93 सालों में पहली बार IMA में हुआ ऐसा, 23 साल की साई जाधव ने रचा इतिहास

2 hours ago

Last Updated:December 18, 2025, 22:49 IST

93 सालों में पहली बार IMA में हुआ ऐसा, 23 साल की साई जाधव ने रचा इतिहाससाई जाधव ने देहरादून में इंडियन मिलिट्री एकेडमी से पास आउट किया है.

मुंबई. सिर्फ 23 साल की उम्र में साई जाधव ने देहरादून में इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) से पास आउट किया है और उन्हें इंडियन टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट के तौर पर कमीशन मिला है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ‘एक्स’ पर यह जानकारी साझा की. उन्होंने कहा, “जाधव ने 93 सालों में IMA से पास आउट होने वाली पहली महिला ऑफिसर कैडेट बनकर इतिहास रच दिया है. 1932 में अपनी स्थापना के बाद से, IMA ने हजारों अधिकारियों को ट्रेनिंग दी है, लेकिन पहली बार किसी महिला को अपने कंधों पर वे स्टार पहनने का सम्मान मिला है. यह बहुत गर्व की बात है कि यह सम्मान एक मराठी मुलगी को मिला है!”

महाराष्ट्र के सीएम ने आगे कहा, “यह सिर्फ़ एक व्यक्तिगत सफलता की कहानी नहीं है, बल्कि एक प्रेरणादायक मील का पत्थर है जो देश भर की अनगिनत युवा लड़कियों के सपनों को दिशा देता है. बेलगाम में पढ़ी-लिखी और पली-बढ़ी और मूल रूप से कोल्हापुर की रहने वाली साई, जाधव परिवार की चौथी पीढ़ी हैं जो देश सेवा की विरासत को आगे बढ़ा रही हैं.”

सीएम फडणवीस ने आगे कहा, “जाधव के परदादा ने ब्रिटिश सेना में, उनके दादा ने भारतीय सेना में सेवा की, और उनके पिता, मेजर संदीप जाधव, अभी भारतीय सेना में सेवारत हैं. सशस्त्र बलों में शामिल होकर, साई ने अब भारत के सैन्य इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा है.”

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

December 18, 2025, 22:48 IST

homemaharashtra

93 सालों में पहली बार IMA में हुआ ऐसा, 23 साल की साई जाधव ने रचा इतिहास

Read Full Article at Source