Last Updated:December 12, 2025, 05:26 IST
Large Cap Fund : क्या आपको पता है कि बाजार में सबसे ज्यादा सुरक्षित माने जाने वाले लार्ज कैप फंड में से किसने दमदार प्रदर्शन किया है. इस मामले में निप्पॉन इंडिया ने तो 5 साल में झंडे गाड़ दिए और 22 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
निप्पॉन लॉर्ज कैप फंड का एएमयू 50 हजार करोड़ पहुंच गया है. नई दिल्ली. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को हमेशा ऐसे विकल्पों की जरूरत होती है, जो धमाकेदार रिटर्न दे सकें. लॉर्ज कैप फंड तो वैसे ही निवेशकों के भरोसेमंद होते हैं, लेकिन निप्पॉन के लॉर्ज कैप फंड ने तो पिछले 5 साल में कमाल ही कर दिया है. इस फंड ने 3 साल में 18 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है तो 5 साल में 22 फीसदी से भी ज्यादा का मुनाफा दिया है. यही वजह है कि निवेशक लगातार इस पर दांव लगा रहे और आज यह फंड एलीट समूह में शामिल हो चुका है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड ने 50,000 करोड़ रुपये के एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) क्लब में प्रवेश कर लिया है. अब यह फंड आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल और एसबीआई के उन लार्ज कैप फंडों की सूची में शामिल हो गया है, जिनके एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 50,000 करोड़ रुपये से अधिक हैं. यह उपलब्धि इक्विटी म्यूचुअल फंडों में कम निवेश के बावजूद हासिल हुई है, जिसका मुख्य कारण हालिया बाजार तेजी के बाद मुनाफावसूली और त्योहारी सीजन के दौरान तरलता की बढ़ती जरूरतों का प्रभाव है.
क्यों सुरक्षित होते हैं लार्ज कैप फंड
लार्ज कैप म्यूचुअल फंड नए और जोखिम से बचने वाले निवेशकों के लिए एक सुरक्षित निवेश विकल्प माने जाते हैं. इसका कारण इन फंडों का निवेश पोर्टफोलियो है. लार्ज कैप फंड मजबूत व्यावसायिक मॉडल वाले होते हैं और आमतौर पर अपने संबंधित क्षेत्रों में अग्रणी ब्लू चिप कंपनियों में निवेश करते हैं. लिहाजा मिड और स्मॉल कैप म्यूचुअल फंडों की तुलना में ये फंड आर्थिक मंदी और बाजार के उतार-चढ़ाव के प्रति स्वाभाविक रूप से अधिक स्थिर और लचीले होते हैं.
रिटर्न देने में भी सबसे आगे
आंकड़े बताते हैं कि पिछले कुछ वर्षों में लार्ज कैप म्यूचुअल फंड्स ने शानदार प्रदर्शन किया है. निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड इस श्रेणी में शीर्ष पर रहा, जिसने पिछले 3 साल में 18.46% और 5 साल में 22.43% का रिटर्न दिया. इसी अवधि में, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्ज कैप फंड ने तीन साल में 17.46% और 5 साल में 19.98% का रिटर्न दिया, जबकि इन्वेस्को इंडिया लार्ज कैप ने तीन साल की अवधि में 16.68% और 5 साल की अवधि में 17.67% का रिटर्न दिया है.
सफलता का राज क्या है
निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड की सफलता का मुख्य कारण है कि यह इंडेक्सिंग के बजाय निवेश के सिद्धांत का पालन करता है, जहां फंड मैनेजर बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करता है, जिससे उचित मूल्य पर वृद्धि सुनिश्चित होती है. फंड का आधार निप्पॉन का प्रसिद्ध शोध भंडार है और निवेश मिश्रण यहीं से प्राप्त होता है. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि लार्ज कैप म्यूचुअल फंड, म्यूचुअल फंड निवेश की रीढ़ हैं क्योंकि वे लंबी अवधि में अपेक्षाकृत स्थिर और निरंतर रिटर्न और संभावित नियमित लाभांश प्रदान करते हैं.
About the Author
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 12, 2025, 05:26 IST

1 day ago
