पंजाब निकाय चुनाव: राजनीति में उलटफेर? AAP कमजोर, अकाली दल ने पकड़ी रफ्तार

3 hours ago

Punjab Nikay Chunav Result Live: पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए वोटों की गिनती बुधवार सुबह 8 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है. राज्य भर में बनाए गए 154 केंद्रों पर मतपत्रों की गिनती जारी है. गौरतलब है कि 15 दिसंबर को 22 जिला परिषदों के 347 जोन और 153 पंचायत समितियों के 2,838 जोन के सदस्यों को चुनने के लिए मतदान हुआ था. इसमें पूरे प्रदेश से 48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.

इन चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल (SAD) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) जैसी सभी प्रमुख पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. मैदान में 9000 से अधिक उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. राज्य निर्वाचन आयोग ने पारदर्शिता और शांति बनाए रखने के लिए गणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, क्योंकि इन स्थानीय चुनावों के नतीजों को राज्य की भविष्य की राजनीति की दिशा के तौर पर देखा जा रहा है.

December 17, 202516:16 IST

Punjab Local Body Election Results Live Updates: चन्नी का AAP सरकार पर गंभीर आरोप: चमकौर साहिब में मतगणना रोकने और धांधली का दावा

Punjab Nikay Chunav Result Live: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. चन्नी का दावा है कि चमकौर साहिब निर्वाचन क्षेत्र में मतगणना के चार राउंड के बाद कांग्रेस पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर रही थी. लेकिन हार के डर से ‘आप’ सरकार अब अनियमितताएं पैदा करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अधिकारियों पर दबाव बना रही है और जानबूझकर मतगणना की प्रक्रिया को रोक दिया गया है ताकि नतीजों के साथ छेड़छाड़ की जा सके.

December 17, 202516:04 IST

Punjab Local Body Election Results Live Updates: मलोट में अकाली दल का शक्ति प्रदर्शन: 'आप' को पछाड़ते हुए सीटों पर बनाई बढ़त

Punjab Nikay Chunav Result Live: पंजाब स्थानीय निकाय चुनावों के रुझानों में मलोट विधानसभा क्षेत्र के भीतर शिरोमणि अकाली दल (SAD) का दबदबा देखने को मिल रहा है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, अकाली दल ने मलोट की 12 सीटों पर मजबूत बढ़त बना ली है, जबकि सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) फिलहाल केवल दो सीटों पर ही आगे चल रही है. इसके अलावा, सीतो गुन्नो सीट से अकाली दल ने आधिकारिक जीत दर्ज कर ली है, जहां उनके उम्मीदवार ने ‘आप’ प्रत्याशी को 682 वोटों के अंतर से शिकस्त दी. मलोट के इन चुनावी नतीजों और रुझानों ने क्षेत्र में अकाली दल के पुनरुत्थान के संकेत दिए हैं.

December 17, 202515:39 IST

Punjab Local Body Election Results Live Updates: स्पीकर के घर में अकाली दल की सेंध: संधवान गांव में 'आप' को मिली करारी शिकस्त

Punjab Nikay Chunav Result Live: पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान के पैतृक गांव संधवान में आम आदमी पार्टी को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है. ब्लॉक समिति चुनाव के इस कड़े मुकाबले में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार ने ‘आप’ प्रत्याशी को 171 वोटों के अंतर से हराते हुए जीत दर्ज की है. वीआईपी गांव होने के कारण इस सीट पर पूरे पंजाब की नजरें थीं, जहां सत्ताधारी दल और अकाली दल के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. स्पीकर के अपने ही गांव में मिली यह हार क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

December 17, 202515:37 IST

सीएम मान के गढ़ में 'आप' का दबदबा: पैतृक गांव सतौज में लहराया जीत का परचम

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के पैतृक गांव सतौज में आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ी चुनावी जीत दर्ज की है. धर्मगढ़ ब्लॉक समिति सीट के लिए हुए चुनाव में ‘आप’ उम्मीदवार हरविंदरपाल ऋषि ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. मुख्यमंत्री का अपना गांव होने के कारण इस सीट पर सभी की निगाहें टिकी थीं, जहां पार्टी की साख दांव पर थी. इस जीत ने न केवल स्थानीय स्तर पर पार्टी की पकड़ को मजबूत किया है, बल्कि मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में उनके प्रति जनता के भरोसे पर भी मुहर लगा दी है.

December 17, 202514:43 IST

Punjab Local Body Election Results Live Updates: गिद्दड़बाहा हलका में आप और अकाली दल में कांटे का मुकाबला

Punjab Nikay Chunav Result Live: गिद्दड़बाहा हलके के ब्लॉक समिति चुनावों में हरीके कलां, भुट्टीवाला, आसा बुट्टर, दोदा, कोटली अबलू, छत्तेआणा और भुंदर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विजयी हुए हैं. वहीं, मल्लण, भलाईआणा, सुखना, पिउरी और महांभदर में शिरोमणि अकाली दल ने जीत दर्ज की है. कोटभाई और भारू से कांग्रेस के उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है.

