जिसकी वजह से टी-20 वर्ल्ड कप में पहुंचा इटली, अब वही नहीं आ पाएगा भारत

3 hours ago

Last Updated:December 17, 2025, 16:11 IST

T20 World Cup में जो बर्न्स के चलते इटली पहली बार क्वालीफाई कर पाया था. अब पता लगा है कि खुद बर्न्स ही टूर्नामेंट खेलने भारत-श्रीलंका नहीं आ पाएंगे. क्रिकेट की खातिर ऑस्ट्रेलिया छोड़कर इटली पहुंची जो बर्न्स तकनीकी नियमों के चलते वर्ल्ड कप में इटली की ओर से नहीं खेल पाएंगे. अब मैडसेन को इटली ने अपना कप्तान नियुक्त किया है.

जिसकी वजह से टी-20 वर्ल्ड कप में पहुंचा इटली, अब वही नहीं आ पाएगा भारतजो बर्न्स

रोम: इटली को पहली बार टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कराने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज जो बर्न्स भारत और श्रीलंका में अगले साल के शुरू में होने वाली प्रतियोगिता में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उपलब्धता से संबंधित समस्या उनके और इटली क्रिकेट महासंघ के बीच हुए अनुबंध में बाधा बन रही है.

महासंघ ने 36 वर्षीय बर्न्स की जगह वेन मैडसेन को कप्तान नियुक्त किया है. बर्न्स ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद अनिवार्य ‘कूलिंग ऑफ’ अवधि पूरी करने के बाद पिछले साल इटली की तरफ से पदार्पण किया था.

उन्हें इस साल के शुरू में इटली का कप्तान नियुक्त किया गया था. उनकी कप्तानी में ही इटली क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में खेला था. महासंघ ने बयान में कहा, ‘पिछले कुछ सप्ताह में उनकी उपलब्धता को लेकर बातचीत में पूर्ण सहमति नहीं बन पाई, जिसके कारण, उन्होंने अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं किए, उनके स्थान पर वेन मैडसेन को कप्तान नियुक्त किया गया है.

About the Author

Anshul Talmale

अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 17, 2025, 16:11 IST

homecricket

जिसकी वजह से टी-20 वर्ल्ड कप में पहुंचा इटली, अब वही नहीं आ पाएगा भारत

Read Full Article at Source