Last Updated:December 13, 2025, 02:43 IST
BSF Arrest Terrorist: परगवाल सेक्टर में बीएसएफ ने आठ साल से लापता अब्दुल खालिद को AK-56 राइफल के साथ गिरफ्तार किया. वह उजैन मार्गन का निवासी है और ओवर ग्राउंड वर्कर्स गतिविधियों से जुड़ा रहा है. सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की जांच कर रही हैं.
गिरफ्तार आतंकवादी के पास से एके-56 हथियार बरामद किया गया है.श्रीनगर. अंतर्राष्ट्रीय सीमा के परगवाल सेक्टर में सुरक्षा बलों ने हथियार समेत एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी को परगवाल पुलिस पोस्ट में बीएसएफ के ऑफिसर और जवान लेकर पहुंचे हैं. इसे पुलिस के हैंडओवर किया गया है. अब इससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है.
आतंकी की पहचान अब्दुल खालिद के रूप में हुई, जो स्वर्गीय नूर मोहम्मद का बेटा है और उजैन मार्गन का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि वह पिछले आठ साल से लापता था. उसे शुक्रवार को परगवाल में बीएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया. उसके पास से एक AK-56 राइफल मिली है. शुरुआती जानकारी से पता चला है कि वह पहले OGW से जुड़ी गतिविधियों में शामिल था. आगे की जांच जारी है.
कश्मीर में पकड़ा गया चीनी नागरिक ब्लैकलिस्ट
इस बीच, जम्मू-कश्मीर में बिना अनुमति घूमने पहुंचे एक चीनी नागरिक को सुरक्षा एजेंसियों ने हिरासत में लेने के बाद ब्लैकलिस्ट कर वापस भेज दिया है. पुलिस सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि चीनी नागरिक हु कॉन्गताई के पास जम्मू-कश्मीर यात्रा के लिए मान्य वीजा नहीं था, इसलिए उसे इमरजेंसी एग्जिट देकर लौटाया गया. वह तीन दिन पहले श्रीनगर के एक स्थानीय होमस्टे से पकड़ा गया था.
29 वर्षीय हु कॉन्गताई बॉस्टन यूनिवर्सिटी से फिजिक्स में ग्रेजुएट है. वह 19 नवंबर को टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था. उसके वीजा में केवल वाराणसी, आगरा, दिल्ली, जयपुर, सारनाथ, गया और कुशीनगर जैसे बौद्ध धार्मिक स्थलों की यात्रा की अनुमति थी. इसके बावजूद उसने अपनी शक्ल-सूरत का फायदा उठाकर 20 नवंबर को दिल्ली से लेह की फ्लाइट पकड़ ली. लेह एयरपोर्ट पर मौजूद एफआरआरओ काउंटर पर अनिवार्य रजिस्ट्रेशन भी उसने नहीं कराया.
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, हु कॉन्गताई श्रीनगर में कई महत्वपूर्ण और संवेदनशील इलाकों में भी गया. वह हरवन स्थित बौद्ध स्थल तक पहुंचा, जहां पिछले साल एक एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी मारा गया था. इसके अलावा, वह अवंतीपोरा के प्राचीन खंडहर भी गया, जो सेना के विक्टर फोर्स मुख्यालय के करीब हैं. उसकी यात्रा सूची में शंकराचार्य हिल, हजरतबल और डल झील के पास के मुगल गार्डन जैसे क्षेत्र भी शामिल थे.
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
Location :
Srinagar,Jammu and Kashmir
First Published :
December 12, 2025, 21:19 IST

12 hours ago