December 17, 202514:08 IST

Punjab Local Body Election Results Live Updates: मुक्तसर ग्रामीण में अकाली, मलोट में AAP की जात

Punjab Nikay Chunav Result Live: ब्लॉक समिति मुक्तसर देहाती और गोनियाणा में शिरोमणि अकाली दल ने जीत दर्ज की है. मलोट विधानसभा क्षेत्र के तहत ब्लॉक समिति सम्मेवाली से आम आदमी पार्टी, जबकि लाखेवाली, मौर, भागसर, महांभदर, भंगचड़ी, रुपाणा, धिगाणा और लक्कड़वाला में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार विजयी रहे हैं. चक्क चिबड़ावाली और फूलेवाला से आम आदमी पार्टी को जीत मिली है, जबकि गंधड़ से कांग्रेस ने बाजी मारी है.

December 17, 202513:33 IST

Punjab Nikay Chunav Result Live: कांग्रेस और अकाली दल की बढ़त, आप को भी मिली कई अहम सीटें

Punjab Local Body Election Results Live Updates: पंजाब में ब्लॉक समिति और जिला स्तर के चुनावों के नतीजे लगातार सामने आ रहे हैं. श्री आनंदपुर साहिब के घरा जौन निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के डॉ. अमृत पाल सिंह ने जीत दर्ज की है. वहीं, ढेर जोन से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप कौर ने भी बड़ी जीत हासिल कर पार्टी की स्थिति मजबूत की है.

उधर, मुक्तसर साहिब विधानसभा क्षेत्र के पहले राउंड के बाद आए नतीजों में शिरोमणि अकाली दल को बढ़त मिलती दिख रही है. जिले में अब तक शिरोमणि अकाली दल के 14, आम आदमी पार्टी के 11 और कांग्रेस के 3 उम्मीदवार विजयी घोषित किए गए हैं.

December 17, 202512:34 IST

Punjab Nikay Chunav Result Live: मजीठा से शिअद ने खोला खाता, फिरोजपुर में कांग्रेस को बड़ी सफलता, फतेहगढ़ में AAP की धाक

अमृतसर जिले में शिरोमणि अकाली दल ने ब्लॉक समिति मजीठा से अपना खाता खोल लिया है. ब्लॉक समिति भोमा के जोन नंबर-3 से अकाली दल की उम्मीदवार सुखपाल कौर, पत्नी गुरिंदर सिंह, ने 23 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. इस जीत को अकाली दल के लिए मजीठा क्षेत्र में अहम माना जा रहा है.

फिरोजपुर जिले के जीरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को बड़ी सफलता मिली है. लोहके कलां से ब्लॉक समिति सदस्य पद पर कांग्रेस उम्मीदवार लवप्रीत कौर को विजेता घोषित किया गया. उन्हें कुल 655 वोटों से जीत मिली. जोन नंबर-5, लोहके कलां, पंचायत समिति जीरा में कुल 2,287 वोट पड़े, जिनमें से कांग्रेस प्रत्याशी लवप्रीत कौर को 1,351 वोट मिले. उन्होंने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार सुखप्रीत कौर को 655 वोटों से शिकस्त दी, जबकि 150 वोट खारिज कर दिए गए.

बठिंडा जिले में भी नतीजे सामने आ रहे हैं. ब्लॉक समिति बहमन दीवाना से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. वहीं ब्लॉक बठिंडा के महिमा सरजा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने ब्लॉक समिति चुनाव में सफलता हासिल की, जिससे यहां मुकाबला रोचक बना हुआ है.

फतेहगढ़ जिले के छजली ब्लॉक समिति चरण-1 के रुझानों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कनकवाल भंगुआन धरमगढ़, जखेपालवास, हंबालास, दासका और गिदरियानी जोन में आगे चल रहे हैं. वहीं फतेहगढ़ जोन से कांग्रेस प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं.

December 17, 202512:03 IST

Punjab Nikay Chunav Result Live: मूसा कलां से जीती AAP कैंडिडेट, मजीथा में कांग्रेस के अकेले उम्मीदवार की जीत

Punjab Local Body Election Results Live Updates: पंजाब में तरनतारन के ब्लॉक समिति जोन मूसा कलां से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार सुखदीप कौर को जीत मिली है. खुसदीप कौर ने शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार हरजीत कौर को 204 वोटों से हराया. उधर मजीथा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस का केवल एक ही उम्मीदवार चुनाव लड़ा था, और वह भी जीत गया.

December 17, 202511:35 IST

Punjab Local Body Election Results Live Updates: कांग्रेस के पक्ष में जगराओं का पहला परिणाम, 61 वोटों से जीतीं परमजीत कौर

Punjab Nikay Chunav Result Live: पंजाब के जगराओं में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों का पहला परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आया है. कांग्रेस पार्टी की परमजीत कौर ने जगराओं ब्लॉक समिति के जोन नंबर 24 अबूपुरा से 61 वोटों से जीत हासिल की. ​​ब्लॉक समिति चुनावों के पहले परिणाम में कांग्रेस की जीत का कांग्रेस ने जश्न मनाया.

