Last Updated:December 17, 2025, 18:06 IST
Rahul Gandhi BMW Germany Visit: जर्मनी में BMW फैक्ट्री देखने के बाद राहुल गांधी ने भारत की मैन्युफैक्चरिंग पर सवाल उठाए. उन्होंने इसे गिरावट की ओर बताया, जिस पर BJP ने कड़ा पलटवार करते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटो सेक्टर के आंकड़े पेश किए और बयान को भ्रामक करार दिया.
BMW फैक्ट्री दौरे के बाद राहुल गांधी ने भारतीय मैन्युफैक्चरिंग पर सवाल उठाए.Rahul Gandhi BMW Germany Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जर्मनी दौरे से एक बार फिर भारत की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता पर सियासी बहस तेज हो गई है. म्यूनिख में BMW की अत्याधुनिक फैक्ट्री का दौरा करने के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भारत में मैन्युफैक्चरिंग को लेकर चिंता जताई और कहा कि देश में निर्माण क्षेत्र ‘दुखद रूप से गिरावट’ की ओर है.
राहुल गांधी के इस बयान के तुरंत बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पलटवार करते हुए इसे भ्रामक और तथ्यों से परे बताया. BJP ने आंकड़ों के जरिए दावा किया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, खासकर इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में ऐतिहासिक बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ यह मुद्दा राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के केंद्र में आ गया है.
जर्मनी में क्या बोले राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने अपने जर्मनी दौरे के दौरान BMW Welt और म्यूनिख स्थित BMW मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का दौरा किया. उन्होंने इसे ‘वर्ल्ड-क्लास मैन्युफैक्चरिंग’ का उदाहरण बताया और कहा कि मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए मैन्युफैक्चरिंग रीढ़ की हड्डी होती है.
भारत को लेकर राहुल गांधी की चिंता क्यों?
राहुल गांधी ने कहा कि भारत को बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन के लिए बेहतर मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम की जरूरत है. उन्होंने दावा किया कि मौजूदा हालात में भारत में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर अपेक्षित गति से आगे नहीं बढ़ रहा. इससे युवाओं को पर्याप्त नौकरियां नहीं मिल पा रहीं.
BMW-TVS का उदाहरण क्यों दिया?
अपने पोस्ट में राहुल गांधी ने BMW और TVS मोटर्स की साझेदारी से विकसित 450cc मोटरसाइकिल का भी जिक्र किया. उन्होंने इसे भारतीय इंजीनियरिंग की क्षमता का गर्व करने योग्य उदाहरण बताया. लेकिन साथ ही यह सवाल भी उठाया कि ऐसे उदाहरण देश में बड़े पैमाने पर क्यों नहीं दिखते.
BJP का तीखा पलटवार
BJP प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने राहुल गांधी के बयान को ‘फेक न्यूज’ करार दिया. उन्होंने कहा कि राजनीतिक बयानबाजी से नहीं, बल्कि ठोस आंकड़ों से देश की असली तस्वीर सामने आती है. BJP का आरोप है कि राहुल गांधी जानबूझकर भारत की विकास गाथा को नजरअंदाज कर रहे हैं.
BJP ने कौन से आंकड़े गिनाए?
BJP ने राहुल गांधी के दावे को खारिज करते हुए मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से जुड़े कई आंकड़े पेश किए. पार्टी के मुताबिक बीते एक दशक में भारत का निर्माण क्षेत्र कई गुना बढ़ा है.
2014-15 में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन: ₹1.9 लाख करोड़. 2024-25 में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन: ₹11.3 लाख करोड़. इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपोर्ट: ₹38,000 करोड़ से बढ़कर ₹3.27 लाख करोड़. मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट: 2 से बढ़कर करीब 300. मोबाइल फोन उत्पादन मूल्य: लगभग 30 गुना बढ़ोतरी.Rahul Gandhi has once again lied about India’s growth story.
Rahul loves to hate India’s growth story through his FAKE NEWS!
Number speaks for themselves.
📱 Electronics Manufacturing (2014–15 vs 2024–25)
ऑटोमोबाइल सेक्टर पर BJP का दावा
BJP ने ऑटोमोबाइल सेक्टर का उदाहरण देते हुए कहा कि 1991 में भारत में करीब 20 लाख वाहन बनते थे, जबकि 2024 में यह आंकड़ा 2.8 करोड़ तक पहुंच गया है. सरकार का लक्ष्य 2030 तक 5 करोड़ वाहन उत्पादन और दुनिया के टॉप-2 ऑटो मैन्युफैक्चरिंग देशों में शामिल होना है.
राजनीति बनाम आंकड़े की लड़ाई
BJP का कहना है कि भारत अब आयात पर निर्भर अर्थव्यवस्था से निकलकर निर्यात आधारित मैन्युफैक्चरिंग पावर बन रहा है. पार्टी का आरोप है कि राहुल गांधी आर्थिक हकीकत को नकार रहे हैं, जबकि फैक्ट्रियां, एक्सपोर्ट और रोजगार के आंकड़े कुछ और ही कहानी कहते हैं.
About the Author
सुमित कुमार News18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. वे पिछले 3 साल से यहां सेंट्रल डेस्क टीम से जुड़े हुए हैं. उनके पास जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री है. News18 हिंदी में काम करने से पहले, उन्ह...और पढ़ें
First Published :
December 17, 2025, 18:06 IST

3 hours ago
