Last Updated:December 22, 2025, 11:18 IST
Air India Flight Emergency Landing: एयर इंडिया के एक विमान में उस वक्त खलबली मच गई, जब उसे वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया. जी हां, मुंबई के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI-887 (बोइंग 777-300ER) को तकनीकी खराबी के चलते वापस दिल्ली लौटना पड़ा. विमान को सुबह 7:47 बजे सुरक्षित तरीके से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. उस वक्त विमान में 335 यात्री सवार थे.
दिल्ली से मुंबई जा रही एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. (रॉयटर्स)Air India Flight Emergency Landing: एयर इंडिया का विमान हवा में था. उसके टेकऑफ हुए कुछ सेकेंड ही हुआ थे. अचानक बीच आसमान में कुछ ऐसा हुआ कि प्लेन में बैठे यात्रियों की जान हलक में अटक गई. आनन-फानन में पायलट ने सूझबूझ का परिचय दिया और तब जाकर एयर इंडिया विमान (एयर इंडिया की फ्लाइट AI-887 बोइंग 777-300ER) की इमरजेंसी लैंडिंग हो सकी. यह घटना दिल्ली एयरपोर्ट की सोमवार सुबह की है. इस घटना के बाद यात्रियों से लेकर एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. फिलहाल, सभी यात्री सुरक्षित हैं, मगर एक सबके जहन में अहमदाबाद प्लेन क्रैश की याद ताजा हो गई थी. अब सवाल है कि आखिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि यात्रियों की जान हलक में अटक गई थी?
सबसे पहले जानते हैं कि हुआ क्या. दरअसल, दिल्ली से मुंबई जा रही एयर इंडिया की उड़ान एआई887 में तकनीकी समस्या आने के बाद विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस उतारना पड़ा. विमान ने सोमवार की सुबह दिल्ली से टेक-ऑफ किया था, लेकिन कुछ ही देर बाद तकनीकी गड़बड़ी के संकेत मिलने पर फ्लाइट क्रू ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) के तहत एहतियातन वापस लौटने का फैसला लिया. विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया और सभी यात्री व क्रू सदस्य सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए.
कैसे विमान में अटकी यात्रियों की जान?
विमान को सुबह 7:47 बजे सुरक्षित तरीके से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. यह विमान में करीब 335 लोग सवार थे. एयर इंडिया की दिल्ली से मुंबई जा रही फ्लाइट AI887 को 22 दिसंबर को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद तकनीकी कारणों से वापस दिल्ली लौटना पड़ा. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरने के बाद विमान के इंजन नंबर नंबर 2 में ऑयल प्रेशर जीरो हो गया था. इसकी भनकर जैसे पायलट को लगी, आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला किया. इसके बाद पायलट ने तकनीकी खामी पर वापस दिल्ली एयरपोर्ट के अथॉरिटी को संपर्क किया. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना से हड़कंप मच गया. एयरपोर्ट पर कर्मचारियों ने विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी. हालांकि, राहत की बात यह रही कि कुछ ही देर हवा में रहने के बाद विमान ने एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की. विमान की वापस दिल्ली लौटने पर यात्रियों में भी हड़कंप मच गया.
एयर इंडिया ने घटना पर क्या कहा?
एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत चालक दल ने एहतियातन विमान को दिल्ली वापस लाने का निर्णय लिया. विमान ने दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग की, जिसके बाद सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित रूप से उतार लिया गया. एयर इंडिया ने इस अप्रत्याशित स्थिति के कारण यात्रियों को हुई असुविधा पर खेद व्यक्त किया है. विमान की लैंडिंग के बाद ग्राउंड स्टाफ ने दिल्ली में यात्रियों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई है. साथ ही, यात्रियों को मुंबई भेजने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई हैं. फिलहाल दिल्ली में विमान सुरक्षित लैंड कर गया है और यात्रियों और क्रू को विमान से उतार लिया गया है. सभी सुरक्षित हैं.
अभी क्या है यात्रियों का हाल?
एयरलाइन ने बताया कि विमान की आवश्यक तकनीकी जांच की जा रही है. वहीं, दिल्ली में मौजूद ग्राउंड टीम यात्रियों को तत्काल सहायता प्रदान कर रही है और उन्हें जल्द ही उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर दी गई है. यात्रियों को हुई इस असुविधा के लिए एयर इंडिया ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि स्थिति पूरी तरह अप्रत्याशित थी, लेकिन यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता है. विमान की वापस लैंडिंग के बाद तकनीकी जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इंजीनियरिंग टीम आवश्यक निरीक्षण में जुटी हुई है.
About the Author
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
First Published :
December 22, 2025, 11:13 IST

2 hours ago
