बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश में जारी हिंसा को लेकर मोहम्मद यूनिस सरकार पर कड़ा हमला बोला है. शेख हसीना ने कहा कि भारत से रिश्तों में तनाव मोहम्मद यूनिस सरकार की वजह से है, जो भारत विरोधी बयान देती है. अल्पसंख्यकों की सुरक्षा में असफल रही है और कट्टरपंथियों को विदेश नीति तय करने दे रही है. उन्होंने भारत को बांग्लादेश का सबसे भरोसेमंद मित्र बताया. अपने खिलाफ फैसले को उन्होंने राजनीतिक बदले की कार्रवाई कहा. उन्होने कहा उन्हें अपना बचाव करने का मौका नहीं मिला. आगामी चुनावों पर शेख हसीना बोली कि अवामी लीग के बिना चुनाव निष्पक्ष नहीं होंगे और करोड़ों मतदाता वंचित रह जाएंगे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

2 hours ago

