Last Updated:December 18, 2025, 16:20 IST
R_HP_PANNC0335_MANDI_48_18DEC_901_VALLABH_COLLEGE_BUILDING_AVB_VIRENDER_SCRIPTमंडी. हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से राजकीय वल्लभ महाविद्यालय के नए भवन का काम रुक गया था. हालांकि, अब इसका काफी तेज गति से चल रहा है और इस शिवरात्रि महोत्सव तक इसका काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
मंडी सदर के भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने बताया कि कॉलेज के नए भवन को लेकर जो प्रयास उन्होंने अपनी सरकार के समय शुरू किया था, वो अब एक तरह से पूरा होने जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार से बार-बार आग्रह करने के बाद यह धनराशि प्राप्त हुई है और अब इस कार्य को पूरा किया जा रहा है. अनिल शर्मा के अनुसार शिवरात्रि तक इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि इस भवन को शुरू किया जा सके. बता दें कि वल्लभ कालेज मंडी पूरे प्रदेश का इकलौता ऐसा कॉलेज है जहां विद्यार्थियों की संख्या सबसे ज्यादा है. यहां 6 हजार से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं.
भाजपा सरकार में बनने लगी थी बिल्डिंग
गौरतलब है कि पूर्व की भाजपा सरकार के समय जनवरी 2022 में कॉलेज के नए भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. यह करीब 50 करोड़ का प्रोजेक्ट था जिसका आधा पैसा पूर्व की भाजपा सरकार के समय ही जारी हो गया था और आधे से ज्यादा काम भी हो गया था. लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद यह काम पैसों की कमी के कारण बंद हो गया था. फिर प्रदेश सरकार ने इसके लिए पैसों का प्रावधान किया और जनवरी 2024 से यह कार्य फिर से शुरू हुआ. उसके बाद जैसे-तैसे यह काम चलता रहा.
अब इसके लिए कॉलेज प्रबंधन की तरफ से लोक निर्माण विभाग को 5 करोड़ 35 लाख की धनराशि और स्वीकृत की गई है, जिसमें से 4 करोड़ की राशि दे दी गई है जबकि 1 करोड़ 35 लाख की राशि देना अभी बाकी है. इसमें केंद्र सरकार के रूसा यानी राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत भी साढ़े 3 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई है. गौरतलब है कि पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने इस भूकंप रोधी पांच मंजिला एकेडमिक भवन के लिए लगभग 26 करोड़ रुपये सबसे पहले जारी किए थे. हालांकि, में भवन को स्टील फेब्रिकेटिड बनाने के लिए दोबारा से एस्टीमेट 41 करोड़ तक पहुंच गया था. बाद में बजट और बढ़ गया.
About the Author
Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K...और पढ़ें
Location :
Mandi,Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
December 18, 2025, 16:20 IST

3 hours ago
