Last Updated:December 16, 2025, 12:43 IST
Today Live Updates: जम्मू-कश्मीर के शोपियां, पहलगाम और कुलगाम में आतंकवाद के खिलाफ मंगलवार सुबह कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. उधर चुनाव आयोग के SIR अभियान के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में होन...और पढ़ें

भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन इन दिनों राजधानी दिल्ली के बिहार सदन में ठहरे हुए हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सोमवार सुबह से ही उनसे मिलने के लिए कई कार्यकर्ता और नेता बिहार सदन पहुंचे. वहीं नितिन नबीन ने आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और फिर गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की.
उधर नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार को बड़ी राहत मिली है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने गांधी परिवार के खिलाफ ईडी की तरफ से दायर अभियोजन शिकायत पर संज्ञान लेने से इनकार किया. कोर्ट ने कहा कि जांच एजेंसी सीबीआई ने अब तक कोई प्रीडिकेट अपराध दर्ज नहीं किया है, इसके बावजूद ईडी ने जांच आगे बढ़ाई. कोर्ट ने कहा कि एफआईआर के अभाव में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच और उसके आधार पर दायर अभियोजन शिकायत कायम नहीं रह सकती.
दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) विंग ने आतंकवाद से जुड़े मामलों में मंगलवार सुबह दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में कई ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन एंटी-टेरर’ का हिस्सा बताई जा रही है, जिसमें संदिग्ध आतंकी सहयोगियों, हथियार तस्करों और ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGWs) के ठिकानों पर रेड मारी गई. शोपियां के अलावा, यह छापेमारी पहलगाम और कुलगाम क्षेत्रों में भी हुई, जहां सुरक्षाबलों ने घरों, दुकानों और गोदामों की तलाशी ली.
वहीं चुनाव आयोग की तरफ से चलाए जा रहे वोटर लिस्ट के विशेष पुनरीक्षण अभियान (SIR) को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में एक अहम सुनवाई होने जा रही है. देश के अलग-अलग राज्यों में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के खिलाफ दायर याचिकाओं पर शीर्ष अदालत सुनवाई करेगी, जिस पर राजनीतिक दलों, चुनाव आयोग और आम मतदाताओं की नजरें टिकी हुई हैं.
December 16, 202512:23 IST
'यह मुसलमानों का अपमान' नीतीश कुमार की हरकत पर महबूबा मुफ्ती का हमला
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक तीखी प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए अपने पोस्ट में महबूबा मुफ्ती ने नीतीश कुमार के व्यवहार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने लिखा कि वह नीतीश कुमार को व्यक्तिगत रूप से जानती रही हैं और उनका सम्मान भी करती हैं, लेकिन हालिया घटना ने उन्हें झकझोर कर रख दिया. उन्होंने कहा कि एक युवा मुस्लिम महिला का हिजाब सार्वजनिक रूप से हटाया जाना बेहद चौंकाने वाला और शर्मनाक है. महबूबा ने सवाल उठाया कि क्या इस व्यवहार को उम्र का असर माना जाए या फिर मुसलमानों को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने के बढ़ते चलन का हिस्सा. उन्होंने इस बात पर भी गहरी चिंता जताई कि मौके पर मौजूद लोग इस पूरी घटना को मूकदर्शक बनकर देखते रहे और कुछ लोगों के लिए यह किसी तरह का तमाशा बन गया. महबूबा मुफ्ती के मुताबिक, यह पहलू और भी ज़्यादा परेशान करने वाला है, क्योंकि इससे समाज में संवेदनहीनता और असहिष्णुता की झलक मिलती है.
December 16, 202511:22 IST
बीजेपी के नए कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने गडकरी से की मुलाकात
भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी से उनके दिल्ली आवास पर भेंट की. राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने पर नितिन गडकरी ने उनका अभिनंदन किया और सफल कार्यकाल के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी.
December 16, 202510:51 IST
नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार को बड़ी राहत, ईडी की शिकायत पर संज्ञान से इनकार
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने गांधी परिवार के खिलाफ ईडी की तरफ से दायर अभियोजन शिकायत पर संज्ञान लेने से इनकार किया. कोर्ट ने कहा कि जांच एजेंसी सीबीआई ने अब तक कोई प्रीडिकेट अपराध दर्ज नहीं किया है, इसके बावजूद ईडी ने जांच आगे बढ़ाई. कोर्ट ने कहा कि एफआईआर के अभाव में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच और उसके आधार पर दायर अभियोजन शिकायत (प्रोसिक्यूशन कम्प्लेंट) कायम नहीं रह सकती.
December 16, 202510:05 IST
श्रीनगर के नाटीपोरा कब्रिस्तान से हथियार और गोला-बारूद बरामद, जांच शुरू
श्रीनगर के नाटीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक कब्रिस्तान से हथियार और संदिग्ध सामग्री बरामद की है. खुफिया जानकारी के आधार पर की गई तलाशी के दौरान एक चीनी हैंड ग्रेनेड, करीब 100 ग्राम गन पाउडर, AK-47 की 10 जिंदा गोलियां और 20 आपत्तिजनक पोस्टर मिले हैं.
December 16, 202509:45 IST
जम्मू-कश्मीर में आतंक पर वार, पहलगाम से लेकर पुलवामा तक ताबड़तोड़ रेड
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के नेटवर्क को तोड़ने के लिए काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) ने एक साथ कई जिलों में बड़ा एक्शन लिया. इंटेलिजेंस विंग ने आतंकी मामलों से जुड़े इनपुट के आधार पर शोपियां, पुलवामा, बडगाम, कुलगाम, श्रीनगर, बारामूला, अनंतनाग और कुपवाड़ा जिलों में कई ठिकानों पर छापेमारी की. इसके अलावा पहलगाम और कुलगाम क्षेत्रों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई आतंक से जुड़े मामलों की जांच और ओवरग्राउंड वर्कर्स व स्लीपर सेल नेटवर्क पर शिकंजा कसने के लिए की गई है. छापेमारी के दौरान कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और आपत्तिजनक सामग्री की जांच की जा रही है. पुलिस ने साफ किया है कि आतंक के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 16, 2025, 09:40 IST

5 hours ago
