नई दिल्ली. ब्लूमबर्ग ने हाल में दुनिया के 25 सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट जारी की है. इस सूची में भारत से सिर्फ एक ही फैमिली का नाम है और इसे जानकार आपको बिलकुल भी हैरानी नहीं होगी. वजह कि इस नाम को आप बार-बार और लगातार सुनते आ रहे हैं. इस परिवार ने अपने दशकों पुराने बिजनेस को न सिर्फ समय के साथ बदला और बढ़ाया, बल्कि इतना विशाल बना दिया कि आज इनके कारोबार की वर्ल्ड इकनॉमी में बड़ी भागीदारी हो चुकी है.
गारंटी है कि आपने अब तक इस परिवार के नाम का अंदाजा तो लगा ही लिया होगा, फिर भी बता देते हैं कि यह भारतीय फैमिली है वन एंड ओनली अंबानी परिवार. इस परिवार के कारोबार पर निगाह डालेंगे तो आपको इंद्रधनुष के 7 रंगों की तरह अलग-अलग सेक्टर के कामयाब बिजनेस दिखेंगे. ओल्ड मनी से न्यू मनी तक, टेक, फैशन, ऑयल और फाइनेंस जैसे बिजनेस में इनका दबदबा देश ही नहीं, पूरी दुनिया देख रही है. ब्लूमबर्ग ने यह लिस्ट अलग-अलग सेक्टर में बिजनेस करने वाले और वर्ल्ड इकनॉमी को प्रभावित करने के पैमाने पर तैयार की है. जाहिर है कि अंबानी परिवार के कारोबारी समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का दबदबा वर्ल्ड इकनॉमी में बखूबी दिख रहा है, तभी ब्लूमबर्ग ने यह नाम अपनी लिस्ट में शामिल किया है. अंबानी परिवार ने इस लिस्ट में भी एक और उपलब्धि हासिल की है, 7वां स्थान प्राप्त करके. तो देखते हैं इन टॉप 7 की लिस्ट में कौन-कौन से परिवार शामिल हैं.
वॉल्टन फैमिली सबसे अमीर है.
नंबर 1 पर है वॉल्टंस परिवार
ब्लूमबर्ग की टॉप लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है वॉल्टंस परिवार का, जिनकी अमेरिकी रिटेल स्टोर वॉलमार्ट में बड़ी हिस्सेदारी है. साल 1950 में अरकांसस शहर के बेन्टोविले से शुरू हुए इस छोटे से स्टोर ने आज दुनिया के सबसे बड़े रिटेल स्टोर का रुतबा हासिल कर लिया है. आज यह कंपनी हर सप्ताह दुनिया के 27 करोड़ लोगों को सर्विस देती है. इस परिवार के पास आज करीब 513.4 अरब डॉलर (करीब 46 लाख करोड़ रुपये) पहुंच गई है. इनकी कंपनी के पास अब दुनियाभर में 10,750 से ज्यादा स्टोर्स हैं और कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल 681 अरब डॉलर पहुंच गई है.
अल नाहयान फैमिली अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है.
अल नाहयान फैमिली नंबर दो
अबु धाबी पर शासन करने वाली अल नाहयान फैमिली को इस लिस्ट में दूसरा स्थान मिला है. इस परिवार के पास यूएई के ज्यादातर ऑयल रिजर्व हैं और उनकी संपत्ति लगातार बढ़ती जा रही है. इस परिवार की अगुवाई देश के राष्टपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान करते हैं. अब यह परिवार एआई, क्रिप्टो सहित अन्य आधुनिक एसेट में भी पैसे लगाने लगा है. परिवार के अहम सदस्य शेख तहनून ने तो दुनियाभर में 1.5 ट्रिलियन डॉलर की एसेट बनाई है और परिवार की कुल संपत्ति 335.9 अरब डॉलर के आसपास है.
अल सऊद परिवार अमीरों की लिस्ट में तीसरा नाम है.
अल सऊद परिवार के पास 213.6 अरब डॉलर
सऊदी अरब के शाही परिवार को उनकी अकूत संपत्ति के लिए इस लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है. तेल रिजर्व जिसमें सऊदी अरामको जैसी बड़ी कंपनी शामिल है, इस परिवार की कमाई का बड़ा जरिया हैं. परिवार के मुखिया और सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने देशभर में लग्जरी होटल और अन्य बिजनेस की चेन खड़ी कर दी है.
कतर का अल थानी परिवार चौथी सबसे अमीर फैमिली है.
चौथे नंबर पर अल थानी
कतर के शाही परिवार अल थानीज को इस लिस्ट में चौथा स्थान मिला है. साल 1940 में कतर में तेल भंडार मिलने के बाद से इस परिवार की संपत्ति लगातार बढ़ती जा रही है. 199.5 अरब डॉलर के साथ आज इस परिवार का बिजनेस लग्जरी गुड्स, प्राइवेट बैंकिंग और रियल एस्टेट में काफी तेजी से बढ़ रहा है. इस शाही परिवार का वर्ल्ड बिजनेस और पॉलिटिक्स में बड़ा प्रभाव है. पिछले दिनों ही इस परिवार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक लग्जरी बोइंग 747 प्लेन गिफ्ट किया है.
हरमेज फैमिली का नाम भी पांचवें नंबर पर आता है.
लिस्ट में पांचवां नंबर है हरमेज फैमिली का
हरमेज फैमिली को 184.5 अरब डॉलर के साथ लिस्ट में पांचवें पायदान पर रखा गया है. इस परिवार में रईसी 6 पीढि़यों से चल रही है, जो लग्जरी ब्रांड के हैंडबैग और क्राफ्ट बनाने का बिजनेस करते हैं. इस परिवार का नाम तब चर्चा में आया था जब अपने मैनेजर की गलती की वजह से परिवार ने कंपनी के करीब 60 लाख शेयर गंवा दिए थे. हालांकि, हरमेज फैमिली ने इसे दोबारा कमा लिए और फिर नाम बनाया.
कोच फैमिली अमीरी में 6वें पायदान पर आती है.
कोच ब्रदर्स ने भी कमाया नाम
150.5 अरब डॉलर के साथ कोच फैमिली का नाम भी ब्लूमबर्ग की लिस्ट में 6वें स्थान पर पहुंच गया है. फैमिली का बिजनेस कोच इंडस्ट्रीज आज केमिकल से लेकर तेल और पेपर तक के बिजनेस में है. इसके साथ ही परिवार ने राजनीति और परोपकार की दुनिया में भी बड़ा नाम बनाया है. हालांकि, इस परिवार के बिजनेस का अब बंटवारा हो चुका है, लेकिन आज भी इसकी धाक दुनिया में बनी हुई है.
अंबानी परिवार टॉप 25 अमीरों की लिस्ट में 7वें पायदान पर आता है.
फिर आता है अंबानी फैमिली का नाम
इस लिस्ट में 7वें पायदान पर आता है अंबानी परिवार का नाम, जिनकी कुल संपत्ति करीब 105.6 अरब डॉलर के आसपास बताई जाती है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के एमडी और चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने कारोबार को तेल रिफाइनिंग के साथ, टेलीकम्युनिकेशंस, रिटेल और एनर्जी सेक्टर में बढ़ाया. रिलायंस इंडस्ट्रीज की शुरुआत धीरूभाई अंबानी ने साल 1950 में की थी. आज यह परिवार दुनिया की सबसे महंगी बिल्डिंग में शुमार 27 मंजिला इमारत एंटिलिया में रहता है.
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

1 hour ago
