हॉस्टल में 'जोकर गैंग', स्टूडेंट का मर्डर, 8 छात्र और बड़े अधिकारी गिरफ्तार

3 hours ago

Last Updated:December 18, 2025, 16:21 IST

Odisha Kiss Student Murder Case: ओडिशा के भुवनेश्वर में कलिंगा इंस्टीट्यूट में 14 वर्षीय आदिवासी छात्र शिवा मुंडा की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस के अनुसार, तीन छात्रों ने मामूली विवाद में शिवा की गला दबाकर हत्या कर दी थी. आरोपी छात्र खुद को 'जोकर गैंग' का हिस्सा बताते थे. इस सनसनीखेज जुर्म को छिपाने और सबूत मिटाने के आरोप में संस्थान के एडिशनल सीईओ और हेडमास्टर समेत 8 अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. शुरुआत में इस हत्या को हादसा बताने की कोशिश की गई थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सारा सच उगल दिया.

हॉस्टल में 'जोकर गैंग', स्टूडेंट का मर्डर, 8 छात्र और बड़े अधिकारी गिरफ्तार'जोकर गैंग' के तीन छात्रों ने एक छात्र की जान ले ली.

भुवनेश्वर. ओडिशा के प्रतिष्ठित कलिंगा यूनिवर्सिटी में एक 14 वर्षीय आदिवासी छात्र शिवा मुंडा की मौत की गुत्थी सुलझ गई है. इस घटना ने पूरे राज्य को दहला दिया था. अब पुलिस जांच में यह साफ हो गया है कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि गला दबाकर की गई बेरहमी से हत्या थी. कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (KISS) हॉस्टल में शिवा मुंडा की लाश मिली थी. पुलिस तहकीकात में खुलासा हुआ है कि इस मामले को संस्थान के उच्च अधिकारियों ने छिपाने और सबूतों को नष्ट करने की कोशिश की. ओडिशा पुलिस ने इस मामले में अब इंस्टीट्यूट के आठ अधिकारी को गिरफ्तार किया है.

‘जोकर गैंग’ और एक बाल्टी का विवाद

ओडिशा के कमिश्नरेट पुलिस के अनुसार, 9वीं कक्षा के छात्र शिवा मुंडा पर 11 दिसंबर 2025 की रात उसके ही हॉस्टल के तीन साथी छात्रों ने हमला किया था. पुलिस कमिश्नर एस. देव दत्त सिंह ने खुलासा किया कि आरोपी छात्रों ने हॉस्टल में ‘जोकर गैंग’ नाम से एक समूह बनाया था, जिसका नाम हॉस्टल के शौचालय की दीवार पर भी लिखा पाया गया.

‘जोकर गैंग’ से जुड़े छात्रों ने की हत्या

वारदात की वजह बेहद मामूली थी. शौचालय में एक बाल्टी को लेकर शिवा और इन तीन छात्रों के बीच कहासुनी हुई. बात इतनी बढ़ गई कि तीनों ने मिलकर शिवा का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. कानून का उल्लंघन करने वाले इन तीनों नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है.

संस्थान की साजिश और सफेदपोश आरोपी

इस मामले में सबसे भयानक मोड़ इंस्टीट्यूट प्रशासन की भूमिका रही. संस्थान ने न केवल पुलिस को अंधेरे में रखा, बल्कि शिवा के पिता रघुनाथ मुंडा को भी गुमराह किया. परिजनों को बताया या कि शिवा बाथरूम में फिसल गया था और दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हुई.

बच्चे को शव बिना सूचना दिए घर दिया था भेज

बिना पुलिस को सूचना दिए संस्थान ने शव को ओझर स्थित उसके गांव भेज दिया. हालांकि, पिता ने जब शिवा की गर्दन पर निशान देखे तो उनका संदेह गहरा गया और उन्होंने कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. इसके बाद हुए पोस्टमार्टम ने संस्थान के झूठ की कलई खोल दी. पुलिस ने इस साजिश में शामिल 8 अधिकारियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें प्रमोद पात्र एडिशनल सीईओ, रश्मिरंजन नायक हेडमास्टर, दो शिक्षक विनय कुमार गोंछी और प्रदीप कुमार दास, सीनियर कोऑर्डिनेटर अशोक कुमार मल्ला, हॉस्टल अधिकारी और सुपरवाइजर शामिल है.

ओडिशा पुलिस ने इन सभी पर अपराध को दबाने, सबूत मिटाने और अन्य छात्रों को सच्चाई न बताने के लिए धमकाने का आरोप में न केवल गिरफ्तार किया है, बल्कि बीएनएस एक्ट की कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. यह खबर उन मां-बाप को सोचने को मजबूर कर रहा है, जिनके बच्चे कलिंगा इंस्टीट्यूट में पढ़ रहे हैं. पुलिस के अनुसार, तीन छात्रों ने मामूली विवाद में शिवा की गला दबाकर हत्या कर दी थी. आरोपी छात्र खुद को ‘जोकर गैंग’ का हिस्सा बताते थे.

About the Author

रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें

First Published :

December 18, 2025, 16:21 IST

homecrime

हॉस्टल में 'जोकर गैंग', स्टूडेंट का मर्डर, 8 छात्र और बड़े अधिकारी गिरफ्तार

Read Full Article at Source