Osman Hadi कौन है? जिसकी मौत से जला बांग्लादेश, ढाका पहुंची लाश, अल्पसंख्यकों की आई शामत

4 hours ago

Bangladesh Unrest : बांग्लादेश में पिछले साल शेख हसीना की सत्ता को उखाड़ फेंकने वाले आंदोलन के युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की सिंगापुर में मौत हो गई. हादी पर हमले की खबर के बाद से बांग्लादेश जल रहा है. ढाका से आई खबर के मुताबिक उस्मान की लाश सिंगापुर से राजधानी पहुंच गई है. जहां उसके हजारों चाहने वाले उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. युवाओं की हिंसा का खौफ राजधानी ढाका समेत पूरे देश में तारी है. सड़कों पर चारों ओर अशांति और उत्पात मचा है. मौत की खबर आते ही हालात बेकाबू हो गए हैं. उग्र प्रदर्शन में जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही. आइए बताते हैं कौन था उस्मान जिसकी मौत से भड़के दंगों में अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं की शामत आ गई है.

कौन था हादी?

हादी की सिंगापुर के एक अस्पताल में गुरुवार को मौत हो गई. वो पिछले सप्ताह ढाका में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इलाज के लिए उसे सिंगापुर ले जाया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया. हादी ‘इंकलाब मंच’ नामक छात्र संगठन का नेता था. शेख हसीना सरकार के मुखर आलोचक हादी को 12 दिसंबर को ढाका के एक मस्जिद से निकलते समय नकाबपोश हमलावरों ने गोली मार दी थी. अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने हादी की मौत को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. उन्होंने एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित करके देशभर में विशेष प्रार्थनाओं का आदेश दिया है.

Add Zee News as a Preferred Source

Read Full Article at Source