Last Updated:December 17, 2025, 15:54 IST
Akash Deep KKR IPL 2026: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप का 2026 में होने वाले आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से विकेट चटकाते नजर आएंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स नें आकाशदीप को एक करोड़ में खरीदा है.
इंडियन क्रिकेटर आकाशदीप का KKR ने लगाई एक करोड़ की बोली,रोहतास के इस गांव में है खुशी की लहरभारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप का 2026 में होने वाले आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से विकेट चटकाते दिखेंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स नें आकाशदीप को एक करोड़ में खरीदा है. यह खबर जैसे ही गांव वालों को पता चला. उसके बाद गांव के लोग खुशी से झूमने लगें.वहीं आकाशदीप इन दिनों अपने गांव में समय बिता रहे हैं. आकाशदीप रणजी का मैच बंगाल की तरफ से खेलते है.
आकाशदीप को IPL 2025 मेगा नीलामी में Lucknow Super Giants (LSG) ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा था. उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपय था. लेकिन बोली बढ़कर 8 करोड़ तक पहुंची थी.
इस तरह देखा जाए तो आकाशदीप को 7 करोड़ का घाटा हुआ है. आईपीएल 2025 में आकाशदीप ने कुल 6 मैच खेले थे. उन्होंने इस दौरान 3 विकेट मिला था. आकाशदीप आईपीएल में अबतक 14 मैच खेले हैं. उन्होंने कुल 10 विकेट मिला है. आकाशदीप ने आईपीएल करियर की शुरुआत 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलते हुए की थी.
क्या कहते हैं क्रिकेटर आकाशदीप
आकाशदीप ने बताया कि कोलकाता उनके घर जैसा है. क्योंकि वेस्ट बंगाल के ही वे मूल रूप से प्लेयर है. इसलिए अपने घर में अपने लोगों के साथ खेलना काफी अच्छा लगेगा. उन्होंने अभी कहा कि गेंदबाजी ही नहीं बल्लेबाजी में भी अच्छा करना पड़ेगा. उनकी टीम जीत सकेगी. ऐसे में हम सब का प्रयास है कि गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में हम लोगों को बेहतर प्रदर्शन करना पड़ेगा. इस बार का गेम काफी अच्छा रहेगा. हमारा काम है कि बेहतर से बेहतरीन परिणाम टीम के लिए करें.
इन दोनों अपने गांव में है आकाशदीप
इंडियन क्रिकेट के तेज गेंदबाज आकाशदीप इन दिनों अपने गांव में ही है. वह दो दिन पहले ही अपना जन्मदिन दोस्तों के साथ गांव में ही मनाया था. आकाशदीप सुबह-शाम गांव के पगडंडियों पर घूमते नजर आते हैं. लोगों से मिलते हैं तथा उस ग्राउंड में भी क्रिकेट खेलते दिखते है, जहां वे बचपन में खेला करते थे.
First Published :
December 17, 2025, 15:54 IST

3 hours ago
