Last Updated:December 18, 2025, 22:44 IST
Thar On Railway Track Viral Video: नागालैंड के दीमापुर रेलवे स्टेशन पर आधी रात एक महिंद्रा थार को रेलवे ट्रैक पर दौड़ाने का वीडियो वायरल हो रहा है. इसे लेकर अब 65 साल के ड्राइवर को हिरासत में लेकर रेलवे एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस नशे समेत सभी एंगल से जांच कर रही है.
दीमापुर रेलवे स्टेशन पर SUV थार के ट्रैक पर चढ़ने का मामला. (फोटो X)Thar On Railway Track Viral Video: नागालैंड के दीमापुर रेलवे स्टेशन से सामने आई एक हैरान कर देने वाली घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. आधी रात के वक्त एक महिंद्रा थार को सीधे रेलवे ट्रैक पर दौड़ा दिया गया. इससे स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया. घटना का वीडियो वायरल होते ही लोगों ने सुरक्षा, लापरवाही और SUV कल्चर पर तीखी टिप्पणियां शुरू कर दीं. एक ने तो यह तक कह दिया कि थार खरीदने से पहले खरीदने वालों का साइकोलॉजिकल टेस्ट होना चाहिए.
इस मामले में पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए वाहन को ट्रैक से हटवाया और ड्राइवर के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत केस दर्ज किया. गनीमत रही कि इस पूरी घटना में न तो कोई यात्री घायल हुआ और न ही रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचा. लेकिन खतरा बेहद गंभीर था.
🤦🏼♂️ Mahindra must make potential THAR owners take a mandatory psychological evaluation test. https://t.co/tERbeYVJlM
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक यह घटना 16 दिसंबर की रात करीब 11:35 बजे की है. महिंद्रा थार (रजिस्ट्रेशन नंबर NL-01/CA-8181) स्टेशन की तरफ से अवैध रूप से रेलवे ट्रैक एरिया में घुसी और प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ती चली गई. कुछ ही दूरी पर SUV की रफ्तार कम हुई और वह लाइन नंबर-1 पर, पुराने फ्लाईओवर के पास फंस गई.
कहां और कैसे रोकी गई गाड़ी
दीमापुर पुलिस ने बताया कि स्टेशन परिसर में गाड़ी के ट्रैक पर होने की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों के साथ मिलकर कार्रवाई की गई. वाहन को सुरक्षित तरीके से ट्रैक से हटाया गया. इस दौरान ट्रेनों की आवाजाही को लेकर भी सतर्कता बरती गई ताकि कोई बड़ा हादसा न हो.
कौन है ड्राइवर
पुलिस ने ड्राइवर की पहचान 65 वर्षीय थेफुनेइतुओ के रूप में की है. वह है दीमापुर जिले के सिग्नल अंगामी इलाके का रहने वाला है. आरोपी को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसने ऐसा खतरनाक कदम क्यों उठाया.
वायरल वीडियो ने क्यों बढ़ाया विवाद
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इसमें SUV को रेलवे ट्रैक पर चलते और फिर फंसते देखा जा सकता है. वीडियो पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दीं. कई यूजर्स ने लिखा कि ‘थार खरीदने वालों का साइकोलॉजिकल टेस्ट होना चाहिए.’ जबकि कुछ ने इसे कानून व्यवस्था और ड्राइविंग सेंस पर सवाल बताया.
पुलिस किन एंगल्स से कर रही जांच
पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान यह भी देखा जा रहा है कि ड्राइवर नशे की हालत में था या नहीं. अधिकारियों ने साफ किया कि सभी पहलुओं की जांच की जाएगी और अगर कोई अतिरिक्त अपराध बनता है तो उसमें भी कार्रवाई होगी.
किस कानून के तहत दर्ज हुआ केस
इस मामले में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) थाने में केस नंबर 346/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है. रेलवे एक्ट की धारा 147: रेलवे संपत्ति पर अवैध प्रवेश, जिसमें 6 महीने तक की जेल या जुर्माना या दोनों का प्रावधान है. धारा 153: रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालने से जुड़ी धारा, जिसमें 5 साल तक की सजा हो सकती है.क्यों गंभीर है यह मामला?
रेलवे स्टेशन और ट्रैक हाई-सिक्योरिटी जोन माने जाते हैं. यहां किसी भी तरह की लापरवाही सैकड़ों लोगों की जान खतरे में डाल सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर उस वक्त ट्रेन पास आ जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था. साथ ही आए दिन थार चलाने वाले लोगों का वीडियो वायरल होते रहता है.
सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल
लोग यह सवाल भी उठा रहे हैं कि स्टेशन परिसर में वाहन आखिर ट्रैक तक कैसे पहुंच गया. क्या वहां पर्याप्त बैरिकेडिंग थी, या सुरक्षा में चूक हुई? रेलवे और स्थानीय प्रशासन से इस पर जवाब की मांग की जा रही है.
आगे क्या होगा
पुलिस के मुताबिक जांच पूरी होने के बाद चार्जशीट दाखिल की जाएगी. ड्राइवर की मानसिक स्थिति, नशे की संभावना और सुरक्षा में हुई चूक इन सभी पहलुओं पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है. यह मामला अब RPF के अधिकार क्षेत्र में आगे बढ़ेगा.
About the Author
सुमित कुमार News18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. वे पिछले 3 साल से यहां सेंट्रल डेस्क टीम से जुड़े हुए हैं. उनके पास जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री है. News18 हिंदी में काम करने से पहले, उन्ह...और पढ़ें
First Published :
December 18, 2025, 22:42 IST

2 hours ago