December 17, 202510:55 IST

Punjab Nikay Chunav Result Live: गांव घराचो में ब्लॉक समिति से AAP के राजिंदर सिंह जीते

Punjab Local Body Election Results Live Updates: संगरूर के गांव घराचो में ब्लॉक समिति से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राजिंदर सिंह राजी ने जीत हासिल की. इस इलाकों को आम आदमी पार्टी की गढ़ कहा जाता है.

December 17, 202510:14 IST

Punjab Nikay Chunav Result Live: भुंबली ब्लॉक समिति में जीती आप उम्मीदवार

Punjab Local Body Election Results Live Updates: गुरदासपुर विधानसभा की भुंबली ब्लॉक समिति सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार हरजिंदर कौर जीत गईं. वहीं पांच अन्य ब्लॉक समिति सीटों और तीन जिला परिषद सीटों के लिए मतगणना जारी है.

December 17, 202509:45 IST

Punjab Local Body Election Results Live Updates: मोगा में AAP को झटका, 9 वोटों से जीता अकाली उम्मीदवार

Punjab Nikay Chunav Result Live Updates: पंजाब में ब्लॉक समिति चुनाव के नतीजों में शिरोमणि अकाली दल को मोगा जिले से अहम जीत मिली है. मोगा ब्लॉक समिति के जोन नंबर 2 में अकाली दल के उम्मीदवार गुरदर्शन सिंह ढिल्लों ने जीत दर्ज की. दौलतपुरा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे गुरदर्शन सिंह ढिल्लों ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अंग्रेज सिंह समरा को 9 वोटों के करीबी अंतर से पराजित किया.

इस जीत के साथ ही मोगा में अकाली दल के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. वहीं, आम आदमी पार्टी के लिए यह सीट हार का कारण बनी है. मतगणना के बाद समर्थकों ने गुरदर्शन सिंह ढिल्लों को बधाई दी और जीत का जश्न मनाया.

December 17, 202509:25 IST

Punjab Local Body Election Results Live Updates: पटियाला में काउंटिंग से पहले ही बवाल, पुलिस से भिड़े बीजेपी कार्यर्ता

Punjab Nikay Chunav Result Live Updates: पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों की मतगणना शुरू होने से पहले पटियाला में भारी हंगामा देखने को मिला. मतगणना केंद्र के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए पुलिस पर गुंडागर्दी और पक्षपातपूर्ण रवैये के आरोप लगाए. हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा.

भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मतगणना शुरू होने से पहले किसी भी राजनीतिक दल के पोलिंग एजेंटों को केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई. पार्टी का कहना है कि नियमों के मुताबिक हर प्रत्याशी के एजेंट की मौजूदगी में ही मतगणना होनी चाहिए, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन ने बिना एजेंटों के ही मतगणना की प्रक्रिया शुरू कर दी.

December 17, 202508:22 IST

Punjab Nikay Chunav Result Live: पंजाब निकाय चुनाव में वोटों की गिनती शुरू, 196 उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत

पंजाब में ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सुबह से ही काउंटिंग सेंटरों पर गहमागहमी देखी जा रही है और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

यहां अमृतसर से जिला परिषद के 3 उम्मीदवार और ब्लॉक समिति के 66 उम्मीदवारों सहित कुल 196 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जा चुके हैं. इन सीटों पर केवल एक-एक नामांकन होने के चलते मतदान की जरूरत नहीं पड़ी. मतगणना के नतीजों को लेकर राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों में उत्सुकता बनी हुई है.

December 17, 202507:53 IST

कांग्रेस विधायक का गुरदासपुर में फर्जी वोट डलवाने का आरोप

गुरदासपुर जिले के चनहिया गांव में कांग्रेस विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा ने एक पीठासीन अधिकारी पर फर्जी वोट डलवाने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि वहां तैनात महिला कर्मचारियों ने भी इस पर आपत्ति जताई, जिसके बाद संबंधित अधिकारी को हटा दिया गया. मामले की जानकारी उपायुक्त और चुनाव आयोग को दी गई, जिसके बाद जांच कराई गई.

December 17, 202507:28 IST

Punjab Nikay Chunav Result Live: कांग्रेस, आकाली का AAP पर सरेआम धांधली का आरोप

Punjab Local Body Election Results Live Updates: पंजाब के जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव में विपक्षी दलों कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेस और अकाली दल का कहना है कि चुनावों में सरेआम धांधली हुई और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया. विपक्ष ने राज्य चुनाव आयोग पर भी निष्पक्ष चुनाव कराने में विफल रहने का आरोप लगाया.

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने दावा किया कि मुक्तसर जिले के बबनिया गांव में एक मतदान केंद्र पर कथित तौर पर बूथ कैप्चरिंग की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक के इशारे पर मतदान एजेंटों को जबरन बाहर निकाल दिया गया. वड़िंग ने इस मामले में मुक्तसर के एसएसपी से बात की और राज्य चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई. शिरोमणि अकाली दल ने भी इसी गांव में बूथ कैप्चरिंग को लेकर आयोग को शिकायत सौंपी.

Read Full Article at Source