घुसपैठिया मिला? बंगाल में SIR की पहली ड्राफ्ट लिस्ट पर टीएमसी सांसद का सवाल

Parliament Winter Session Live Updates: टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने 3 राज्यों में SIR की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होने पर कहा, ‘…कुछ लोगों की मृत्यु हुई ही होगी, लेकिन जिंदा व्यक्ति को मरा हुआ घोषित करना गलत है… चुनाव आयोग ने SIR की इस पूरी प्रक्रिया को मजाक में तब्दील कर दिया है. मुझे बताइए कि कल तो पहली सूची जारी हुई है, क्या कोई घुसपैठिया मिला?…’

December 17, 202511:32 IST

Sansad Live Updates: 'हार की हताशा' मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने पर कांग्रेस के विरोध पर बीजेपी सांसद

Parliament Winter Session Live Updates: मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने को लेकर आज कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर भाजपा सांसद राजकुमार चाहर ने कहा, ‘…हार की हताशा के कारण कांग्रेस के पास कोई मुद्दे बचे नहीं हैं. विकसित भारत का संकल्प देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है और उसी कारण ‘विकसित भारत- जी-राम-जी’ का नाम दिया गया है जिसमें एक बड़ा सुधार भी किया गया है… ये प्रलाप और विलाप कांग्रेस पार्टी की हताशा और निराशा को दर्शाता है.’

कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों ने महात्मा गांधी के नाम के पीछे का गांधी फर्जी रूप से अपने नाम के आगे लगाया, वे महात्मा गांधी के बारे में बात करते हैं?…’

December 17, 202511:15 IST

Parliament Winter Session Live Updates: 'बेतुके से तुक बैठाने का प्रयास' मनरेगा को जी राम जी बिल करने पर बोले मनोज झा

Sansad Live Updates: राजद नेता मनोज कुमार झा ने जी राम जी विधेयक 2025 पर कहा, ‘…भाजपा के अंदर भी लोग इससे परेशान हैं, NDA के लोग भी परेशान हैं… योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार के बीच 90-10 प्रतिशत का अनुपात था जिसे 60-40% कर दिया. आपने पूरे के पूरे इसके जो अधिकार आधारित दृष्टिकोण थे उसे खारिज कर दिया… बेतुके से तुक बैठाने का प्रयास किया जा रहा है. जाहिर है कि किसी के नाम में राम होना किसी बात का लाइसेंस नहीं होता है… सरकार को इस तरह की सलाह दे कौन रहा है? एक योजना जिसने इस देश को एक सुरक्षा जाल प्रदान किया, बजाय इसके कि आप इस योजना को और बल प्रदान करते, आप उसकी आत्मा को ही खत्म कर रहे हैं.’

December 17, 202510:46 IST

Parliament Winter Session Live Updates: 'गांधी कोई राम विरोधी तो नहीं थे' मनरेगा को जी राम जी बिल करने पर रामगोपाल यादव

Sansad Live Updates:  समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने को लेकर आज कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर कहा, ‘सच बात यही है कि ये जो ‘जी-राम-जी’ लाया जा रहा है, बिल तो वही है तो जरूरत क्या पड़ गई थी कि महात्मा गांधी का नाम हटाकर जी-राम-जी रखा गया?… गांधी कोई राम विरोधी तो नहीं थे. उनसे ज्यादा धार्मिक व्यक्ति भी कोई नहीं है… उनसे (महात्मा गांधी) बढ़िया व्यक्ति देश में न कोई पैदा हुआ और न ही कोई पैदा होगा. इसके बावजूद भी यदि भाजपा को उनके नाम से चिढ़ है तो ये आश्चर्य की बात है…’

December 17, 202510:45 IST

'गोडसे के भक्तों को गांधी का नाम बर्दाश्त नहीं' जी राम जी बिल पर बोले सपा सांसद

समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने को लेकर आज कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर कहा, ‘…मैंने पहले ही दिन बयान दिया था कि ‘गोडसे के भक्तों को देश में गांधी का नाम बर्दाश्त नहीं है’… अगर आज ऐसे लोग सत्ता पर काबिज होकर देश के महापुरुषों का नाम कागजों से मिटाना चाहते हैं तो उन्हें याद रखना चाहिए कि गांधी इस देश के दिल, दिमाग और रोम-रोम में हैं.’

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 17, 2025, 10:36 IST

homenation

LIVE: 'गोडसे के भक्तों को गांधी बर्दाश्त नहीं' जी राम जी बिल पर बोले सपा सांसद

Read Full Article at Source